Two Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Top
5
Two
Wheelers
Sep
2025:
इंडियन
टू-व्हीलर
मार्केट
दुनिया
का
सबसे
बड़ा
बाजार
है,
जहां
हर
महीने
लाखों
यूनिट्स
की
बिक्री
होती
है।
सितंबर
2025
में
जीएसटी
2.0
सुधारों
और
त्योहारी
सीजन
की
शुरुआत
के
कारण
बाजार
में
उछाल
दिखा।
कुल
घरेलू
बिक्री
में
10-15%
की
वृद्धि
दर्ज
की
गई,
जिसमें
इलेक्ट्रिक
वाहनों
का
योगदान
भी
बढ़ा
है।
टॉप
ब्रांड्स
जैसे
हीरो
मोटोकॉर्प,
होंडा
मोटरसाइकिल
एंड
स्कूटर
इंडिया
(एचएमएसआई),
टीवीएस
मोटर,
बजाज
ऑटो,
रॉयल
एनफील्ड
और
सुजुकी
ने
मजबूत
प्रदर्शन
किया।
हालांकि,
टॉप
5
में
सुजुकी
को
पीछे
छोड़ते
हुए
रॉयल
एनफील्ड
ने
अपनी
मजबूत
पकड़
दिखाई
है।
आइए,
सितंबर
2025
के
सेल्स
रिपोर्ट
के
आधार
पर
टॉप
5
ब्रांड्स
और
उनके
प्रमुख
मॉडल्स
पर
नजर
डालते
हैं।
1.
Hero
MotoCorp
भारतीय
टू-व्हीलर
बाजार
में
24
वर्षों
से
लगातार
नंबर
1
पर
काबिज
हीरो
मोटोकॉर्प
ने
सितंबर
2025
में
भी
अपनी
बादशाही
कायम
रखी
है।
कंपनी
ने
घरेलू
बाजार
में
6,47,582
यूनिट्स
की
बिक्री
की,
जो
पिछले
साल
के
6,16,706
यूनिट्स
से
5%
अधिक
है।
कुल
डिस्पैच
6,87,220
यूनिट्स
रहा,
जिसमें
एक्सपोर्ट्स
का
योगदान
भी
उल्लेखनीय
है।
हीरो
के
टॉप
मॉडल्स
में
Hero
Splendor
Plus
प्रमुख
है,
जिसकी
बिक्री
2.5
लाख
यूनिट्स
से
अधिक
रही।
ये
97.2cc
इंजन
वाली
80-85
किमी/लीटर
माइलेज
देती
है
और
इसकी
कीमत
73,764
रुपये
से
शुरू
होती
है।
इसका
मजबूत
फ्रेम
और
कम
मेंटेनेंस
इसे
ग्रामीण
इलाकों
और
डेली
कम्यूटर्स
का
फेवरेट
बनाता
है।
2.
Honda
2-Wheelers
दूसरे
स्थान
पर
होंडा
ने
मजबूत
पकड़
बना
रखी
है।
कंपनी
की
घरेलू
बिक्री
5,05,693
यूनिट्स
रही,
जो
अगस्त
2025
के
4,81,021
यूनिट्स
से
5.1%
अधिक
है।
कुल
बिक्री
5,68,164
यूनिट्स
रही,
जिसमें
एक्सपोर्ट्स
के
62,471
यूनिट्स
शामिल
हैं।
होंडा
का
फोकस
स्कूटर
सेगमेंट
पर
है,
जो
कुल
बिक्री
का
60%
हिस्सा
बनाता
है।
FY26
के
पहले
छह
महीनों
में
कंपनी
ने
29,91,024
यूनिट्स
बेची
हैं,
जो
बाजार
में
इसकी
मजबूती
दिखाता
है।
3.TVS
Motor
Company
तीसरे
नंबर
पर
टीवीएस
ने
शानदार
प्रदर्शन
किया।
इनकी
घरेलू
बिक्री
4,13,279
यूनिट्स
रही,
जो
पिछले
साल
के
3,69,138
यूनिट्स
से
12%
अधिक
है।
FY26
की
दूसरी
तिमाही
में
कंपनी
ने
15.07
लाख
यूनिट्स
बेची
हैं,
जो
अब
तक
का
बेस्ट
क्वार्टर
है।
एक्सपोर्ट्स
30
प्रतिशत
बढ़कर
4
लाख
यूनिट्स
हो
गया।
टीवीएस
का
बैलेंस्ड
पोर्टफोलियो
–
बाइक्स,
स्कूटर्स
और
ईवीने
इसे
मजबूत
बनाया
है।
4.Bajaj
Auto
चौथे
स्थान
पर
बजाज
ने
घरेलू
बाजार
में
2,73,188
यूनिट्स
बेची
हैं,
जो
पिछले
साल
से
5%
अधिक
है।
कुल
बिक्री
5,10,504
यूनिट्स
रही,
जिसमें
एक्सपोर्ट्स
का
आंकड़ा
1,57,665
यूनिट्स
(12%
ग्रोथ)
था।
बजाज
का
फोकस
ग्लोबल
मार्केट्स
पर
है,
खासकर
अफ्रीका
और
लैटिन
अमेरिका
में
इनकी
अच्छी
बिक्री
होती
है।
5.Royal
Enfield
पांचवें
नंबर
पर
रॉयल
एनफील्ड
ने
इतिहास
रचा।
कंपनी
की
घरेलू
बिक्री
1,13,573
यूनिट्स
रही,
जो
पिछले
साल
के
79,325
यूनिट्स
से
43%
अधिक
है।
कुल
बिक्री
1,24,328
यूनिट्स
है
और
ये
अब
तक
का
हाईएस्ट
मंथली।
जीएसटी
कट्स
और
त्योहारी
डिमांड
ने
Royal
Enfield
की
बिक्री
को
भी
बूस्ट
दिया
है।
English summary
Top 5 two wheelers september 2025 hero splendor again table topper
Story first published: Saturday, October 4, 2025, 10:37 [IST]