Top 10 Bike Sale: India में Honda से लेकर Royal Enfield तक सारी कंपनियों की ओर से Bikes को ऑफर किया जा रहा है। देश में पिछले माह किस कंपनी की कौन सी बाइक को सबसे ज्यादा ग्राहकों ने पसंद किया है। इन Top 10 Bike Sale लिस्ट में कौन कौन सी बाइक्स शामिल हुई हैं। हम आपको इसकी जानकारी आपको इस पोस्ट के द्वारा दे रहे हैं।
Top 10 Bike Sale : how much was sold
Indian market में हर माह लाखों two wheelers की sale होती है। जिनमें बड़ी संख्या में motorcycle segment के वाहन शामिल होते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार February 2024 में देशभर में Top 10 Bike Sale लिस्ट में Hero MotoCorp, Honda Motorcycle, TVS Motors, Bajaj Auto, Royal Enfield जैसी कंपनियों की Bikes शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीते महीने में देशभर में कुल 7.95 लाख से ज्यादा बाइक्स की सेल्स हुई है।
These bikes included in top-3
Hero MotoCorp की ओर से Splendor को ऑफर किया जाता है। फरवरी में यह बाइक की सबसे ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई। मिली जानकारी के अनुसार इस बाइक की कुल 277939 units की सेल्स फरवरी में हुई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर Honda Shine रही। जिसकी कुल 142763 units की बिक्री हुई। तीसरे स्थान पर Bajaj Pulsar रही, जिसकी कुल 112544 units की sales बीते महीने में हुई है।
These bikes came at number 4 and 5
नंबर चार पर Hero की HF Dlx बाइक रही। जिसकी फरवरी 2024 के दौरान कुल 76138 units की सेल्स हुई। इसके बाद पांचवें पायदान पर TVS Raider बाइक रही, जिसकी कुल 42063 units की सेल्स हुई।
Top 10 Bike लिस्ट में शामिल हुईं other bikes
नंबर छह पर TVS Apache रही, जिसकी कुल 34593 units की बिक्री हुई। इसके बाद सातवें नंबर पर Hero Passion रही। इस बाइक की कुल 31302 यूनिट्स, आठवें नंबर पर Bajaj Platina की 28718 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसके बाद Royal Enfield की Classic 350 की 28310 और Honda Unicorn की 21293 यूनिट्स की बिक्री फरवरी 2024 के दौरान हुई है।
- यह भी पढ़े : Hyundai Creta EV : पहली spy image आई सामने, advanced फीचर्स और शानदार power के साथ होगी लॉन्च
- यह भी पढ़े : भारत में बहुत जल्द ही लांच होंगी ये 3 SUVs, जानिए कीमत और फीचर्स
- यह भी पढ़े : Toyota Urban Cruiser Taisor अप्रैल 2024 में होगी लॉन्च, Tata Punch और Hyundai Exter की बढ़ाएगी मुश्किलें
- यह भी पढ़े : Jeep New SUV: अमेरिकी कंपनी JEEP भारत में ला रही है नई SUV, लॉन्च के बाद Creta, Vitara को देगी कड़ी टक्कर
- यह भी पढ़े: Mahindra Thar Earth Edition : महिंद्रा ने Earth Edition की लॉन्च, जानें इस खास Variant की कीमत और फीचर्स
- यह भी पढ़े: 5 Door Thar : जाने कब होगी लॉन्च और क्या होगा इसमें खास
- यह भी पढ़े: Hyundai Alcazar Facelift: भारत में होगी धमाकेदार एंट्री, लॉन्च से पहले ये जानकारी आई सामने