Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Tata
Punch
को
देश
की
सबसे
सस्ती
और
पॉपुलर
SUV
कहा
जाए,
तो
यह
बिल्कुल
गलत
नहीं
है।
मात्र
6
लाख
रुपये
में
मिलने
वाली
पंच
अब
हजारों
रुपये
सस्ती
हो
जाएगी।
नई
GST
दर
लगने
के
बाद
पंच
के
दाम
गिरने
वाले
हैं।
आइए
जानते
हैं
कि
ये
अफोर्डेबल
एसयूवी
टैक्स
कम
होने
के
बाद
और
कितनी
सस्ती
हो
जाएगी?
GST
Cut
के
बाद
इतने
में
मिलेगी
Punch
मौजूदा
समय
में
टाटा
पंच
की
एक्स
शोरूम
कीमत
6
लाख
रुपये
से
शुरू
होती
है।
इस
पर
अभी
28
प्रतिशत
GST
लगा
हुआ
है।
अगर
जीएसटी
हटा
दी
जाए,
तो
टाटा
पंच
मात्र
4,68,750
रुपये
की
है।
नए
जीएसटी
नियम
के
बाद
अब
मात्र
18
प्रतिशत
टैक्स
ही
GST
के
रूप
में
जाएगा।
नई
जीएसटी
दरें
22
सिंतबर
से
लागू
हो
जाएंगी।
इसके
बाद
नई
Tata
Punch
खरीदने
पर
मात्र
84,375
रुपये
का
GST
लगेगा।
इस
तरह
नवरात्रि
से
नई
Tata
Punch
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
6
लाख
रुपये
से
कम
होकर
5,53,125
रुपये
हो
जाएगी।
डिजाइन
डिटेल
टाटा
पंच
एक
कॉम्पैक्ट
एसयूवी
है,
जो
अपनी
मजबूत
और
आकर्षक
डिजाइन
के
लिए
जानी
जाती
है।
इसका
एक्सटीरियर
डिजाइन
टाटा
की
बड़ी
SUVs
जैसे-
हैरियर
और
सफारी
से
इंस्पायर्ड
है।
इसमें
स्प्लिट
हेडलैंप
सेटअप,
LED
डेटाइम
रनिंग
लाइट्स
(DRLs)
और
प्रोजेक्टर
हेडलैंप्स
शामिल
हैं।
साइड
में
स्क्वायर्ड-ऑफ
व्हील
आर्चेस,
ब्लैक
प्लास्टिक
क्लैडिंग
और
16-इंच
डायमंड-कट
अलॉय
व्हील्स
इसे
और
आकर्षक
बनाते
हैं।
पीछे
की
तरफ
LED
टेल
लैंप्स
और
रूफ-माउंटेड
स्पॉइलर
गाड़ी
की
डिजाइन
को
और
निखारते
हैं।
इंटीरियर
टाटा
पंच
का
इंटीरियर
डुअल-टोन
(ब्लैक
और
ग्रे)
थीम
के
साथ
आता
है,
जो
इसे
प्रीमियम
और
बड़ा
बनाता
है।
डैशबोर्ड
का
डिजाइन
भी
काफी
मॉडर्न
है,
जिसमें
10.25-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
सेमी-लेदरेट
अपहोल्स्ट्री
और
कंट्रास्ट
स्टिचिंग,
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल,
क्रूज
कंट्रोल
और
वॉइस-ऑपरेटेड
सनरूफ
शामिल
हैं।
सेफ्टी
फीचर्स
टाटा
पंच
को
ग्लोबल
NCAP
से
5-स्टार
रेटिंग
(एडल्ट
प्रोटेक्शन)
और
4-स्टार
रेटिंग
(चाइल्ड
प्रोटेक्शन)
प्राप्त
है।
ये
डुअल
फ्रंट
एयरबैग्स,
ABS
के
साथ
EBD,
रिवर्स
पार्किंग
सेंसर,
रियर
व्यू
कैमरा,
ISOFIX
एंकर
पॉइंट्स
और
टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम
(iTPMS)
जैसे
फीचर्स
से
लैस
है।
इंजन
और
माइलेज
टाटा
पंच
में
1.2-लीटर
रेवोट्रॉन
पेट्रोल
इंजन
है,
जो
87
bhp
और
115
Nm
टॉर्क
जनरेट
करता
है।
यह
5-स्पीड
मैनुअल
या
AMT
गियरबॉक्स
के
साथ
आता
है।
CNG
वेरिएंट
में
यह
इंजन
72
bhp
और
103
Nm
टॉर्क
देता
है।
इसका
अधिकतम
क्लेम्ड
माइलेज
26.99
km/kg
है।
English summary
Tata punch price after gst cut from 28 to 18 percent check design features engine and mileage detail
Story first published: Thursday, September 4, 2025, 20:07 [IST]