Tata Harrier और Safari पर ₹75,000 तक Diwali Discount, देखें नई कीमत

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

Tata
Motors
इंडियन
कार
मार्केट
में
बेहतरी
के
साथ
आगे
बढ़
रही
है।
हाल
ही
में
हुए
GST
Reforms
के
बाद
कंपनी
की
सेल
में
बढ़ोतरी
हुई
है।
इस
सिलसिले
को
बरकरार
रखते
हुए
टाटा
मोटर्स
ने
अपनी
दो
फ्लैगशिप
एसयूवी-
Harrier
और
Safari
पर
बंपर
Diwali
Discount
Offer
किया
है।
अगर
आप
इस
त्योहारी
सीजन
बेहतर
Diesel
SUV
खरीदना
चाहते
हैं,
तो
जान
लीजिए
इन
गाड़ियों
पर
कितनी
छूट
मिलेगी..

Tata
Harrier/Safari
पर
धमाकेदार
छूट

इस
त्योहारी
सीजन
नई
टाटा
सफारी
और
टाटा
हैरियर
खरीदने
पर
बेहतरीन
डिस्काउंट
का
लाभ
उठाया
जा
सकता
है।
कंपनी
ने
दोनों
SUV
की
खरीद
पर
50,000
रुपये
का
कंज्यूमर
डिस्काउंट
और
25,000
रुपये
का
एक्सचेंज/स्क्रैपेज
बोनस
ऑफर
किया
है।
इस
तरह
दोनों
में
से
किसी
भी
गाड़ी
की
खरीद
पर
अधिकतम
75
हजार
रुपये
की
छूट
का
लाभ
उठाया
जा
सकता
है।

Tata Harrier Safari Diwali Offer

Tata
Harrier/Safari
की
कीमत

प्राइस
डिटेल
पर
नजर
डालें,
तो
GST
Cut
के
बाद
Tata
Harrier
को
ग्राहक
मात्र
₹13,99,990
में
खरीद
सकते
हैं।
वहीं,
Tata
Safari
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
₹14,66,290
रह
गई
है।
कंपनी
इन्हें
जल्द
ही
पेट्रोल
इंजन
के
साथ
पेश
कर
सकती
है।

इंजन
और
माइलेज
डिटेल

हैरियर
और
सफारी
दोनों
ही
डीजल
इंजन
पर
बेस्ड
हैं।
ये
दोनों
2025
मॉडल
में
भी
वही
Kryotec
2.0L
टर्बो
डीजल
इंजन
के
साथ
आती
हैं,
जिसे
मैनुअल
और
ऑटोमैटिक
गियरबॉक्स
के
साथ
जोड़ा
गया
है।
आइए,
इसकी
पावर
और
फ्यूल
एफिशियंसी
डिटेल
पर
नजर
डालते
हैं..


पैरामीटर

टाटा
हैरियर

टाटा
सफारी
इंजन
टाइप
2.0L
Kryotec
टर्बोचार्ज्ड
डीजल
2.0L
Kryotec
टर्बोचार्ज्ड
डीज़ल
इंजन
कैपेसिटी
1956
cc
1956
cc
पावर 170
PS
@
3750
rpm
170
PS
@
3750
rpm
टॉर्क 350
Nm
@
1750-2500
rpm
350
Nm
@
1750-2500
rpm
ट्रांसमिशन 6-स्पीड
मैनुअल
/
6-स्पीड
ऑटोमैटिक
6-स्पीड
मैनुअल
/
6-स्पीड
ऑटोमैटिक
ड्राइव
टाइप
RWD
(रियर-व्हील
ड्राइव)
RWD
(रियर-व्हील
ड्राइव)

दोनों
ही
SUV
एक
जैसे
इंजन
के
साथ
आती
हैं,
लेकिन
इनमें
अलग-अलग
सीटिंग
लेआउट
है।
Tata
Harrier
एक
5-सीटर
SUV
है।
वहीं,
Tata
Safari
को
एक
7-सीटर
SUV
के
रूप
में
खरीदा
जा
सकता
है।
फ्यूल
एफिशियंसी
की
बात
करें,
तो
टाटा
हैरियर
16.8
KMPL
और
टाटा
सफारी
14.1
KMPL
का
क्लेम्ड
माइलेज
देने
में
सक्षम
है।

फीचर्स
और
सेफ्टी

दोनों
SUVs
में
12.3-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट,
10.25-इंच
डिजिटल
ड्राइवर
डिस्प्ले,
वायरलेस
Android
Auto/Apple
CarPlay,
JBL
साउंड
सिस्टम,
पैनोरमिक
सनरूफ,
वेंटिलेटेड
सीट्स
और
डुअल-जोन
क्लाइमेट
कंट्रोल
जैसे
फीचर्स
हैं।
सफारी
में
अतिरिक्त
रियर
AC
वेंट्स
और
बॉस
मोड
जैसे
फीचर्स
भी
हैं।

सेफ्टी
के
मामले
में
दोनों
गाड़ियां
5-स्टार
Global
NCAP
और
Bharat
NCAP
रेटेड
हैं।
इनमें
7
एयरबैग्स,
Level
2
ADAS
(एडाप्टिव
क्रूज
कंट्रोल,
लेन
कीप
असिस्ट,
ऑटोनॉमस
इमरजेंसी
ब्रेकिंग,
ब्लाइंड
स्पॉट
डिटेक्शन),
360-डिग्री
कैमरा,
TPMS,
ESC,
हिल
होल्ड/डिसेंट
कंट्रोल
और
ड्राइवर
ड्रोउजनेस
अलर्ट
जैसे
फीचर्स
हैं।

English summary

Tata harrier safari diwali offer 2025 discount price features safety engine and mileage

Story first published: Wednesday, October 8, 2025, 16:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment