Top 5 Budget 350cc Bikes in India: Price, Mileage & GST Cut से सस्ती हुई बड़ी मोटरसाइकिलें

Two Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra


Top
5
Budget
350cc
Bikes
in
India:

इंडियन
ऑटो
मार्केट
में
तमाम
350
सीसी
बाइक्स
उपलब्ध
हैं।
इनकी
कीमतों
में
जल्द
कटौती
होना
वाली
है।
दरअसल,
नवरात्रि
के
पहले
दिन
यानी
22
सितंबर
से
350
सीसी
बाइक
पर
लगने
वाला
GST
अब
28
प्रतिशत
से
घटकर
18
प्रतिशत
रह
जाएगा।
आइए,
GST
Cut
के
बाद
देश
की
5
सबसे
ज्यादा
बिकने
वाली
350
सीसी
बाइक्स
की
नई
कीमत
के
बारे
में
जानते
हैं।

1.
Royal
Enfield
Hunter
350

हंटर
350
की
मौजूदा
एक्स
शोरूम
कीमत
1.50
लाख
रुपये
से
शुरू
होती
है।
जीएसटी
कट
होने
के
बाद
ग्राहक
Hunter
350
को
मात्र
1,38,280
रुपये
में
खरीद
सकेंगे।
इसमें
349cc
एयर-कूल्ड
J-सीरीज
इंजन
लगा
है,
जो
20.2
bhp
की
पावर
और
27
Nm
टॉर्क
देता
है,
जो
सिटी
राइडिंग
के
लिए
परफेक्ट
है।

Top 5 Budget 350cc Bikes in India

फीचर्स
में
LED
हेडलाइट,
डिजिटल-एनालॉग
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
USB
चार्जिंग
और
ट्रिपर
नेविगेशन
पॉड
शामिल
हैं।
सस्पेंशन
टेलीस्कोपिक
फोर्क्स
और
ट्विन
शॉक्स
का
कॉम्बिनेशन
है,
जो
खराब
सड़कों
पर
भी
स्टेबिलिटी
देता
है।

2.
Royal
Enfield
Classic
350

लिस्ट
में
दूसरे
नंबर
रॉयल
एनफील्ड
क्लासिक
350
है।
अभी
इसकी
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
2,00,157
रुपये
है।
GST
2.0
के
बाद
Classic
350
को
ग्राहक
इसे
1,84,518
रुपये
की
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीद
सकेंगे।

इसका
349cc
इंजन
20.2
bhp
की
शक्ति
और
27
Nm
टॉर्क
देता
है,
लेकिन
इसका
फोकस
लॉन्ग
राइड्स
पर
है।
माइलेज
35-37
kmpl
है।
डुअल-चैनल
ABS,
LED
लाइटिंग
और
सेमी-डिजिटल
डिस्प्ले
स्टैंडर्ड
हैं।
इसका
सिंगल
पीस
सीट
और
फॉरवर्ड
सेट
फुटपेग्स
कम्फर्टेबल
पोस्चर
देते
हैं।

3.
Royal
Enfield
Bullet
350

तीसरे
नंबर
पर
बुलेट
350
का
नाम
है।
मौजूदा
समय
में
इसकी
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
1,76,625
रुपये
है।
नई
जीएसटी
दरों
के
बाद
ग्राहक
Bullet
350
को
मात्र
1,62,825
रुपये
में
खरीद
सकेंगे।

इसका
349cc
इंजन
20.2
bhp
पावर
के
साथ
27
Nm
टॉर्क
प्रोड्यूस
करता
है।
माइलेज
भी
35
kmpl
के
आसपास
है।
फीचर्स
में
USB
पोर्ट,
डिजिटल
स्पीडोमीटर
और
ऑप्शनल
ट्रिपर
शामिल
हैं।
सस्पेंशन
सॉफ्ट
है,
जो
इंडियन
रोड्स
के
लिए
सूटेबल
है।

4.
Royal
Enfield
Meteor
350

चौथे
नंबर
पर
हमने
मीटियोर
350
को
रखा
है।
इस
पावरफुल
और
किफायती
क्रूजर
को
नई
GST
दरों
के
बाद
2,15,883
रुपये
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत(चेन्नई)
पर
खरीदा
जा
सकेगा।
इसका
349cc
इंजन
20.2
bhp
और
27
Nm
टॉर्क
के
साथ
रिफाइंड
है
और
माइलेज
36
kmpl
के
करीब
है।
फीचर्स
में
ब्लूटूथ
कनेक्टिविटी,
USB,
LED
हेडलाइट
और
रॉयल
एनफील्ड
का
ट्रिपर
पॉड
है।

5.
Honda
CB350

अंतिम
स्थान
पर
सीबी350
है।
होंडा
की
इस
350
सीसी
बाइक
को
अभी
2,14,800
रुपये
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
बेचा
जाता
है।
नई
जीएसटी
दर
के
बाद
ग्राहक
इसे
मात्र
1,98,018
रुपये
में
खरीद
सकेंगे।

इसमें
348cc
एयर-कूल्ड
इंजन
है,
20.8
bhp
पावर
और
30
Nm
टॉर्क
देता
है।
इसका
माइलेज
42
kmpl
तक
है।
इसे
5-स्पीड
गियरबॉक्स,
डुअल
चैनल
ABS,
LED
लाइटिंग
और
डिजिटल
डिस्प्ले
के
साथ
खरीदा
जा
सकता
है।
सस्पेंशन
की
बात
करें,
तो
ये
टेलीस्कोपिक
फोर्क्स
और
मोनोशॉक
ऑब्जर्वर
के
साथ
आती
है।


नोट-

ऊपर
बताई
गई
नई
कीमतों
में
हमने
फ्लैट
10
परसेंट
GST
कम
किया
है।
हो
सकता
है
कि
22
सितंबर
से
जारी
होने
वाली
नई
कीमतें
इससे
कम
या
ज्यादा
हों।
हमने
बस
एक
अनुमान
लगाया
है।
ऑफिशियल
आंकड़ों
के
लिए
अभी
इंतजार
करना
पड़ेगा।

English summary

Top 5 budget 350cc bikes in india price engine mileage gst cut

Story first published: Wednesday, September 17, 2025, 12:27 [IST]

SHARE :

Leave a Comment