Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Toyota
Kirloskar
Motor
(TKM)
ने
अपनी
पॉपुलर
एसयूवी
फॉर्च्यूनर
(Fortuner)
का
नया
वर्जन
2025
Fortuner
Leader
Edition
लॉन्च
किया
है।
कंपनी
ने
इसे
पहले
से
ज्यादा
प्रीमियम
और
डायनामिक
लुक
देने
के
लिए
कई
डिजाइन
और
फीचर
अपग्रेड्स
के
साथ
पेश
किया
है।
नई
फॉर्च्यूनर
लीडर
एडिशन
को
उन
ग्राहकों
के
लिए
तैयार
किया
गया
है
जो
ताकत,
लग्जरी
और
स्पोर्टी
स्टाइल
का
बेहतरीन
संयोजन
चाहते
हैं।
आइए,
जानते
हैं
कि
इसमें
क्या
बदला…
डिजाइन
अपडेट
2025
Toyota
Fortuner
Leader
Edition
में
एक
नया
फ्रंट
ग्रिल
डिजाइन,
स्पोर्टी
फ्रंट
और
रियर
बंपर
स्पॉइलर,
क्रोम
गार्निश
और
ब्लैक
डुअल-टोन
रूफ
दी
गई
है।
इसके
साथ
ही,
ब्लैक
ग्लॉसी
अलॉय
व्हील्स
और
सिग्नेचर
हुड
एम्ब्लेम
इसे
और
भी
प्रीमियम
और
दमदार
बनाते
हैं।
ये
एसयूवी
4
कलर
ऑप्शन-
एटीट्यूड
ब्लैक,
सुपर
व्हाइट,
पर्ल
व्हाइट
और
सिल्वर
में
उपलब्ध
है।
इंटीरियर
और
फीचर्स
इंटीरियर
में
ब्लैक
और
मैरून
डुअल-टोन
सीट्स
और
डोर
ट्रिम्स
दिए
गए
हैं,
जो
कार
के
अंदर
एक
सॉफेस्टिकेटेड
स्पोर्टी
लुक
प्रदान
करते
हैं।
इसके
अलावा,
नई
Fortuner
Leader
Edition
में
ऑटो-फोल्डिंग
मिरर,
इल्यूमिनेटेड
स्कफ
प्लेट्स
और
टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम
(TPMS)
जैसे
एडवांस
फीचर्स
शामिल
किए
गए
हैं,
जिससे
सेफ्टी
और
सुविधा
दोनों
में
बढ़ोतरी
हुई
है।
इंजन
और
परफॉर्मेंस
इस
एडिशन
में
टोयोटा
का
भरोसेमंद
2.8
लीटर
टर्बोचार्ज्ड
डीजल
इंजन
दिया
गया
है,
जो
201
बीएचपी
की
पावर
और
500
एनएम
का
टॉर्क
जनरेट
करता
है।
यह
इंजन
6-स्पीड
मैनुअल
और
6-स्पीड
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
विकल्पों
के
साथ
उपलब्ध
है।
Rear
Wheel
Drive
(4×2)
लेआउट
के
साथ
ये
कार
परफॉर्मेंस
और
ड्राइविंग
कम्फर्ट
का
संतुलित
अनुभव
देती
है।
नए
ऑफर्स
ग्राहकों
के
लिए
Toyota
Kirloskar
Motor
ने
कई
फाइनेंस
स्कीमें
पेश
की
हैं,
जिनमें
8
साल
तक
की
फंडिंग,
लो
EMI,
टोयोटा
स्मार्ट
बैलून
फाइनेंस
और
वैल्यू-ऐडेड
सर्विसेस,
जैसे-
एक्सटेंडेड
वारंटी
व
जेन्युइन
एक्सेसरीज
पैकेज
शामिल
हैं।
इसके
अलावा,
कंपनी
5
साल
की
फ्री
रोडसाइड
असिस्टेंस,
3
साल/1
लाख
किमी
की
वारंटी
(5
साल/2.2
लाख
किमी
तक
एक्सटेंडेबल)
और
Toyota
Smiles
Plus
सर्विस
पैकेज
भी
ऑफर
कर
रही
है।
बुकिंग
और
उपलब्धता
कंपनी
ने
घोषणा
की
है
कि
2025
Fortuner
Leader
Edition
की
बुकिंग
अक्टूबर
के
दूसरे
सप्ताह
से
शुरू
होगी।
ग्राहक
इसे
ऑनलाइन
पोर्टल
या
नजदीकी
टोयोटा
डीलरशिप
से
बुक
कर
सकते
हैं।
English summary
Toyota fortuner leader edition 2025 launched in india check design interior features safety engine