Off Beat
oi-Adarsh Kumar
बॉलीवुड
के
किंग
खान
Shahrukh
Khan
को
हाल
ही
अपनी
फिल्म
‘जवान’
के
लिए
National
Film
Award
2025
से
सम्मानित
किया
गया
है।
एक्टिंग
की
दुनिया
में
उनका
जलवा
तो
सबने
देखा
है,
लेकिन
रियल
लाइफ
में
भी
शाहरुख
अपने
लक्ज़री
कार
कलेक्शन
के
लिए
अक्सर
चर्चा
में
रहते
हैं।
आइए
आपको
उनकी
5
सबसे
खास
और
महंगी
कारों
के
बारे
में
बताते
हैं।
1.
Rolls
Royce
Cullinan
Black
Badge
रॉल्स-रॉयस
कलिनन
ब्लैक
बैज
शाहरुख
के
कलेक्शन
की
सबसे
महंगी
कारों
में
से
एक
है,
जिसकी
कीमत
लगभग
10
करोड़
रुपये
है।
इसमें
6.75
लीटर
का
V12
इंजन
है,
जो
563
हॉर्सपावर
देता
है।
यह
एक
लग्जरी
SUV
है,
जो
ऑफ-रोड
और
सिटी
ड्राइविंग
दोनों
के
लिए
परफेक्ट
है।
इसमें
कस्टम
इंटीरियर,
स्टारलाइट
रूफ
और
हाई-टेक
सेफ्टी
फीचर्स
हैं।
शाहरुख
इसे
अक्सर
फैमिली
ट्रिप्स
के
लिए
इस्तेमाल
करते
हैं।
तस्वीर
2.
Bugatti
Veyron
Bugatti
Veyron
की
कीमत
लगभग
12
करोड़
रुपये
है।
इसमें
8.0L
Quad-Turbo
W16
इंजन
है,
जो
1001
हॉर्सपावर
जेनरेट
करता
है।
यह
दुनिया
की
सबसे
तेज
कारों
में
से
एक,
जिसकी
टॉप
स्पीड
420
किमी/घंटा
है।
यह
सुपरकार
स्पीड
लवर्स
के
लिए
बनी
है,
साथ
ही
इसमें
एडवांस्ड
एयरोडायनामिक्स
और
कार्बन
फाइबर
बॉडी
है।
यह
शाहरुख
के
कलेक्शन
की
सबसे
स्पोर्टी
कार
है।
तस्वीर
3.
Bentley
Continental
GT
बेंटले
कॉन्टिनेंटल
GT
की
कीमत
लगभग
3.3
करोड़
रुपये
है।
इसमें
4.0-लीटर
V8
ट्विन-टर्बो
इंजन
है,
जो
542
हॉर्सपावर
जेनरेट
करता
है।
यह
ग्रैंड
टूरर
कार
लंबी
ड्राइव्स
के
लिए
बनी
है,
जिसमें
लेदर
सीट्स,
हाई-एंड
ऑडियो
सिस्टम
और
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
है।
यह
कम्फर्ट
और
परफॉर्मेंस
का
बेहतरीन
बैलेंस
है,
जिसे
शाहरुख
डेली
यूज
के
लिए
पसंद
करते
हैं।
तस्वीर
4.
BMW
i8
यह
एक
Hybrid
Sports
Car
है,
जिसकी
कीमत
लगभग
2.62
करोड़
रुपये
है।
इसमें
1.5
लीटर
का
टर्बोचार्ज्ड
पेट्रोल
इंजन
प्लस
इलेक्ट्रिक
मोटर
(हाइब्रिड),
जो
369
हॉर्सपावर
जेनरेट
करता
है।
यह
इको-फ्रेंडली
स्पोर्ट्स
कार
है,
जो
इलेक्ट्रिक
मोड
में
चल
सकती
है।
फ्यूचरिस्टिक
डिजाइन,
बटरफ्लाई
डोर्स
और
हाई
माइलेज
की
वजह
से
स्पेशल
है।
तस्वीर
5.
Mercedes-Benz
S-Class
(Maybach
S580)
मर्सिडीज-बेंज
S-क्लास
एक
लग्जरी
सेडान
है,
जिसकी
कीमत
लगभग
1.77
करोड़
रुपये
है।
इसमें
3.0
लीटर
का
इनलाइन-6
इंजन
है,
जो
362
hp
जेनरेट
करता
है।
इसमें
मसाज
सीट्स,
एडवांस्ड
ड्राइवर
असिस्टेंस
और
प्रीमियम
इंटीरियर
है।
यह
कम्फर्ट
के
लिए
बेस्ट
है,
और
शाहरुख
इसे
मीटिंग्स
या
ट्रैवल
के
लिए
यूज
करते
हैं।
नोट:
हमने
ये
जानकारी
मीडिया
रिपोर्ट्स
और
सोशल
मीडिया
पोस्ट्स
के
आधार
पर
जुटाई
है।
ये
सभी
कारें
शाहरुख
या
उनके
परिवार
की
है
या
नहीं,
इसकी
सटीक
जानकारी
हमारे
पास
नहीं
है।
English summary
Shah rukh khan car collection price features specifications images
Story first published: Thursday, September 25, 2025, 17:00 [IST]