Tata Sierra Review: Price, Specs & Driving Experience | टाटा सिएरा रिव्यू: कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और ड्राइविंग एक्सपीरिएंस

Tata
Motors
ने
पहली
बार
Sierra
को
1991
में
लॉन्च
किया
था,
जिसके
बाद
ये
एक
पॉपुलर
SUV
बन
गई।
हालांकि,
इसे
2003
में
बंद
कर
दिया
गया।
नई
Sierra
अब
वापसी
कर
रही
है।
2025
Tata
Sierra
की
शुरुआती
कीमत
₹11.5
लाख
(एक्स-शोरूम)
रखी
गई
है।
ग्राहक
इसे
3
इंजन
विकल्पों
के
साथ
आठ
अलग-अलग
वेरिएंट
ऑप्शन
में
खरीद
सकते
हैं।
आइए,
डिजाइन,
फीचर्स,
स्पेसिफिकेशन
और
सेफ्टी
डिटेल्स
के
साथ
जानते
हैं
कि
ये
चलाने
में
कैसी
है?

Tata
Sierra
Review:
डिजाइन
और
डायमेंशन

सिएरा
का
फ्रंट
डिजाइन
काफी
बेहतर
नजर
आता
है।
ग्राहक
इसे
कई
कलर
ऑप्शन
के
साथ
खरीद
सकते
हैं।
डायनामिक
डे
टाइम
रनिंग
लाइट्स
(DRLs)
इसकी
खूबसूरती
में
चार
चांद
लगाती
है।
ये
DRLs
डायनामिक
इंडिकेटर
के
रूप
में
भी
काम
करते
हैं।
पियानो
ब्लैक
ग्रिल
में
लेवल
2
ADAS
के
लिए
फ्रंट
पार्किंग
कैमरा
और
रडार
सिस्टम
लगा
है।

साइड
प्रोफाइल
में
पियानो
ब्लैक
बॉडी
क्लैडिंग
और
फ्लश
डोर
हैंडल
हैं।
ग्राहक
17
इंच
के
स्टील
व्हील
या
19
इंच
के
डायमंड-कट
अलॉय
में
से
चुन
सकते
हैं।
बोनट
डिजाइन
डोर्स
के
साथ
सुचारू
रूप
से
इंटीग्रेटेड
होता
है।
पीछे
की
तरफ,
क्लासिक
ग्लास
जैसा
सेक्शन
मौजूद
है,
जिसे
फाइव
डोर
वाले
लेआउट
के
लिए
कस्टमाइज
किया
गया
है।

इंटीरियर
और
फीचर्स

Sierra
की
सेकेंड
रो
एडजस्टेबल
हेडरेस्ट
और
आर्मरेस्ट
के
साथ
कम्फर्ट
को
प्राथमिकता
देती
है।
मैनुअल
सन
ब्लाइंड
प्राइवेसी
भी
जोड़ते
हैं,
और
स्पीकर
बी-पिलर
में
इंटीग्रेटेड
हैं।
डोर
हैंडल
दरवाजों
की
पूरी
लंबाई
तक
फैले
हुए
हैं।

बड़े
डोर
पॉकेट
पर्याप्त
स्टोरेज
स्पेस
प्रदान
करते
हैं।
प्रत्येक
दरवाजे
पर
पुडल
लाइट
और
वार्निंग
लाइट
के
साथ
सेफ्टी
बेहतर
रखी
गई
है।
इसकीस्कल्प्टेड
रियर
सीट्स
में
बैक
पॉकेट
हैं।
एक
मैनुअल
‘बॉस
मोड’
फ्रंट
पैसेंजर
सीट
को
एडजस्ट
करने
की
अनुमति
देता
है।
पिछली
सीटें
टू-स्टेप
रिक्लाइनिंग
फंक्शन
के
साथ
आती
हैं।

Tata Sierra Review

केबिन
में
एक
पैनोरमिक
सनरूफ
शामिल
है,
जो
आगे
से
पीछे
तक
फैला
हुआ
है।
इसकी
इंटीरियर
एमबिएंट
लाइटिंग
में
LED
तकनीक
का
उपयोग
किया
गया
है।
पिछले
यात्रियों
के
पास
चार्जिंग
सॉकेट
और
AC
वेंट
तक
पहुंच
है।
प्राइवेट
इंफोटेनमेंट
स्क्रीन
के
लिए
अटैचमेंट
उपलब्ध
हैं।

टॉप
वेरिएंट
में
डैशबोर्ड
में
ट्रिपल-स्क्रीन
लेआउट
है।
इसमें
12.5
इंच
का
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
और
एक
सेंटर
12.5
इंच
का
इंफोटेनमेंट
डिस्प्ले
शामिल
है।
एक
डेडिकेटेड
10.25
इंच
की
स्क्रीन
फ्रंट
पैसेंजर
के
लिए
मनोरंजन
प्रदान
करती
है।

सॉफ्ट-टच
मैटेरियल
दरवाजों
और
डैशबोर्ड
के
कुछ
हिस्सों
को
सुशोभित
करते
हैं।
डॉल्बी
एटमॉस
के
साथ
एक
साउंडबार
3D
सराउंड
साउंड
सिस्टम
प्रदान
करता
है।
फ्रंट
और
रियर
दोनों
यात्रियों
के
लिए
वेंटिलेटेड
सीट्स
उपलब्ध
हैं।
ड्राइवर
की
सीट
इलेक्ट्रॉनिक
रूप
से
एडजस्ट
करने
योग्य
है,
जिसमें
3
मेमोरी
सेटिंग्स
हैं।

Tata Sierra Review

इंजन
और
परफॉरमेंस

Tata
Sierra
एक
शानदार
ड्राइविंग
पोजीशन
प्रदान
करती
है।
एक
वाइड
विंडस्क्रीन
और
बड़े
साइड
मिरर
स्पष्ट
विजिबिलिटी
सुनिश्चित
करते
हैं।
Sierra
के
लिए
तीन
इंजन
विकल्प
उपलब्ध
हैं।

ग्राहक
1.5-लीटर
नैचुरली
एस्पिरेटेड
पेट्रोल
इंजन,
1.5-लीटर
टर्बो
पेट्रोल
इंजन
या
1.5-लीटर
टर्बो
डीजल
इंजन
में
से
चुन
सकते
हैं।
तीन
गियरबॉक्स
विकल्प
भी
हैं।
इसमें
6-स्पीड
मैनुअल,
6-स्पीड
टॉर्क
कन्वर्टर
और
डुअल-क्लच
ट्रांसमिशन
(DCT)
शामिल
है।

इंजन
प्रकार
पावर
आउटपुट
पीक
टॉर्क
ट्रांसमिशन
विकल्प
1.5L
नैचुरली
एस्पिरेटेड
पेट्रोल
105
bhp
145
Nm
at
2,100
rpm
1.5L
टर्बो
पेट्रोल
158
bhp
255
Nm
डुअल-क्लच
ट्रांसमिशन
(DCT)
1.5L
टर्बो
डीजल
116
bhp
260
Nm
at
2,400-2,500
rpm
6-स्पीड
मैनुअल,
6-स्पीड
टॉर्क
कन्वर्टर

ड्राइविंग
एक्सपीरिएंस

1.5-लीटर
टर्बो
डीजल
वेरिएंट
260
Nm
के
टॉर्क
के
साथ
मजबूत
प्रदर्शन
प्रदान
करता
है।
इसकी
पावर
लगभग
2,400-2,500
rpm
पर
आती
है।
कार
अच्छी
ड्राइवबिलिटी
प्रदान
करती
है,
जो
सड़कों
पर
ध्यान
आकर्षित
करती
है।
नई
Sierra
मॉडर्न
तकनीक
के
साथ
आगे
बढ़ती
है।

Tata Sierra Review

सस्पेंशन
सिस्टम
में
फ्रीक्वेंसी-डिपेंडेंट
डंपिंग
है,
जो
सड़क
की
खामियों
को
प्रभावी
ढंग
से
ऑब्जर्व
करता
है।
कुछ
बॉडी
रोल
मौजूद
होने
पर
भी
ये
अच्छी
तरह
से
नियंत्रित
रहता
है।
स्टीयरिंग
सिटी
और
स्पोर्ट
मोड
प्रदान
करता
है।
सिटी
मोड
लाइट
स्टीयरिंग
प्रदान
करता
है,
जबकि
स्पोर्ट
मोड
बेहतर
हाई-स्पीड
कंट्रोल
के
लिए
एक
भारी
अहसास
प्रदान
करता
है।

Tata
Sierra
ने
Global
NCAP
क्रैश
टेस्ट
में
फाइव-स्टार
सेफ्टी
रेटिंग
हासिल
की
है।
इसमें
लेवल
2
ADAS
भी
शामिल
है,
जो
ड्राइवर
असिस्टेंस
को
बढ़ाता
है।
ये
सिस्टम
डेली
ड्राइव
और
हाईवे
ट्रिप्स
के
दौरान
सेफ्टी
को
बढ़ाता
है।
ब्रेकिंग
परफॉरमेंस
भी
चारों
कोनों
में
मजबूत
है।

Tata Sierra Review

हमारा
फैसला

Tata
Sierra
प्रीमियम
एस्थेटिक्स
और
तमाम
कलर
ऑप्शन
के
साथ
प्रभावित
करती
है।
इसके
तीन
इंजन
अलग-अलग
ड्राइविंग
डिमांड
के
लिए
फ्लेक्सबिलिटी
प्रदान
करते
हैं।
सेफ्टी
पर
मजबूत
फोकस,
फाइव-स्टार
रेटिंग
और
लेवल
2
ADAS
के
साथ
ये
फैमिली
के
लिए
बेहतर
ऑप्शन
हो
सकती
है।

अपने
मॉडर्न
स्पेसिपिकेशन्स,
बेहतर
परफॉरमेंस
और
पॉपुलर
नेमप्लेट
को
देखते
हुए
नई
Tata
Sierra
एक
बेहतर
विकल्प
के
रूप
में

चुकी
है।
ये
पुरानी
यादों
की
अपील
को
मौजूदा
जरूरतों
के
साथ
जोड़ती
हुई
नजर

रही
है।
नई
टाटा
सिएरा
अपने
सेगमेंट
की
अन्य
गाड़ियों
को
तगड़ी
टक्कर
देने
वाली
है।

SHARE :

Leave a Comment