Toyota Fortuner Price Cut: जीएसटी 2.0 के बाद 3.49 लाख तक सस्ती हुई फॉर्च्यूनर, जानें नई कीमतें

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

GST
2.0
सुधार
के
बाद
टोयोटा
किर्लोस्कर
मोटर
(TKM)
ने
अपनी
पॉपुलर
एसयूवी
Toyota
Fortuner
सहित
पूरे
पोर्टफोलियो
की
कीमतों
में
कटौती
की
घोषणा
की
है।
ये
कटौती
22
सितंबर,
2025
से
प्रभावी
होगी,
जो
नवरात्रि
के
पहले
दिन
से
शुरू
हो
रही
है।

अगर
आप
नवरात्रि
या
उसके
बाद
फॉर्च्यूनर
खरीदना
चाहते
हैं,
तो
आपकी
तगड़ी
बचत
होने
वाली
है।
आइए,
जानते
हैं
कि
जीएसटी
में
छूट
के
बाद
इसे
कितने
में
खरीद
सकते
हैं?

Toyota Fortuner Price Cut

Toyota
Fortuner
के
घटे
दाम

टोयोटा
फॉर्च्यूनर
को
अधिकतम
3.49
लाख
रुपये
तक
की
छूट
के
साथ
खरीदा
जा
सकता
है।
इसके
विभिन्न
वेरिएंट
की
कीमतों
में
कमी
अलग-अलग
है।
उदाहरण
के
लिए,
डीजल
4×2
मैनुअल
ट्रांसमिशन
वेरिएंट
में
2.45
लाख
रुपये
तक
की
बचत
होगी,
जबकि
फॉर्च्यूनर
जीआर-एस
4×4
ऑटोमैटिक
मॉडल
में
अधिकतम
3.49
लाख
रुपये
की
कटौती
होगी।

इसके
अलावा,
फॉर्च्यूनर
लेजेंडर
में
3.34
लाख
रुपये
तक
की
कमी
देखी
जाएगी।
ये
कीमतें
एक्स-शोरूम
हैं
और
स्थान

वेरिएंट
के
आधार
पर
अलग
हो
सकती
हैं।
टोयोटा
ने
ग्राहकों
से
अपने
नजदीकी
डीलरशिप
पर
अपडेटेड
कीमत
की
पुष्टि
करने
का
आग्रह
किया
है।
वेरिएंट-वाइज
संभावित
प्राइस
लिस्ट
इस
तरह
है-


वेरिएंट

अनुमानित
बचत

फॉर्च्यूनर
पेट्रोल
4×2
AT
₹2,40,333
4×2
AT
(प्लेटिनम
व्हाइट
पर्ल)
₹2,41,333

फॉर्च्यूनर
डीजल
4×2
MT
₹2,44,867
4×2
MT
(प्लेटिनम
व्हाइट
पर्ल)
₹2,45,867
4×2
AT
₹2,60,067
4×2
AT
(प्लेटिनम
व्हाइट
पर्ल)
₹2,61,067
4×4
MT
₹2,72,200
4×4
MT
(प्लेटिनम
व्हाइट
पर्ल)
₹2,73,200
4×4
AT
नियोड्राइव
₹2,98,133
4×4
AT
नियोड्राइव
(प्लेटिनम
व्हाइट
पर्ल)
₹2,99,133
GR-S
4×4
AT
₹3,48,933

फॉर्च्यूनर
लेजेंडर
4×2
AT
₹2,96,733
4×4
MT
₹3,11,733
4×4
AT
नियोड्राइव
₹3,33,933

इंटीरियर
और
फीचर्स

केबिन
की
बात
करें,
तो
इसमें
लेदर
अपहोल्स्ट्री,
मेटालिक
एक्सेंट्स
और
वुडग्रेन
फिनिश
शामिल
है।
साथ
ही
इसमें
8-इंच
का
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
है,
जो
एपल
कारप्ले
और
एंड्रॉइड
ऑटो
सपोर्ट
करता
है।
इसके
अतिरिक्त,
11-स्पीकर
जेबीएल
साउंड
सिस्टम,
डुअल-जोन
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल,
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
पावर-एडजस्टेबल
ड्राइवर
सीट
और
रियर
एसी
वेंट्स
पैसेंजर
के
लिए
आराम
सुनिश्चित
करते
हैं।
7
लोगों
के
बैठने
की
क्षमता
के
साथ
इसे
296
लीटर
का
बूट
स्पेस
मिलता
है।

Toyota Fortuner Price Cut

इंजन
और
परफॉरमेंस

फॉर्च्यूनर
दो
इंजन
ऑप्शन-
2.7
लीटर
पेट्रोल
इंजन
(166
एचपी,
245
एनएम
टॉर्क)
और
2.8
लीटर
टर्बो
डीजल
इंजन
(204
एचपी,
500
एनएम
टॉर्क)
के
साथ
उपलब्ध
है।
ट्रांसमिशन
विकल्पों
में
6-स्पीड
मैनुअल
और
ऑटोमैटिक
गियरबॉक्स
शामिल
हैं,
जिसमें
डीजल
वेरिएंट
में
4×4
विकल्प
भी
है।

माइलेज
की
बात
करें,
तो
पेट्रोल
वेरिएंट
10-11
किमी/लीटर
और
डीजल
वेरिएंट
12-14
किमी/लीटर
तक
का
क्लेम्ड
माइलेज
देता
है,
जो
ड्राइविंग
कंडीशन
पर
निर्भर
करता
है।
इसका
80-लीटर
फ्यूल
टैंक
लॉन्ग
ड्राइव
के
लिए
उपयुक्त
है।
फॉर्च्यूनर
के
मजबूत
सस्पेंशन
और
225
मिमी
ग्राउंड
क्लीयरेंस
इसे
ऑफ-रोड
और
शहरी
ड्राइविंग
दोनों
के
लिए
बेहतरीन
ऑप्शन
बनाता
है।

English summary

Toyota fortuner price cut after new gst rate 2025

Story first published: Monday, September 8, 2025, 13:03 [IST]

SHARE :

Leave a Comment