Tata
Sierra
को
नए
अवतार
में
पेश
किया
गया
है।
इसे
मात्र
11.49
लाख
रुपये
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीदा
जा
सकता
है।
अगर
आप
एक
बड़ी
फैमिली
के
लिए
नई
SUV
तलाश
रहे
हैं,
तो
सिएरा
बेहतर
ऑप्शन
हो
सकती
है।
इसमें
सेफ्टी
फीचर्स
की
भरमार
है
और
ये
आपके
परिवार
की
सुरक्षा
के
लिए
भी
एक
मजबूत
कवच
साबित
हो
सकती
है।
आइए,
Sierra
के
टॉप-5
फीचर्स
के
बारे
में
जानते
हैं…
1.
लेवल
2
एडास
सिएरा
में
लेवल
2
ADAS
सूट
आता
है,
जिसमें
20
से
ज्यादा
फीचर्स
शामिल
हैं।
इसमें
एडाप्टिव
क्रूज
कंट्रोल,
लेन-कीप
असिस्ट,
ब्लाइंड-स्पॉट
डिटेक्शन,
ऑटोनॉमस
इमरजेंसी
ब्रेकिंग
और
रियर
क्रॉस-ट्रैफिक
अलर्ट
जैसे
फंक्शन
हैं।ये
टाटा
के
अन्य
SUV
से
आगे
है,
जहां
ADAS
बेसिक
लेवल
तक
सीमित
है।
दुर्घटना
के
जोखिम
को
40%
तक
कम
करने
वाली
यह
तकनीक
सिएरा
को
सेगमेंट
में
सबसे
एडवांस्ड
बनाती
है।
2.
6
एयरबैग्स
और
मजबूत
बॉडी
स्ट्रक्चर
सुरक्षा
की
बुनियाद
मजबूत
बॉडी
पर
टिकी
होती
है
और
सिएरा
का
ALFA
आर्किटेक्चर
(टाटा
का
सिग्नेचर
प्लेटफॉर्म)
स्टील
केज
के
साथ
आता
है,
जो
क्रैश
एनर्जी
को
अब्जॉर्ब
करता
है।
टाटा
नेक्सॉन
और
पंच
जैसी
कारों
में
भी
अच्छी
सुरक्षा
है,
लेकिन
सिएरा
का
5-स्टार
NCAP
स्कोर
(अपेक्षित)
इसे
फैमिली
में
टॉप
पर
रखता
है।
3.
14
व्यूज
और
पार्किंग
सेंसर्स
के
साथ
360-डिग्री
कैमरा
पार्किंग
या
U-टर्न
के
समय
दुर्घटनाओं
का
खतरा
सबसे
ज्यादा
होता
है,
लेकिन
सिएरा
का
360-डिग्री
कैमरा
इसे
हल
करता
है।
14
अलग-अलग
व्यूज
के
साथ,
फ्रंट,
रियर
और
साइड
पार्किंग
सेंसर्स
मिलकर
हर
एंगल
कवर
करते
हैं।
इलेक्ट्रॉनिक
पार्किंग
ब्रेक
विथ
ऑटो-होल्ड
इसे
और
आसान
बनाता
है।
टाटा
हैरियर
में
भी
360
कैमरा
है,
लेकिन
सिएरा
के
14
व्यूज
इसे
ज्यादा
डिटेल्ड
बनाते
हैं।
4.
ABS
विथ
EBD,
ESC,
हिल-होल्ड
असिस्ट
और
TPMS
ब्रेकिंग,
हैंडलिंग
और
टायर
प्रेशर,
ये
छोटी-छोटी
चीजें
बड़ी
दुर्घटनाओं
को
रोकती
हैं।
सिएरा
में
एंटी-लॉक
ब्रेकिंग
सिस्टम
(ABS)
विथ
इलेक्ट्रॉनिक
ब्रेकफोर्स
डिस्ट्रीब्यूशन
(EBD)
सुनिश्चित
करता
है
कि
ब्रेक
लगाने
पर
व्हील्स
लॉक
न
हों,
खासकर
गीली
सड़कों
पर
ये
ज्यादा
असरदार
है।
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
कंट्रोल
(ESC)
और
ट्रैक्शन
कंट्रोल
वाहन
को
स्टेबल
रखते
हैं,
जबकि
हिल-होल्ड
असिस्ट
चढ़ाई
पर
रुकने
से
रोकता
है।
टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम
(TPMS)रियल-टाइम
अलर्ट
देता
है
अगर
प्रेशर
कम
हो।
टाटा
के
अन्य
मॉडल्स
में
ये
बेसिक
हैं,
लेकिन
सिएरा
में
इन्हें
टेरेन
मोड्स
के
साथ
इंटीग्रेट
किया
गया
है,
जो
ऑफ-रोड
पर
भी
सुरक्षा
बनाए
रखता
है।
चाहे
पहाड़ी
रोड
हो
या
बारिश,
ये
सिस्टम
‘स्लिप-फ्री’
ड्राइविंग
देता
है,
जो
जान
बचाने
वाला
साबित
हो
सकता
है।
5.
इलेक्ट्रॉनिक
पार्किंग
ब्रेक
विथ
ऑटो-होल्ड
सुरक्षा
सिर्फ
ड्राइविंग
तक
सीमित
नहीं,
पार्किंग
से
भी
जुड़ी
है।
सिएरा
का
EPB
विथ
ऑटो-होल्ड
ट्रैफिक
में
पैर
ब्रेक
से
राहत
देता
है,
थकान
कम
करता
है।
लेकिन
सबसे
खास
है
5G
कनेक्टिविटी
से
स्टोलन
व्हीकल
ट्रैकिंग।
अगर
चोरी
हो,
तो
GPS
से
तुरंत
लोकेशन
ट्रैक
हो
जाती
है।
टाटा
की
iRA
कनेक्टेड
कार
टेक
इसे
और
स्मार्ट
बनाती
है।