Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Top
5
Best
Selling
Sedans
in
India:
सेडान
को
कम्फर्ट
के
मामले
में
काफी
बेहतर
माना
जाता
है।
इंडियन
मार्केट
में
इस
सेगमेंट
की
तमाम
कार
उपलब्ध
हैं।
इसमें
Maruti
Dzire
से
लेकर
Hyudai
Aura
तक
का
नाम
शामिल
है।
आइए,
जानते
हैं
कि
पिछले
महीने
किस
सेडान
को
सबसे
ज्यादा
खरीदा
गया
है।
हम
आपके
लिए
Top
5
Sedans
की
लिस्ट
लेकर
आए
हैं।
Maruti
Dzire
लिस्ट
में
पहले
नंबर
पर
Maruti
Dzire
है।
इस
Compact
Sedan
को
पिछले
महीन
कुल
16,509
लोगों
ने
खरीदा।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
डिजायर
की
कुल
10,627
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
हुई
55.35
प्रतिशत
की
शानदार
ग्रोथ
को
दर्शाता
है।
इसकी
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
मात्र
₹6,25,600
रुपये
है।
कंपनी
इसमें
360
डिग्री
कैमरा,
6
एयरबैग
और
सनरूफ
के
साथ
फीचर्स
ऑफर
करती
है।
मारुति
डिजायर
को
GNCAP
से
5-स्टार
सेफ्टी
रेटिंग
मिली
है।
इसमें
लगा
1.2
लीटर,
3-सिलेंडर
जेड
सीरीज
पेट्रोल
इंजन
अधिकमत
25.71
km/l
तक
माइलेज
देता
है।
वहीं,
CNG
मोड
पर
ये
33.73
km/kg
तक
का
माइलेज
देने
में
सक्षम
है।
Hyundai
Aura
बिक्री
के
मामले
में
दूसरे
नंबर
पर
हुंडई
ऑरा
है।
इस
सस्ती
सेडान
को
पिछले
महीने
कुल
5,336
ग्राहकों
ने
खरीदा।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
4,304
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
24
प्रतिशत
की
शानदार
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
Honda
Amaze
लिस्ट
में
तीसरे
नंबर
पर
होंडा
अमेज
है।
इस
पॉपुलर
कार
को
पिछले
महीने
कुल
1753
ग्राहक
मिले
हैं।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
2585
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
32
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।
ऊपर
की
दोनों
गाड़ियों
के
मुकाबले
इसकी
बिक्री
आंकड़ा
बहुत
कम
है।
VW
Virtus
बिक्री
के
मामले
में
चौथे
नंबर
पर
वर्टस
है।
इसे
पिछले
महीने
कुल
1674
नए
ग्राहक
मिले।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
वर्टस
की
कुल
1,876
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
10
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।
Skoda
Slavia
लिस्ट
में
पांचवे
और
अंतिम
स्थान
पर
स्कोडा
स्लाविया
है।
इस
पॉपुलर
सेडान
को
पिछले
महीने
कुल
1,008
नए
कस्टमर
मिले
है।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
1,122
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
10
प्रतिसत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।
English summary
Top 5 best selling sedans in india august 2025 dzire aura amaze virtus slavia
Story first published: Monday, September 29, 2025, 16:00 [IST]