GST Cut के बाद Tata Nexon की Variant Wise Price List, जानें Features, Mileage & Safety Details

Four Wheelers

oi-Adarsh Kumar


GST

कटौती
के
बाद

Tata
Nexon

की
कीमतों
में
भारी
गिरावट
आई
है,
जिससे
अब
यह
SUV
पहले
से
1.55
लाख
रुपये
तक
सस्ती
मिल
रही
है।
पेट्रोल,
डीजल
और
CNG
सभी
वेरिएंट्स
पर
नई
GST
दर
18%
है,
जिससे
कार
की
एक्स-शोरूम
कीमत
कम
हो
गई
है।
इसके
अलावा,
Tata
Motors
फेस्टिव
सीजन
में
45,000
रुपये
तक
का
अतिरिक्त
डिस्काउंट
भी
ऑफर
कर
रही
है।
आइए
देखते
हैं
कि
अब
Nexon
कितने
की
मिलेगी?

Tata Nexon

GST
Cut
के
बाद
टाटा
नेक्सॉन
की
कीमत

जीएसटी
कटौती
के
बाद
नेक्सॉन
की
शुरूआती
कीमत
लगभग
7.32
लाख
रुपये
(एक्स
शोरूम,
दिल्ली)
है,
जो
पहले
8
लाख
रुपये
थी।
वेरिएंट
वाइज
कीमतें
आप
नीचे
टेबल
में
देख
सकते
हैं।


वेरिएंट

फ्यूल
टाइप

ट्रांसमिशन

नई
एक्स-शोरूम
कीमत
(₹)
Smart पेट्रोल मैन्युअल 7,31,890
Smart
Plus
पेट्रोल मैन्युअल 8,14,190
Smart
Plus
AMT
पेट्रोल ऑटोमैटिक
(AMT)
8,78,290
Pure
Plus
पेट्रोल मैन्युअल 8,87,390
Pure
Plus
AMT
पेट्रोल ऑटोमैटिक
(AMT)
9,51,390
Creative पेट्रोल मैन्युअल 10,06,192
Creative
AMT
पेट्रोल ऑटोमैटिक
(AMT)
10,70,223
Creative
DCA
पेट्रोल ऑटोमैटिक
(DCT)
11,15,960
Fearless
Plus
PS
पेट्रोल मैन्युअल 12,16,580
Fearless
Plus
PS
DCA
(DT)
पेट्रोल ऑटोमैटिक
(DCT)
13,26,347
Smart
Plus
(DT)
डीज़ल मैन्युअल 9,00,890
Pure
Plus
डीज़ल मैन्युअल 9,90,990
Pure
Plus
AMT
डीज़ल ऑटोमैटिक
(AMT)
10,53,990
Creative
Plus
S
डीज़ल मैन्युअल 11,43,960
Fearless
Plus
PS
AMT
Dark
Edition
डीज़ल ऑटोमैटिक
(AMT)
14,05,182
Smart
CNG
CNG मैन्युअल 8,23,390
Pure
Plus
CNG
CNG मैन्युअल 9,78,890
Pure
Plus
S
CNG
CNG मैन्युअल 9,99,990
Creative
CNG
CNG मैन्युअल 10,97,665
Fearless
Plus
PS
CNG
(DT)
CNG मैन्युअल 13,08,053

Tata
Nexon
के
फीचर्स

Tata
Nexon
2025
मॉडल
में
कई
एडवांस
फीचर्स
दिए
गए
हैं,
जो
इसे
सेगमेंट
का
बेस्ट
चॉइस
बनाते
हैं।
इसमें
10.25-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
के
साथ
Apple
CarPlay
और
Android
Auto
सपोर्ट,
10.25-इंच
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
वायरलेस
चार्जिंग
और
कनेक्टेड
कार
टेक्नोलॉजी
(IRA
2.0),
पैनोरमिक
सनरूफ,
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल,
क्रूज
कंट्रोल
और
360-डिग्री
कैमरा
और
6-स्पीकर
JBL
साउंड
सिस्टम
जैसे
फीचर्स
शामिल
हैं।

Tata
Nexon
के
सेफ्टी
फीचर्स

यह
SUV
दमदार
सेफ्टी
के
लिए
ही
जानी
जाती
है।
इसे
Bharat
NCAP
से
5-स्टार
एडल्ट
और
चाइल्ड
सेफ्टी
रेटिंग
मिली
है।
इसमें
6
एयरबैग्स
(स्टैंडर्ड),
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
प्रोग्राम
(ESP),
टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम
(TPMS),
ISOFIX
चाइल्ड
सीट
एंकर,
हिल
होल्ड
कंट्रोल
और
ब्रेक
असिस्ट,
ब्लाइंड
व्यू
मॉनिटर
और
रियर
पार्किंग
सेंसर्स
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं,
जो
इसे
फैमिली
कार
के
रूप
में
आइडियल
बनाते
हैं।

Tata
Nexon
इंजन
और
परफॉर्मेंस

नेक्सन
डीजल-पेट्रोल
और
सीएनजी
ऑप्शन
में
उपलब्ध
है।
इसका
1.2-लीटर
टर्बो
पेट्रोल
इंजन
120
PS
पावर
170
Nm
टॉर्क
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
सीएनजी
मॉडल
में
भी
यही
इंजन
है।
इसके
अलावा
1.5-लीटर
डीजल
इंजन
का
भी
ऑप्शन
है,
जो
115
PS
पावर
और
260
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
इसमें
6-स्पीड
मैनुअल
और
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
का
विकल्प
है।

Tata
Nexon
माइलेज

नेक्सॉन
अपने
बेहतरीन
माइलेज
के
लिए
भी
जानी
जाती
है।
इसके
पेट्रोल
वेरिएंट
का
माइलेज
लगभग
17-18
kmpl
तक
है।
डीजल
वेरिएंट
का
माइलेज
लगभग
21-22
kmpl
तक
मिलता
है।
इसके
अलावा
सीएनजी
में
भी
माइलेज
24
kmpl
तक
जाती
है।

अगर
आप
भी
फेस्टिव
सीजन
में
स्टाइलिश
और
सेफ
SUV
खरीदने
की
सोच
रहे
हैं
तो
Tata
Nexon
अब
पहले
से
ज्यादा
किफायती
हो
गई
है।
GST
कट
के
बाद
इसकी
कीमत
और
फीचर्स
इसे
मिड-सेगमेंट
में
एक
बेहतरीन
ऑप्शन
बनाते
हैं।

English summary

Tata nexon new price after gst cut 2025 check features safety petrol diesel engine mileage details

Story first published: Sunday, September 28, 2025, 16:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment