Tata
Sierra
को
भारतीय
बाजार
में
कल
यानी
25
नवंबर
को
लॉन्च
किया
जाएगा।
हालांकि,
Tata
Sierra
Price
Reveal
होने
से
पहले
इस
SUV
के
फीचर्स,
डिजाइन
और
परफॉर्मेंस
को
लेकर
ग्राहकों
में
काफी
उत्साह
है।
अगर
आप
भी
सिएरा
खरीदने
के
प्लान
में
हैं,
तो
ये
5
खासियतें
जरूर
जान
लें।
1.
ट्रिपल-स्क्रीन
डैशबोर्ड
सेटअप
Tata
Sierra
इंटीरियर
का
सबसे
बड़ा
हाइलाइट
है,
इसका
ट्रिपल
स्क्रीन
वाला
डैशबोर्ड।
इसमें
ड्राइवर
के
लिए
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
सेंटर
में
बड़ा
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
और
को-ड्राइवर
के
लिए
डेडिकेटेड
स्क्रीन
शामिल
है।
यह
सेटअप
टाटा
की
लेटेस्ट
UI
पर
चलता
है,
जिसमें
स्मूद
ग्राफिक्स,
बेहतर
रिस्पॉन्स
और
वायरलेस
Android
Auto-Apple
CarPlay
सपोर्ट
मिलता
है।
यह
फीचर
Tata
Sierra
EV
और
ICE
वेरिएंट
दोनों
में
उपलब्ध
होगा,
जो
इसे
लग्जरी
कारों
जैसा
फील
देगा।
2.
12-स्पीकर
JBL
ऑडियो
सिस्टम
के
साथ
साउंडबार
कार
में
म्यूजिक
पसंद
करने
वालों
के
लिए
Tata
Sierra
में
12
स्पीकर
वाला
JBL
ऑडियो
सिस्टम
मिलने
वाला
है,
जो
टाटा
की
किसी
भी
कार
में
अब
तक
का
सबसे
पावरफुल
सिस्टम
है।
AC
कंट्रोल्स
के
ऊपर
लगा
साउंडबार
इसे
और
इमर्सिव
बनाता
है।
लॉन्ग
ड्राइव्स
पर
यह
फीचर
पैसेंजर्स
को
होम
थिएटर
जैसा
मजा
देगा।
3.
पैनोरमिक
सनरूफ
Tata
Sierra
2025
में
मैसिव
पैनोरमिक
सनरूफ
फीचर
दिए
जाएंगे।
यह
न
सिर्फ
केबिन
को
स्पेशियस
फील
देगा,
बल्कि
नैचुरल
लाइटिंग
से
इंटीरियर
को
और
आकर्षक
बनाएगा।
सिटी
ड्राइविंग
से
लेकर
हाईवे
ट्रिप्स
तक,
यह
फीचर
युवा
ग्राहकों
को
काफी
पसंद
आने
वाली
है।
4.
ADAS
के
साथ
एडवांस्ड
सेफ्टी
Tata
Sierra
में
सेफ्टी
के
लिए
लेवल-2
ADAS
(एडवांस्ड
ड्राइवर
असिस्टेंस
सिस्टम)
मिलेगा।
इसके
तहत
लेन
कीप
असिस्ट,
अडैप्टिव
क्रूज
कंट्रोल
और
ऑटोमैटिक
इमरजेंसी
ब्रेकिंग
जैसे
फीचर्स
दिए
जाएंगे।
इसके
अलावा
6
एयरबैग
और
360
डिग्री
कैमरा
जैसी
सुविधाएं
भी
मिलेंगी।
5.
रेट्रो-इंस्पायर्ड
और
दमदार
डिजाइन
नई
Sierra
अपने
रेट्रो
ग्लासहाउस
डिजाइन
और
मोटे
B-पिलर
के
साथ
क्लासिक
और
मॉडर्न
का
बेहतरीन
कॉम्बिनेशन
ऑफर
करती
है।
इसका
बॉक्सी
लुक
और
रियर
ग्लास
पैनल
पुराने
मॉडल
की
याद
दिलाते
हैं,
वहीं
फ्रंट
में
LED
डीआरएल
और
सिल्वर
फिनिश
स्किड
प्लेट
इसे
एक
एडवेंचरस
लुक
देते
हैं।
Tata
Sierra
की
कीमतों
की
घोषणा
कल
होगी
और
आधिकारिक
तौर
पर
बुकिंग
भी
शुरू
हो
जाएगी।
एडवांस
फीचर्स
और
स्टाइलिश
डिजाइन
के
साथ
Tata
Sierra
बाजार
में
Hyundai
Creta,
Maruti
Grand
Vitara
और
Honda
Elevate
जैसी
SUVs
को
टक्कर
देगी।
हालांकि,
पावरट्रेन
की
डिटेल्स
हमें
थोड़ा
इंतजार
करना
होगा।