Tata Tiago EV पर 1.50 लाख का डिस्काउंट, जानें इस Cheapest EV की कीमत, रेंज, फीचर्स और क्यों है यह बेस्ट EV


Cars
Discount:

अगर
आप
डीजल-पेट्रोल
की
बढ़ती
कीमतों
के
चलते
इलेक्ट्रिक
कार
की
तलाश
में
हैं,
तो
ये
खबर
आपके
लिए
बेहद
खास
है।
जी
हां,
Tata
Motors
ने
अपनी
पॉपुलर
एंट्री-लेवल
Tata
Tiago
EV
पर
साल
के
अंत
में
1.50
लाख
रुपये
का
बड़ा
डिस्काउंट
ऑफर
कर
रहा
है।
ये
डिस्काउंट
सभी
वेरिएंट्स
पर
लागू
है।
आइए
Tata
Tiago
EV
की
कीमत,
बैटरी,
रेंज
और
खासियत
जान
लेते
हैं।

2025
Tata
Tiago
EV
की
अपडेटेड
कीमत

कीमत
की
बात
करें
तो
Tata
Tiago
EV
की
एक्स-शोरूम
कीमत
लगभग
₹7.99
लाख
से
शुरू
होकर
₹11.14
लाख
तक
जाती
है।
लेकिन
अगर
आप
इस
पर
मिल
रहे
मौजूदा
ऑफर्स
और
डिस्काउंट
को
जोड़
दें,
इसकी
शुरूआती
कीमत
मात्र
₹6.49
लाख
रह
गई
है,
जो
इसे
मिडिल
क्लास
बायर्स
के
लिए
खास
बनाती
है।
हालांकि,
डिस्काउंट
शहर
और
वेरिएंट
के
आधार
पर
अलग
हो
सकता
है।
अधिक
जानकारी
के
लिए
नजदीकी
टाटा
शोरूम
से
संपर्क
कर
सकते
हैं।


वेरिएंट
(Variant)

कीमत
(एक्स-शोरूम)

डिस्काउंट
के
बाद
कीमत

बैटरी
कैपेसिटी

क्लेम्ड
रेंज
XE
MR

7.99
लाख

6.49
लाख
19.2kWh 250km
XT
MR

8.99
लाख

7.49
लाख
19.2kWh 250km
XT
LR

10.14
लाख

8.64
लाख
24kWh 315km
XZ+
Tech
LUX
LR

11.14
लाख

9.64
लाख
24kWh 315km


2025
Tata
Tiago
EV
की
बैटरी
और
रेंज

Tata
Tiago
EV
दो
बैटरी
ऑप्शन
के
साथ
बाजार
में
उपलब्ध
है।
पहला
19.2
kWh
का
बैटरी
पैक
और
दूसरा
24
kWh
का
बैटरी
पैक।
छोटे
बैटरी
पैक
के
साथ
यह
कार
लगभग
250
किलोमीटर
की
रेंज
देती
है,
जबकि
बड़े
24
kWh
बैटरी
पैक
के
साथ
इसकी
रेंज
315
किलोमीटर
तक
पहुंच
जाती
है।
यह
रेंज
रोजाना
ऑफिस
जाने,
शहर
में
घूमने
और
छोटे
सफर
के
लिए
काफी
मानी
जाती
है।
इलेक्ट्रिक
मोटर
की
बात
करें
तो
यह
बेहतर
पिकअप
और
स्मूथ
ड्राइविंग
एक्सपीरियंस
देती
है,
जिससे
शहर
के
ट्रैफिक
में
चलाना
बेहद
आसान
हो
जाता
है।

रीयल-वर्ल्ड
में
रेंज
140-200
km
तक
मिल
सकती
है,
जो
AC
यूज
और
ट्रैफिक
पर
निर्भर
करती
है।
Tata
Tiago
EV
DC
फास्ट
चार्जर
की
मदद
से
10-80%
सिर्फ
58
मिनट
में
और
AC
होम
चार्जर
की
मदद
से
6.9-8.7
घंटे
लगते
हैं।
ये
रेंज
और
खासियत
इसे
फर्स्ट-टाइम
EV
बायर्स
के
लिए
बेस्ट
चॉइस
बनाता
है।

फीचर्स
और
सेफ्टी

फीचर्स
के
मामले
में
भी
Tata
Tiago
EV
काफी
शानदार
है।
इसमें
10.25-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
मल्टी-फंक्शन
स्टीयरिंग
व्हील,
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल,
पुश
स्टार्ट
बटन,
रिवर्स
कैमरा
और
कनेक्टेड
कार
टेक्नोलॉजी
जैसे
कई
एडवांस
फीचर्स
मिलते
हैं।
सेफ्टी
के
लिए
इसमें
डुअल
फ्रंट
एयरबैग्स,
ABS
के
साथ
EBD,
रिवर्स
पार्किंग
सेंसर,
हाई-स्ट्रेंथ
बॉडी
स्ट्रक्चर
और
टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम
जैसे
जरूरी
फीचर्स
दिए
गए
हैं,
जो
इसे
फैमिली
और
डेली
यूज
दोनों
के
लिए
सेफ
बनाते
हैं।

रनिंग
कॉस्ट
भी
किफायती

रनिंग
कॉस्ट
के
मामले
में

Tata
Tiago
EV

पेट्रोल
और
डीजल
कारों
के
अलावा
बाइक
और
मेट्रो
की
किराए
के
मुकाबले
काफी
हद
तक
किफायती
है।
इसे
फुल
चार्ज
करने
में
लगभग
₹120
से
₹180
तक
का
ही
खर्च
आता
है
(बिजली
की
यूनिट
रेट
के
हिसाब
से
अलग-अलग)
जिसमें
आपको
250
से
315
किलोमीटर
तक
की
रेंज
मिल
जाती
है।
यानी
इसका
प्रति
किलोमीटर
खर्च
मात्र
50
पैसे
से
70
पैसे
के
बीच
बैठता
है,
जबकि
पेट्रोल
कार
में
यही
खर्च
7
से
10
रुपये
प्रति
किलोमीटर
तक
पहुंच
जाता
है।

SHARE :

Leave a Comment