Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Tata
Motors
ने
GST
Cut
के
ठीक
बाद
Diwali
Offers
की
भी
घोषणा
कर
दी
है।
इस
डबल
धमाके
के
साथ
अब
गाड़ियों
की
कीमत
में
शानदार
कटौती
हुई
है।
अगर
आप
कम
कीमत
में
बेहतर
SUV
खरीदना
चाहते
हैं,
तो
ये
ऑफर
आपके
काम
आने
वाला
है।
कंपनी
अपनी
सबसे
किफायती
एसयूवी
Tata
Punch
की
खरीद
पर
बेहतरीन
डिस्काउंट
ऑफर
कर
रही
है।
पहले
से
ही
6
लाख
से
कम
कीमत
में
बिक
रही
ये
SUV
अब
और
भी
सस्ती
हो
गई
है।
आइए,
जानते
हैं
कि
इस
दीवाली
टाटा
पंच
की
खरीद
पर
कितनी
छूट
मिल
पाएगी..
Tata
Punch
पर
धमाकेदार
ऑफर
इस
त्योहारी
सीजन
टाटा
पंच
की
खरीद
पर
कंपनी
अधिकतम
25
हजार
रुपये
तक
की
छूट
ऑफर
कर
रही
है।
ये
डिस्काउंट
पेट्रोल
और
CNG
दोनों
फ्यूल
ऑप्शन
वाले
वेरिएंट
पर
उपलब्ध
है।
टाटा
पंच
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
मात्र
₹5,49,990
रह
गई
है।
इंटीरियर
टाटा
पंच
का
इंटीरियर
सिंपल
होने
के
साथ
प्रीमियम
है।
डैशबोर्ड
पर
हार्ड
प्लास्टिक
का
इस्तेमाल
किया
गया
है,
जो
ड्यूरेबल
है।
फ्रंट
सीट्स
कम्फर्टेबल
हैं,
रियर
बेंच
पर
तीन
एडल्ट्स
आसानी
से
बैठ
सकते
हैं।
केबिन
स्पेशियस
है,
हेडरूम
और
लेगरम
भरपूर
मिलता
है।
बूट
स्पेस
366
लीटर
का
है,
जो
फैमिली
ट्रिप्स
के
लिए
पर्याप्त
है।
टॉप
वेरिएंट्स
में
सनरूफ
भी
है।
फीचर्स
टाटा
पंच
में
मॉडर्न
फीचर्स
की
भरमार
है।
बेस
वेरिएंट
में
भी
7-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
एंड्रॉइड
ऑटो
और
एपल
कारप्ले
मिलता
है।
हाई
वेरिएंट्स
में
10.25-इंच
डिजिटल
क्लस्टर,
ऑटो
क्लाइमेट
कंट्रोल,
क्रूज
कंट्रोल,
रेन
सेंसिंग
वाइपर्स
और
वायरलेस
चार्जर
जैसे
फीचर्स
हैं।
स्टीयरिंग
माउंटेड
कंट्रोल्स
और
पुश
बटन
स्टार्ट
स्टैंडर्ड
हैं।
सेफ्टी
टाटा
पंच
को
ग्लोबल
NCAP
से
5-स्टार
रेटिंग
मिली
है,
जो
इसे
सेगमेंट
की
सबसे
सुरक्षित
कार
बनाती
है।
स्टैंडर्ड
फीचर्स
में
डुअल
एयरबैग्स,
ABS
विथ
EBD,
ब्रेक
स्वे
रिडक्शन
और
कॉर्नर
स्टेबिलिटी
कंट्रोल
शामिल
हैं।
इंजन
और
माइलेज
टाटा
पंच
में
1.2-लीटर
3-सिलेंडर
नेचुरली
एस्पिरेटेड
पेट्रोल
इंजन
है,
जो
84
bhp
पावर
और
113
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
CNG
वेरिएंट
में
पावर
72
bhp
रह
जाती
है।
ट्रांसमिशन
ऑप्शन
में
5-स्पीड
मैनुअल
और
AMT
ऑटोमैटिक
हैं।
अधिकतम
क्लेम्ड
माइलेज
26.99
km/kg
के
करीब
है।
English summary
Tata punch diwali offer 2025 interior features safety engine and mileage details
Story first published: Tuesday, October 7, 2025, 19:00 [IST]