Two Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Most
Affordable
Electric
Bikes
in
India:
पेट्रोल
की
बढ़ती
कीमतों
और
पर्यावरण
जागरूकता
के
कारण
लोग
इलेक्ट्रिक
बाइक्स
की
ओर
रुख
कर
रहे
हैं।
इनकी
मदद
से
न
केवल
ईंधन
पर
होने
वाला
खर्च
कम
होता
है,
बल्कि
कम
मेंटेनेंस
और
बेहतर
राइडिंग
एक्सपीरिएंस
भी
मिलता
है।
अगर
आप
एक
सस्ती
Electric
Bike
खरीदने
का
प्लान
कर
रहे
हैं,
तो
हमारा
ये
आर्टिकल
आपके
काम
का
है।
हम
देश
की
3
सबसे
सस्ती
ई-बाइक
की
लिस्ट
लेकर
आए
हैं,
जिनकी
कीमत
1
लाख
रुपये
के
आसपास
है।
लिस्ट
में
Ola
Roadster
X,
Oben
Rorr
EZ
और
Matter
Erra
का
नाम
शामिल
है..
Ola
Roadster
X
सबसे
पहले
ओला
रोडस्टर
एक्स
की
बात
करते
हैं।
रोडस्टर
X
कंपनी
का
एंट्री-लेवल
मॉडल
है,
जो
अर्बन
कम्यूटर्स
के
लिए
डिजाइन
किया
गया
है।
इसके
बेस
वेरिएंट
(2.5
kWh
बैटरी)
की
कीमत
मात्र
₹74,999
है,
जो
इसे
सबसे
सस्ती
ई-बाइक
बनाती
है।
रेंज
की
बात
करें
तो
IDC
सर्टिफाइड
252
किमी
तक
मिलती
है,
जबकि
रियल-वर्ल्ड
में
150
किमी
आसानी
से
चलती
है।
फीचर्स
में
MoveOS
5
पर
आधारित
4.3-इंच
LCD
डिस्प्ले,
क्रूज
कंट्रोल,
रिवर्स
मोड,
TPMS
(टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग),
जियो-फेंसिंग
और
थेफ्ट
अलर्ट
शामिल
हैं।
0-80%
तक
की
चार्जिंग
3-4
घंटे
में
हो
जाती
है।
Oben
Rorr
EZ
अब
ओबेन
रोर
EZ
पर
आते
हैं।
इसके
बेस
वेरिएंट
(2.6
kWh
LFP
बैटरी)
की
कीमत
₹89,999
है,
जबकि
टॉप
वेरिएंट
(4.4
kWh)
1,19,999
रुपये
तक
जाता
है।
LFP
बैटरी
सेफ्टी
और
लॉन्ग
लाइफ
के
लिए
जानी
जाती
है,
जो
IP67
रेटेड
है।
रेंज
IDC
के
अनुसार
175
किमी
(टॉप
बैटरी
में),
रियल
में
140
किमी
तक
आसानी
से
है।
टॉप
स्पीड
95
किमी/घंटा
है
और
ये
7.5
kW
मोटर
के
साथ
277
Nm
टॉर्क
देती
है।
ग्राहक
तीन
राइडिंग
मोड-
इको,
सिटी
और
स्पोर्ट
के
साथ
खरीद
सकते
हैं।
Matter
Erra
तीसरे
नंबर
पर
मैटर
एरा
है।
अहमदाबाद
की
मैटर
मोटर्स
ने
2025
में
एरा
को
अपडेट
किया,
जो
भारत
की
पहली
गियर्ड
इलेक्ट्रिक
बाइक
है।
बेस
वेरिएंट
(5000)
की
कीमत
₹1,81,308
से
शुरू
होती
है,
जो
थोड़ी
ज्यादा
है
लेकिन
गियरबॉक्स
के
कारण
यूनिक
है।
वहीं,
इसका
टॉप
वेरिएंट
(5000+)
1,93,826
रुपये
का
है।
इसका
4-स्पीड
मैनुअल
गियरबॉक्स
पेट्रोल
बाइक
जैसा
फील
देता
है,
जो
इलेक्ट्रिक
यूजर्स
के
लिए
नया
एक्सपीरिएंस
है।
इसकी
IDC
रेंज
125-172
किमी
और
टॉप
स्पीड
100+
किमी/घंटा
है।
English summary
Top 3 affordable electric bikes under 2 lakh in india ola roadster x to oben rorr ez
Story first published: Tuesday, October 7, 2025, 20:00 [IST]