Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Toyota
इंडियन
मार्केट
की
पॉपुलर
कार
कंपनियों
में
से
एक
है।
पिछले
महीने
इसने
अपनी
सेल
में
सालाना
स्तर
पर
मामूली
बढ़ोतरी
दर्ज
की
है।
अगस्त
2025
में
टोयोटा
ने
कुल
29,302
यूनिट
बेची
हैं।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
28,589
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
हुई
2
प्रतिशत
की
मामूली
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
आइए,
कंपनी
की
Model
Wise
Sales
Report
पर
नजर
डालते
हैं।
Toyota
Innova
Crysta
/
Toyota
Innova
Hycross
लिस्ट
में
पहले
नंबर
पर
इनोवा
क्रिस्टा
और
हाइक्रॉस
है।
इन्हें
पिछले
महीने
कुल
9,304
नए
ग्राहक
मिले
हैं।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
9,687
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
4
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।
इसकी
शुरुआती
एक्स
शोरूम
19.09
लाख
रुपये
है।
GST
Cut
के
बाद
ये
मात्र
18.06
लाख
रुपये
रह
जाएगी।
ग्राहक
इसे
पैनोरमिक
सनरूफ,
360
डिग्री
कैमरा
और
6
एयरबैग
सेफ्टी
के
साथ
खरीद
सकते
हैं।
इसमें
Hybrid
Engine
का
भी
ऑप्शन
है
और
क्लेम्ड
माइलेज
23.24
kmpl
है।
Toyota
Urban
Cruiser
Hyryder
बिक्री
के
मामले
में
दूसरे
नंबर
हायराइडर
है।
पिछले
महीने
इसको
कुल
9,100
नए
ग्राहक
मिले।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
6,534
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
हुई
39
प्रतिशत
की
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
Toyota
Glanza
तीसरे
नंबर
पर
टोयोटा
ग्लैंजा
है।
पिछले
महीने
इसे
कॉम्पैक्ट
हैचबैक
को
कुल
5,102
नए
ग्राहक
मिले।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
4,624
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
10
प्रतिशत
की
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
Toyota
Urban
Cruiser
Taisor
टैसर
की
बिक्री
में
मामलू
गिरावट
आई
है।
पिछले
महीने
इसको
कुल
2,683
लोगों
ने
खरीदा।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
Toyota
Urban
Cruiser
Taisor
की
कुल
3,213
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
16
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।
Toyota
Fortuner
&
Toyota
Legender
सेल
के
मामले
में
पांचवे
स्थान
पर
टोयोटा
फॉर्च्यूनर
है।
इस
Full
Size
SUV
को
पिछले
महीने
कुल
2,508
लोगों
ने
खरीदा।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
2,338
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
7
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।
ऊपर
बताई
गई
कंपनी
की
टॉप-5
कारों
के
अलावा
पिछले
महीने
Toyota
Hilux
की
260
यूनिट,
Toyota
Camry
की
158
यूनिट,
Toyota
Vellfire
की
104
यूनिट,
Toyota
Rumion
की
68
यूनिट
और
Toyota
Land
Cruiser
300
की
मात्र
15
यूनिट
बिकी
हैं।
English summary
Toyota innova hycross sales report new price after gst cut features engine and mileage details
Story first published: Wednesday, September 17, 2025, 16:00 [IST]