Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Tata
Motors
ने
GST
Cut
के
बाद
ग्राहकों
को
डबल
ऑफर
देना
का
मन
बना
लिया
है।
इस
दीवाली
कंपनी
की
ओर
से
पॉपुलर
गाड़ियों
पर
अतिरिक्त
छूट
देने
का
फैसला
किया
गया
है।
लिस्ट
में
Tata
Nexon
का
भी
नाम
शामिल
है।
आइए,
जानते
हैं
कि
इस
Popular
SUV
की
खरीद
पर
कितना
Discount
दिया
जा
रहा
है।
Tata
Nexon
पर
बंपर
छूट
इस
दीवाली
Tata
Nexon
की
खरीद
पर
कंपनी
बेहतर
डिस्काउंट
ऑफर
कर
रही
है।
डीजल
और
पेट्रोल
दोनों
इंजन
ऑप्शन
के
साथ
इसके
अलग-अलग
वेरिएंट
के
हिसाब
से
ग्राहक
अधिकतम
45,000
रुपये
तक
का
लाभ
उठा
सकते
हैं।
इसमें
35
हजार
रुपये
का
कंज्यूमर
डिस्काउंट
और
10
हजार
का
एक्सचेंज/स्क्रैपेज
बोनस
शामिल
है।
कीमत
और
वेरिएंट
ऑप्शन
Tata
Nexon
को
इंडियन
मार्केट
के
अंदर
मात्र
₹7,31,890
में
खरीदा
जा
सकता
है।
GST
Cut
के
बाद
इसके
टॉप
स्पेक
वेरिएंट
की
कीमत
मात्र
₹14,05,290
रह
गई
है।
इसे
कुल
55
वेरिएंट
और
डीजल
पेट्रोल
के
साथ
CNG
फ्यूल
ऑप्शन
में
खरीदा
जा
सकता
है।
इंटीरियर
डिटेल
टाटा
नेक्सॉन
का
इंटीरियर
मॉडर्न
और
प्रीमियम
है,
जो
इसे
फैमिली
कार
के
रूप
में
परफेक्ट
बनाता
है।
केबिन
में
डुअल-टोन
कलर
स्कीम
(ब्लैक
और
बेज)
का
इस्तेमाल
किया
गया
है,
जो
स्पेशियस
फील
देता
है।
इसमें
हाइट-एडजस्टेबल
और
वेंटिलेटे
फ्रंट
सीट्स,
पर्याप्त
लेग
रूम
और
हेडरूम
के
साथ
रियर
एसी
वेंट्स
मिलते
हैं।
इंफोटेनमेंट
के
लिए
10.25-इंच
टचस्क्रीन,
10.25-इंच
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
जियो-फेंसिंग,
वर्चुअल
असिस्टेंट
(हाया)
और
क्रूज
कंट्रोल
जैसे
फीचर्स
हैं।
टॉप
वेरिएंट्स
में
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
सनरूफ,
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल
और
वायरलेस
चार्जर
भी
मिलता
है।
सेफ्टी
फीचर्स
सेफ्टी
फीचर्स
में
6
एयरबैग्स,
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
प्रोग्राम
(ESP),
हिल
होल्ड
असिस्ट
और
360-डिग्री
कैमरा
स्टैंडर्ड
हैं।
ग्लोबल
NCAP
से
मिली
5-स्टार
रेटिंग
के
साथ
ये
भारत
की
सबसे
सुरक्षित
कारों
में
शुमार
है।
इंजन
और
परफॉर्मेंस
नेक्सॉन
में
तीन
इंजन
ऑप्शन-
1.2-लीटर
टर्बो-पेट्रोल
(1199
सीसी),
1.5-लीटर
टर्बो-डीजल
(1497
सीसी)
और
सीएनजी
वेरिएंट
(1199
सीसी)
है।
पेट्रोल
इंजन
118
बीएचपी
पावर
और
170
एनएम
टॉर्क
जेनरेट
करता
है,
जबकि
डीजल
113
बीएचपी
और
260
एनएम
देता
है।
सीएनजी
वेरिएंट
भी
पेट्रोल
जैसा
ही
परफॉर्मेंस
देता
है।
ट्रांसमिशन
में
6-स्पीड
मैनुअल,
6-स्पीड
एएमटी
(पेट्रोल/सीएनजी)
और
7-स्पीड
डीसीटी
(डीजल)
ऑप्शन
हैं।
इंजन
रिफाइनमेंट
अच्छा
है,
खासकर
डीजल
में
लो-एंड
टॉर्क
से
सिटी
ड्राइविंग
आसान
हो
जाती
है।
ग्राउंड
क्लियरेंस
208
एमएम
है,
जो
बैड
रोड्स
पर
फायदा
देता
है।
क्लेम्ड
माइलेज
भी
24.08
किमी/लीटर
के
करीब
है।
English summary
Tata nexon diwali discount offer 2025 price interior features safety engine and mileage details
Story first published: Tuesday, October 7, 2025, 13:15 [IST]