Top 5 Cars Launched in August 2025: 2025 Renault Kiger Facelift से लेकर Nissan Magnite Kuro Edition

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra


Top
5
Cars
Launched
in
August
2025:

अगस्त
2025
में
भारतीय
ऑटोमोबाइल
बाजार
के
अंदर
कई
नए
मॉडल
लॉन्च
हुए
हैं।
इनमें
स्पेशल
एडिशन,
फेसलिफ्ट
और
परफॉरमेंस-ओरिएंटेड
मॉडल
शामिल
हैं।
यहां
हम
Nissan
Magnite
Kuro
Edition,
Citroen
C3
X,
Mahindra
BE
6
Batman
Edition,
2025
Renault
Kiger
Facelift
और
Maruti
Grand
Vitara
Pahntom
Blaq
तक
का
नाम
शामिल
है।

1.
Nissan
Magnite
Kuro
Edition

निसान
ने
अपनी
पॉपुलर
सब-4
मीटर
एसयूवी
मैग्नाइट
का
कुरो
एडिशन
अगस्त
2025
में
लॉन्च
किया।
ये
मॉडल
N-कनेक्टा
ट्रिम
पर
आधारित
है
और
इसमें
ऑल-ब्लैक
थीम
दी
गई
है,
जो
इसे
स्टाइलिश
और
प्रीमियम
बनाती
है।
एक्सटीरियर
डिजाइन
में
ऑनिक्स
ब्लैक
पेंट,
16-इंच
ब्लैक
डायमंड-कट
अलॉय
व्हील्स,
पियानो
ब्लैक
ग्रिल
और
ब्लैक
स्किड
प्लेट्स
शामिल
हैं।

Top 5 Cars Launched in August 2025

केबिन
में
भी
ब्लैक
अपहोल्स्ट्री
और
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
के
साथ
8-इंज
टचस्क्रीन
दी
गई
है।
इसमें
वायरलेस
फोन
चार्जर
और
डैशकैम
जैसे
नए
फीचर्स
जोड़े
गए
हैं।
इंजन
विकल्पों
में
1.0-लीटर
नैचुरली
एस्पिरेटेड
पेट्रोल
(72
PS)
और
1.0-लीटर
टर्बो-पेट्रोल
(100
PS)
शामिल
हैं,
जो
5-स्पीड
मैनुअल,
AMT
या
CVT
ट्रांसमिशन
के
साथ
उपलब्ध
हैं।
इसकी
कीमत
8.30
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
से
शुरू
होती
है।

2.
Citroen
C3
X

सिट्रोन
ने
अपने
C3
लाइनअप
में
नया
टॉप-स्पेक
वेरिएंट
C3
X
लॉन्च
किया
है,
जो
प्रीमियम
फीचर्स
और
स्पोर्टी
डिजाइन
के
साथ
आता
है।
इसमें
LED
प्रोजेक्टर
हेडलैंप्स,
LED
DRLs,
फॉग
लैंप्स,
15-इंच
डायमंड-कट
अलॉय
व्हील्स
और
नए
कलर
ऑप्शन
शामिल
हैं।

इंटीरियर
में
10.25-इंच
टचस्क्रीन,
वायरलेस
एंड्रॉयड
ऑटो/एपल
कारप्ले,
7-इंच
डिजिटल
ड्राइवर
डिस्प्ले
और
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल
जैसे
फीचर्स
हैं।
इसकी
कीमत
7.91
लाख
रुपये
से
शुरू
होती
है
और
ये
Tata
Punch

Hyundai
Exter
जैसे
कंपटीटर्स
को
टक्कर
देती
है।

3.
Mahindra
BE
6
Batman
Edition

महिंद्रा
ने
बैटमैन
फैन्स
के
लिए
BE
6
Batman
Edition
लॉन्च
किया
है,
जो
केवल
300
यूनिट्स
तक
सीमित
है।
इसमें
सैटिन
ब्लैक
बॉडी,
20-इंच
अलॉय
व्हील्स
और
गोल्ड
ब्रेक
कैलिपर्स
हैं।
बैटमैन
लोगो
डोर्स
और
फेंडर्स
पर
मौजूद
हैं।

इंटीरियर
में
डुअल
12.9-इंच
डिस्प्ले,
वेंटिलेटेड
सीट्स,
16-स्पीकर
हरमन
कार्डन
सिस्टम
और
ADAS
जैसे
फीचर्स
हैं।
ये
79
kWh
बैटरी
पैक
और
286
PS
सिंगल
इलेक्ट्रिक
मोटर
के
साथ
683
किमी
तक
की
रेंज
प्रदान
करती
है।
डिलीवरी
20
सितंबर
से
शुरू
होगी,
इस
दिन
अंतरराष्ट्रीय
बैटमैन
दिवस
है।

4.
Renault
Kiger
Facelift

रेनो
ने
अपनी
सब-4
मीटर
एसयूवी
Kiger
का
फेसलिफ्ट
वर्जन
लॉन्च
किया
है,
जिसमें
नया
10-स्लैट
ग्रिल,
रेनो
का
नया
लोगो,
अपडेटेड
LED
प्रोजेक्टर
हेडलैंप्स
और
रिवाइज्ड
बम्पर
शामिल
हैं।
इंटीरियर
में
डुअल-टोन
थीम,
नई
कलर
स्कीम
और
परिचित
डैशबोर्ड
लेआउट
है।

ये
1.0-लीटर
NA
पेट्रोल
(72
PS)
और
1.0-लीटर
टर्बो-पेट्रोल
(100
PS)
इंजन
के
साथ
आती
है,
जिसमें
5-स्पीड
मैनुअल,
AMT
या
CVT
ट्रांसमिशन
विकल्प
हैं।
इसकी
कीमत
6.30
लाख
रुपये
से
11.29
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
तक
है।

5.
Maruti
Grand
Vitara
Pahntom
Blaq

मारुति
ने
नेक्सा
की
10वीं
वर्षगांठ
के
अवसर
पर
ग्रैंड
विटारा
फैंटम
ब्लैक
एडिशन
लॉन्च
किया
है।
ये
अल्फा
प्लस
स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड
ट्रिम
पर
आधारित
है
और
इसमें
मैट
ब्लैक
फिनिश,
ब्लैक
अलॉय
व्हील्स
और
डी-क्रोम्ड
स्टाइलिंग
है।
केबिन
में
ब्लैक-थीम
इंटीरियर्स,
शैंपेन-गोल्ड
एक्सेंट्स
और
लेदरेट
अपहोल्स्ट्री
हैं।

इसमें
9-इंच
टचस्क्रीन,
वेंटिलेटेड
सीट्स,
पैनोरमिक
सनरूफ,
वायरलेस
चार्जर
और
ADAS
जैसे
फीचर्स
हैं।
यह
1.5-लीटर
स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड
इंजन
(116
PS,
141
Nm)
के
साथ
e-CVT
गियरबॉक्स
से
लैस
है।

English summary

Top 5 cars launched in august 2025 renault kiger facelift to nissan magnite kuro edition

Story first published: Monday, September 1, 2025, 12:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment