Top 5 Affordable 350cc Bikes: Royal Enfield Hunter से लेकर Jawa 42 FJ तक, ये हैं देश की 5 सबसे सस्ती 350cc Motorcycles

Two Wheelers

oi-Adarsh Kumar

350cc
सेगमेंट
वाली
मोटरसाइकिल
हमेशा
से
युवाओं
के
बीच
काफी
पॉपुलर
है।
इस
सेगमेंट
की
बाइक्स

सिर्फ
दमदार
परफॉर्मेंस
देती
हैं
बल्कि
लंबी
दूरी
की
राइड
के
लिए
भी
परफेक्ट
मानी
जाती
हैं।
अगर
आप
भी
बजट
फ्रेंडली
350cc
बाइक
खरीदने
का
प्लान
बना
रहे
हैं,
तो
यहां
हम
आपके
लिए
लेकर
आए
हैं
देश
की

Top-5
Affordable
350cc
Bikes

की
लिस्ट,
जिनमें
हम
कीमत,
इंजन
और
खासियत
की
बात
करेंगे।

1.
Royal
Enfield
Hunter
350

रॉयल
एनफील्ड
हंटर
350
की
एक्स
शोरूम
कीमत
1,49,900
रुपये
से
लेकर
1,81,750
रुपये
के
बीच
है।
इसमें
349.34cc,
एयर-कूल्ड,
सिंगल-सिलेंडर
इंजन
मिलता
है,
जो
20.2
bhp
का
पावर
और
27
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
इसके
साथ
5-स्पीड
गियरबॉक्स
की
सुविधा
मिलती
है,
जो
लगभग
35
Kmpl
तक
का
माइलेज
दे
सकता
है।

Royal Enfield Hunter 350

यह
रॉयल
एनफील्ड
की
सबसे
किफायती
350cc
बाइक,
जो
युवा
राइडर्स
और
फर्स्ट
टाइम
बायर्स
के
लिए
उपयुक्त
है।
इसका
हल्का
वजन
और
छोटा
व्हीलबेस,
जो
इसे
शहरी
ट्रैफिक
के
लिए
बेहतर
बनाता
है।

2.
Royal
Enfield
Classic
350

रॉयल
एनफील्ड
क्लासिक
350
की
एक्स
शोरूम
कीमत
1.97
लाख
से
शुरू
होती
है।
इसमें
349cc,
एयर-ऑयल
कूल्ड,
सिंगल-सिलेंडर
इंजन
है,
जो
20.2
bhp
का
पावर
और
27
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
यह
5-स्पीड
गियरबॉक्स
के
साथ
आता
है,
जो
41.55
kmpl
तक
ARAI-सर्टिफाइड
माइलेज
देने
में
सक्षम
है।

Royal Enfield Classic 350

रेट्रो
डिज़ाइन
के
साथ
टियरड्रॉप
फ्यूल
टैंक,
क्रोम
डिटेलिंग
और
थम्पिंग
एग्जॉस्ट
जैसे
डिजाइन
एलिमेंट्स
के
साथ
Classic
350
लंबी
राइड्स
और
सिटी
राइड
के
लिए
काफी
बेहतर
मानी
जाती
है।
इसमें
डुअल-चैनल
ABS
और
बेहतर
राइड
क्वालिटी
के
लिए
अपडेटेड
चेसिस
दिए
गए
हैं।

3.
Honda
H’ness
CB350

इस
मोटरसाइकिल
की
एक्स
शोरूम
कीमत
2.10
लाख
रुपये
से
शुरू
होती
है।
इसमें
348.66cc,
एयर-कूल्ड,
सिंगल-सिलेंडर
इंजन
मिलता
है,
जो
20.7
bhp
का
पावर
और
29.4
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
इसके
साथ
5-स्पीड
गियरबॉक्स
की
सुविधा
मिलती
है।

Honda
H’ness
CB350
रेट्रो
लुक
के
साथ
मॉडर्न
फीचर्स
जैसे
ब्लूटूथ
कनेक्टिविटी,
होंडा
सिलेक्टेबल
टॉर्क
कंट्रोल
और
इमरजेंसी
स्टॉप
सिग्नल
से
लैस
हैं।
इसका
रिफाइंड
इंजन
और
स्मूथ
हैंडलिंग
इसे
लंबी
राइड्स
के
लिए
उपयुक्त
है।

4.
Jawa
350

जावा
350
की
एक्स
शोरूम
कीमत
1.99
लाख
रुपये
एक्स
शोरूम
के
बीच
है।
इसमें
334cc,
लिक्विड-कूल्ड,
सिंगल-सिलेंडर
इंजन
मिलता
है,
जो
22.26
bhp
का
पावर
और
28.1
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
इसके
साथ
6-स्पीड
गियरबॉक्स
की
सुविधा
मिलती
है।

यह
मोटरसाइकिल
क्लासिक
डिज़ाइन
के
साथ
मॉडर्न
टेक्नोलॉजी
का
कॉम्बिनेशन
है।
इसमें
डुअल-चैनल
ABS
और
ट्यूबलेस
टायर्स
मिलते
हैं।
Jawa
350
का
माइलेज
लगभग
30-32
kmpl
है।

5.
Jawa
42
FJ

जावा
42
FJ
की
एक्स
शोरूम
कीमत
2.10
लाख
रुपये
है।
इसमें
भी
334cc,
लिक्विड-कूल्ड,
सिंगल-सिलेंडर
इंजन
मिलता
है,
जो
28.7
bhp
का
पावर
और
29.6
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
इसमें
भी
6-स्पीड
गियरबॉक्स
मिलते
हैं।
यह
बाइक
उन
राइडर्स
के
लिए
है
जो
क्लासिक
लुक
के
साथ
स्पोर्टी
फील
चाहते
हैं।


मॉडल

शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत

माइलेज
(लगभग)

रॉयल
एनफील्ड
हंटर
350

1.50
लाख
36.2
किमी/लीटर
(ARAI)

रॉयल
एनफील्ड
क्लासिक
350

1.97
लाख
37.77-
41.55
किमी/लीटर

होंडा
H’ness
CB350

2.11
लाख
35-45
किमी/लीटर
(दावा
किया
गया)

जावा
350

1.99
लाख
30
किमी/लीटर
(ARAI)

जावा
42
FJ

2.10
लाख
32
किमी/लीटर
(दावा
किया
गया)

GST
में
बदलाव
के
बाद
घटेगी
कीमत

हाल
ही
में
भारत
सरकार
ने
350cc
तक
की
बाइक्स
पर
जीएसटी
को
28%
से
घटाकर
18%
कर
दिया
है,
जिससे
रॉयल
एनफील्ड
क्लासिक
350
और
हंटर
350
जैसी
बाइक्स
की
कीमत
में
लगभग
10%
की
कमी
आएगी।
इसके
बाद
350cc
मोटरसाइकिल
और
किफायती
होने
की
संभावना
है।

English summary

Top 5 affordable 350cc bikes royal enfield hunter to jawa 42 price engine features mileage details

Story first published: Saturday, September 6, 2025, 16:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment