Two Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Top
5
Budget
100cc
Bikes
in
India:
दुनिया
के
सबसे
बड़े
टू-व्हीलर
मार्केट
इस
समय
गुलजार
है।
भारतीय
दोपहिया
बाजार
में
चुनने
के
लिए
तमाम
विकल्प
उपलब्ध
हैं।
हम
आपके
लिए
फिलहाल
5
ऐसी
100
सीसी
बाइक
लेकर
आए
हैं,
जिनकी
कीमत
सबसे
कम
हैं।
इस
लिस्ट
में
TVS
Sport
से
लेकर
Hero
Splendor
तक
का
नाम
शामिल
है।
Hero
HF
Deluxe
लिस्ट
में
पहले
नंबर
पर
हीरो
एचएफ
डीलक्स
है,
जो
भारत
की
सबसे
ज्यादा
बिकने
वाली
मोटरसाइकिलों
में
से
एक
है।
GST
Rate
कम
होने
के
बाद
इसे
मात्र
₹58,020
की
शुरूआती
कीमत
(एक्स-शोरूम)
पर
खरीद
सकते
हैं।
इसका
97.2
सीसी
का
सिंगल-सिलेंडर
एयर-कूल्ड
इंजन
8.02
पीएस
पावर
देता
है।
इसमें
ऑफर
की
गई
i3S
स्टॉप-स्टार्ट
टेक्नोलॉजी
के
साथ
माइलेज
70
किमी
प्रति
लीटर
तक
है।
फीचर्स
में
साइड-स्टैंड
इंजन
कट-ऑफ,
ड्रम
ब्रेक्स,
ट्यूबलेस
टायर्स
और
9.8
लीटर
फ्यूल
टैंक
शामिल
हैं।
वेरिएंट्स
में
किक
स्टार्ट,
सेल्फ
स्टार्ट
और
ब्लैक
एडिशन
उपलब्ध
हैं।
इसका
सीट
हाइट
805
एमएम
है,
जो
छोटे
कद
के
राइडर्स
के
लिए
परफेक्ट
है।
TVS
Sport
दूसरे
स्थान
पर
हमने
टीवीएस
स्पोर्ट
को
रखा
है।
GST
Cut
के
बाद
इस
किफायती
बाइक
को
आप
मात्र
58,200
रुपये
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीद
सकते
हैं।
इसमें
109.7
सीसी
एयर-कूल्ड
इंजन
लगा
है,
जो
8.19
पीएस
की
पावर
और
8.3
एनएम
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
यह
4-स्पीड
गियरबॉक्स
के
साथ
आता
है
और
यूजर
रिपोर्टेड
माइलेज
70
किमी
प्रति
लीटर
है।
फीचर्स
की
बात
करें
तो
इसमें
एलॉय
व्हील्स,
ट्यूबलेस
टायर्स,
फ्रंट
टेलीस्कोपिक
फोर्क्स
और
रियर
ट्विन
शॉकर्स
हैं।
ब्रेकिंग
के
लिए
ड्रम
ब्रेक्स
(फ्रंट
और
रियर)
दिए
गए
हैं,
जो
सेफ्टी
के
लिहाज
से
ठीक
हैं।
इसका
कर्ब
वेट
सिर्फ
112
किग्रा
है,
जो
इसे
हल्का
और
आसानी
से
हैंडल
करने
लायक
बनाता
है।
Bajaj
Platina
100
तीसरे
नंबर
पर
बजाज
प्लेटिना
100
है।
ये
बाइक
अपनी
कम्फर्टेक
सस्पेंशन
और
DTS-i
टेक्नोलॉजी
के
लिए
जानी
जाती
है।
GST
2.0
के
बाद
इसे
मात्र
₹65,407
रुपये
(एक्स-शोरूम)
में
खरीदा
जा
सकता
है।
102
सीसी
का
इंजन
7.9
बीएचपी
पावर
और
8.3
एनएम
टॉर्क
प्रोड्यूस
करता
है,
जो
75
किमी
प्रति
लीटर
की
शानदार
माइलेज
देता
है।
फीचर्स
में
LED
DRL,
एलॉय
व्हील्स,
11
लीटर
फ्यूल
टैंक
और
200
एमएम
ग्राउंड
क्लीयरेंस
हैं।
ब्रेकिंग
के
लिए
ड्रम
ब्रेक्स
हैं,
लेकिन
ES
वेरिएंट
में
फ्रंट
डिस्क
ब्रेक
ऑप्शन
मिलता
है।
इसका
सीट
हाइट
807
एमएम
है,
जो
लंबी
सवारी
के
लिए
आरामदायक
है।
प्लेटिना
100
का
डिजाइन
स्लिम
और
एरोडायनामिक
है।
Honda
Shine
100
होंडा
शाइन
100
को
OBD2B
कंप्लायंट
इंजन
के
साथ
पेश
किया
जाता
है।
इसको
GST
Cut
के
बाद
मात्र
₹63,191
(एक्स-शोरूम)
में
खरीदा
जा
सकता
है।
यह
होंडा
की
सबसे
सस्ती
बाइक
है,
जो
98.98
सीसी
के
एयर-कूल्ड
इंजन
से
7.38
पीएस
पावर
देती
है।
माइलेज
67.5
किमी
प्रति
लीटर
है।
फीचर्स
में
CBS
(कंबाइंड
ब्रेकिंग
सिस्टम),
ब्लैक
एलॉय
व्हील्स,
लॉन्ग
सीट
और
9
लीटर
फ्यूल
टैंक
हैं।
कलर
ऑप्शन
में
ब्लैक
विद
रेड,
ब्लू
और
ऑरेंज
उपलब्ध
हैं।
इसका
वजन
सिर्फ
99
किग्रा
है,
जो
इसे
हल्का
और
मैन्यूवरेबल
बनाता
है।
Hero
Splendor
लिस्ट
में
पांचवे
नंबर
पर
सबसे
ज्यादा
बिकने
वाली
बाइक
Hero
Splendor
है।
GST
Cut
के
बाद
इसकी
कीमत
मात्र
₹73,764
रुपये
रह
गई
है।
इसमें
लगा
97.2
सीसी
इंजन
7.91
बीएचपी
पावर
देता
है
और
i3S
टेक्नोलॉजी
से
माइलेज
70
किमी
प्रति
लीटर
मिलता
है।
फीचर्स
में
USB
चार्जिंग
पोर्ट,
डिजिटल
एनालॉग
कंसोल,
ड्रम
ब्रेक्स
और
9.8
लीटर
टैंक
हैं।
वेरिएंट्स
में
स्प्लेंडर
प्लस,
i3S
और
XTEC
उपलब्ध
हैं।
इसका
कर्ब
वेट
112
किग्रा
है
और
टॉप
स्पीड
87
किमी/घंटा
है।
हमारी
राय:
हीरो
एचएफ
डीलक्स
सबसे
सस्ती
है,
जबकि
स्प्लेंडर
सबसे
ज्यादा
फीचर
वाली
मोटरसाइकिल
है।
टीवीएस
स्पोर्ट
स्टाइलिश,
प्लेटिना
कम्फर्टेबल
और
शाइन
प्रीमियम
लगती
है।
कुल
मिलाकर,
100
सीसी
सेगमेंट
भारतीय
बाजार
के
लिए
रीढ़
है,
जो
33%
से
ज्यादा
सेल्स
कवर
करता
है।
अगर
आप
नई
बाइक
खरीदने
जा
रहे
हैं,
तो
अपनी
जरूरतों
के
अनुसार
इनमें
से
किसी
एक
को
चुन
सकते
हैं।
English summary
Top 5 budget 100cc bikes in india price mileage features gst cut
Story first published: Wednesday, October 1, 2025, 19:00 [IST]