Four Wheelers
oi-Adarsh Kumar
Top
5
Affordable
Automatic
Car:
हालिया
GST
कटौती
(GST
Cut)
के
बाद
ऑटोमेटिक
कारों
के
दामों
में
काफी
गिरावट
देखने
को
मिली
है।
2025
में
कुछ
एंट्री-लेवल
ऑटोमैटिक
कारें
अब
पहले
से
और
ज्यादा
किफायती
हो
गई
हैं।
अगर
आप
भी
6-7
लाख
के
अंदर
ऑटोमेटिक
कार
खरीदना
चाहते
हैं,
तो
इन
5
शानदार
ऑप्शंस
पर
विचार
कर
सकते
हैं।
1.
Maruti
Suzuki
S-Presso
Automatic
की
कीमत
और
माइलेज
मारुति
सुजुकी
S-प्रेसो
AGS
देश
की
सबसे
सस्ती
ऑटोमैटिक
मॉडल
बन
गई
है।
GST
Cut
के
बाद
इसकी
एक्स
शोरूम
कीमत
4.75
लाख
रुपये
से
शुरू
होती
है।
इसमें
1.0-लीटर
K10C
पेट्रोल
इंजन
मिलता
है,
जो
67
PS
का
पावर
और
89
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
इसका
क्लेम्ड
माइलेज
25.3
kmpl
है।
मारुति
सुजुकी
S-प्रेसो
का
SUV
जैसा
लुक
और
हाई
ग्राउंड
क्लियरेंस
(180mm),
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट,
स्टीयरिंग
माउंटेड
कंट्रोल,
डुअल
एयरबैग,
हिल
होल्ड
असिस्ट
(AGS
में)
इसे
डेली
रनिंग
के
लिए
एक
अफोर्डेबल
कार
बनाती
है।
2.
Maruti
Suzuki
Alto
K10
Automatic
की
कीमत
और
खासियत
मारुति
ऑल्टो
K10
देश
की
दूसरी
सबसे
सस्ती
ऑटोमैटिक
कार
है,
जिसकी
एक्स
शोरूम
कीमत
4.95
लाख
रुपये
है।
इसमें
भी
1.0-लीटर
3-सिलेंडर
पेट्रोल
इंजन
मिलता
है,
जो
67
PS
का
पावर
और
89
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
इसका
क्लेम्ड
माइलेज
24.9
kmpl
है।
Alto
K10
का
कॉम्पैक्ट
डिजाइन
इसे
शहर
में
आसान
ड्राइविंग
के
लिए
बेस्ट
बनाता
है।
इसमें
अब
सेफ्टी
के
लिए
6
एयरबैग
मिलते
हैं।
इसके
अलावा
7-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
और
मैनुअल
AC
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
3.
Renault
KWID
Automatic
की
कीमत
और
फीचर्स
इस
लिस्ट
में
तीसरे
स्थान
पर
रेनो
क्विड
है,
जिसकी
शुरूआती
एक्स
शोरूम
कीमत
5
लाख
रुपये
है।
इसमें
1.0-लीटर
3-सिलेंडर
पेट्रोल
इंजन
है,
जो
68
PS
पावर
और
91
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
यह
कार
लगभग
22
kmpl
तक
का
ARAI
प्रमाणित
माइलेज
देने
में
सक्षम
है।
Renault
Kwid
को
स्टाइलिश
डिजाइन,
8-इंच
टचस्क्रीन,
रियर
पार्किंग
कैमरा,
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
डुअल
एयरबैग,
ABS
जैसे
फीचर्स
के
चलते
कम
बजट
में
नई
कार
खरीदने
वाले
युवाओं
के
बीच
काफी
पसंद
किया
जाता
है।
4.
Maruti
Suzuki
Celerio
Automatic
की
कीमत
सेलेरियो
के
(VXi
AGS)
वेरिएंट
की
एक्स
शोरूम
कीमत
5.61
लाख
रुपये
है।
इसमें
1.0-लीटर
K10C
पेट्रोल
इंजन
मिलता
है,
जो
67
PS
का
पावर
और
89
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
इसका
माइलेज
26.68
kmpl
है,
जो
सेगमेंट
बेस्ट
है।
इसमें
आईडल
स्टार्ट-स्टॉप
टेक्नोलॉजी,
7-इंच
टचस्क्रीन,
पुश
बटन
स्टार्ट,
6
एयरबैग
स्टैंडर्ड
सेफ्टी,
हिल
होल्ड
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
कुल
मिलाकर
सेलेरियो
माइलेज
और
फीचर्स
का
जबरदस्त
कॉम्बिनेशन
है,
जो
इसे
डेली
यूज
के
लिए
एक
किफायती
ऑप्शन
बनाता
है।
5.
Tata
Tiago
Automatic
की
कीमत
और
स्पेसिफिकेशन
टाटा
टियागो
देश
की
पॉपुलर
हैचबैक
है।
इसके
ऑटमैटिक
(XTA)
वेरिएंट
की
एक्स
शोरूम
कीमत
लगभग
6.31
लाख
रुपये
है।
इसमें
1.2-लीटर
3-सिलेंडर
पेट्रोल
इंजन
है,
जो
86
PS
का
पावर
और
113
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
इसका
क्लेम्ड
माइलेज
19
kmpl
है।
यह
कार
सेफ्टी
और
फीचर्स
के
मामले
में
भी
दमदार
है।
English summary
Top 5 cheapest automatic cars in india after gst cut check price mileage specifications here
Story first published: Monday, September 29, 2025, 11:25 [IST]