Tata Sierra Today Launch: फीचर्स, डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और कीमत


Tata
Motors

आज
यानी
25
नवबंर
को
अपनी
सबसे
चर्चित
SUV

Tata
Sierra

को
भारत
में
लॉन्च
करने
जा
रही
है।
रिपोर्ट्स
का
दावा
है
कि
Sierra
को
पहले
ICE
वेरिएंट
के
साथ
पेश
किया
जा
सकता
है।
इसके
यूनिक
डिजाइन,
फीचर्स
और
सेफ्टी
को
लेकर
ग्राहकों
के
भी
काफी
चर्चा
है।
आइए
लॉन्च
से
पहले
Tata
Sierra
के
फीचर्स,
डिजाइन
और
स्पेसिफिकेशन
पर
नजर
डालते
हैं।

Tata
Sierra:
डिजाइन

Tata
Sierra
अपने
आइकॉनिक
90s
मॉडल
से
इंस्पायर्ड
फ्यूचरिस्टिक
डिजाइन
के
साथ
आएगी,
लेकिन
इसमें
कंटेम्परेरी
एलिमेंट्स
जोड़े
गए
हैं।
फ्रंट
में
फुल-विड्थ
LED
लाइट
बार
और
टेक्सचर्ड
ग्रिल
के
साथ
बोल्ड
‘Sierra’
बैजिंग
दी
गई
है।
लोअर
LED
हेडलैंप्स
और
वर्टिकल
फॉग
लैंप्स
इसे
और
आकर्षक
बनाते
हैं।

साइड
प्रोफाइल
में
सिग्नेचर
अल्पाइन
विंडो
डिजाइन,
ब्लैक-आउट
B-पिलर,
कंट्रास्टिंग
ब्लैक
रूफ
और
फ्लोटिंग
रूफ
इफेक्ट
के
लिए
डार्कन
C-पिलर
है।
19-इंच
डुअल-टोन
अलॉय
व्हील्स,
फ्लश
डोर
हैंडल्स,
ब्लैक
बॉडी
क्लैडिंग
और
शार्क
फिन
एंटीना
इसे
प्रीमियम
लुक
देते
हैं।

Tata
Sierra:
इंटीरियर
और
फीचर्स

Tata
Sierra
2025
का
इंटीरियर
ब्लैक
एंड
ग्रे
थीम
के
साथ
काफी
आकर्षक
दिखता
है।
इसमें
थिएटर
प्रो
थ्री-स्क्रीन
सिस्टम
है,
जिसमें
डेडिकेटेड
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
के
साथ
दो
इंफोटेनमेंट
स्क्रीन्स
दिए
गए
हैं।
इसके
अलावा
JBL
12-स्पीकर
साउंडबार
Dolby
Atmos
के
साथ,
पैनोरमिक
सनरूफ,
वेंटिलेटेड
और
पावर्ड
फ्रंट
सीट्स,
वायरलेस
चार्जिंग,
रियर
विंडो
सनशेड्स,
इलेक्ट्रॉनिक
पार्किंग
ब्रेक
ऑटो
होल्ड
के
साथ,
360-डिग्री
कैमरा,
कनेक्टेड
कार
टेक,
और
मल्टीपल
ड्राइव/टेरेन
मोड्स
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।

Tata
Sierra
स्पेसिफिकेशन

Tata
Sierra
तीन
इंजन
ऑप्शन्स
के
साथ
आएगी,
जो
मैनुअल
और
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
के
साथ
कनेक्टेड
होंगे।
इसका
माइलेज
पेट्रोल
वेरिएंट्स
में
15-18
kmpl
और
डीजल
में
20+
kmpl
तक
होने
की
संभावना
है।
डिटेल्ड
स्पेसिफिकेशन
आप
नीचे
देख
सकते
हैं।


इंजन
टाइप
(Engine
Type)

पावर
(Power)

टॉर्क
(Torque)

ट्रांसमिशन
(Transmission)
1.5L
NA
पेट्रोल
~120
hp
~170
Nm
मैनुअल/ऑटो
(Manual/Auto)
1.5L
टर्बो-पेट्रोल
~170
hp
~280
Nm
मैनुअल/ऑटो
(Manual/Auto)
1.5L
डीजल
~115
hp
~260
Nm
मैनुअल/ऑटो
(Manual/Auto)

Tata
Sierra
की
कितनी
होगी
कीमत

Tata
Sierra
Price
को
लेकर
ग्राहकों
में
काफी
उत्साह
है।
रिपोर्ट्स
की
मानें,
तो
इसकी
एक्स-शोरूम
कीमत
11-12
लाख
रुपये
से
शुरू
होकर
टॉप
वेरिएंट्स
में
22
लाख
रुपये
तक
जाने
की
उम्मीद
है।
बाजार
में
इसका
मुकाबला
Hyundai
Creta,
Kia
Seltos,
Maruti
Grand
Vitara
जैसी
SUVs
से
है।
चुनिंदा
डीलर्स
पहले
से
ही
11,000
रुपये
टोकन
के
साथ
बुकिंग्स
ले
रहे
हैं,
लेकिन
ऑफिशियल
बुकिंग
आज
लॉन्च
के
साथ
शुरू
होगी।
लेटेस्ट
अपडेट
के
लिए
DriveSpark
Hindi
के
साथ
जुड़े
रहें।

SHARE :

Leave a Comment