Off Beat
oi-Adarsh Kumar
Top
5
Adventures
Road
Trips
For
Bike
Riders:
अगर
बाइकिंग
का
शौक
है
और
एडवेंचर
पसंद
है,
तो
भारत
के
ये
5
रोड
ट्रिप्स
जरूर
ट्राई
करें।
ये
रास्ते
न
सिर्फ
रोमांचक
हैं
बल्कि
प्रकृति
की
खूबसूरती
भी
बिखेरते
हैं।
इतना
ही
नहीं,
इन
रास्तों
पर
मिलने
वाली
पहाड़ियां,
शार्प
टर्न
और
खूबसूरत
वादियां
आपकी
ट्रिप
को
कई
गुना
मजेदार
बनाएगी।
1.
मनाली
से
लेह
(हिमाचल
प्रदेश
से
लद्दाख)
ये
भारत
का
सबसे
फेमस
बाइकिंग
रूट
है।
लगभग
475
किलोमीटर
लंबा
ये
सफर
रोहतांग
पास,
बारालाचा
ला
और
तांगलांग
ला
जैसे
ऊंचे
दर्रों
से
होकर
गुजरता
है।
बर्फीली
चोटियां,
नदियां
और
एडवेंचर
वाली
सड़कें
बाइकिंग
के
शौकीनों
के
लिए
ड्रीम
है।
इस
रूट
के
लिए
बेस्ट
टाइम
जून
से
सितंबर
के
बीच
माना
जाता
है।
2.
श्रीनगर
से
लेह
(जम्मू-कश्मीर
से
लद्दाख)
कश्मीर
की
वादियों
से
शुरू
होकर
लेह
तक
का
ये
रूट
करीब
420
किलोमीटर
का
है।
खारदुंग
ला
(दुनिया
की
सबसे
ऊंची
मोटरेबल
रोड)
और
पांगोंग
झील
के
नजारे
आपको
मजेदार
अनुभव
देंगे।
इस
रूट
पर
सड़कें
कभी
चिकनी
तो
कभी
पथरीली
देखने
को
मिलते
हैं।
इस
ट्रिप
के
लिए
मई
से
अक्टूबर
के
बीच
का
समय
ठीक
रहेगा।
3.
गंगटोक
से
पेलिंग
(सिक्किम
और
पश्चिम
बंगाल)
पूर्वोत्तर
भारत
का
ये
रूट
हरी-भरी
पहाड़ियों,
चाय
के
बागानों
और
बादलों
से
ढके
रास्तों
से
भरा
है।
लगभग
200
किलोमीटर
का
सफर
नाथू
ला
पास
जैसी
जगहों
से
गुजरता
है।
मौसम
की
वजह
से
कभी
बारिश,
कभी
धुंध
मिलती
है,
जो
ट्रिप
को
थ्रिलिंग
बनाती
है।
4.
जयपुर
से
उदयपुर
(राजस्थान)
राजस्थान
के
राजसी
रास्तों
पर
बाइक
चलाने
का
मजा
ही
अलग
है।
अरावली
पहाड़ियां,
झीलें
और
किले,
ये
400
किलोमीटर
का
रूट
इतिहास
और
एडवेंचर
का
कॉम्बिनेशन
है।
इसके
लिए
बेस्ट
टाइम
अक्टूबर
से
मार्च
तक
का
माना
जाता
है।
5.
मुंबई
से
गोवा
(महाराष्ट्र
से
गोवा)
वेस्ट
कोस्ट
का
ये
क्लासिक
रूट
समुद्र
के
किनारे-किनारे
चलता
है।
कोंकण
की
हरी
वादियां,
समुंद्र
और
तटीय
सड़कों
वाली
600
किलोमीटर
का
ये
सफर
रिलैक्स्ड
लेकिन
एडवेंचरस
है।
रास्ते
में
आप
रत्नागिरि
के
पास
रुक
सकते
हैं।
इन
बातों
का
रखें
ध्यान
ये
एडवेंचर्स
रोड
ट्रिप्स
प्लान
करने
से
पहले
बाइक
चेकअप,
मौसम
का
ध्यान
और
सेफ्टी
गियर
जरूर
रखें।
अगर
आप
बाइकिंग
ग्रुप
जॉइन
करते
हैं,
तो
मजा
दोगुना
हो
जाएगा।
हालांकि,
आप
सोलो
राइडर
के
तौर
पर
भी
यात्रा
कर
सकते
हैं।
English summary
Top 5 adventure bike trips in india 2025 leh ladakh to mumbai goa
Story first published: Tuesday, September 16, 2025, 17:05 [IST]