Toyota Rumion: Toyota ने इंडिया मार्किट में अपनी नए कार Rumion के वेरिएंट का खुलासा किया है। Toyota की यह नई MPV नए फीचर्स और विभिन्न वेरिएंट के साथ हलचल मचाने के लिए रेडी है। टोयोटा रुमियन मारुति सुजुकी अर्टिगा के जैसी MPV है, जिसमें समान पावरट्रेन विकल्प और उपकरण हैं। आइए जानते है इसके अलग-अलग वेरिएंट के फीचर्स और पॉवरट्रेन के बारे में।
टोयोटा रुमियन 1 पेट्रोल इंजन और सीएनजी के साथ में आती है। इसके पेट्रोल इंजन 1462 सीसी है। यह MPV मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ में आती है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर टोयोटा रुमियन का माइलेज 20 किमी/लीटर से 26 किमी/लीटर है। रुमियन 7 सीटर MPV है और इसकी लम्बाई 4420 मिलीमीटर, चौड़ाई 1735 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2498 मिलीमीटर है।
Specifications of Toyota Rumion
Toyota Rumionका एआरएआई माइलेज 20.11 किमी/लीटर है। इसमें फ्यूल टाइप पेट्रोल मिलता है। इंजन डिस्पलेसमेंट की बात करें तो इंजन डिस्पलेसमेंट 1462 cc का है और यह 4 cylinders के साथ में आती है और इसकी अधिकतम पावर 101.64bhp व अधिकतम टॉर्क136.8nm का है। अब बात करें इसके सीटिंग कैपेसिटी की तो सीटिंग कैपेसिटी 7 की है। ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक और मेनुअल में आती है व बूट स्पेस 209 litres का है तो वही फ्यूल टैंक क्षमता 45 litres है।
Features of Toyota Rumion
यह MPV पावर स्टीयरिंग के साथ में आती है साथ में पावर विंडो फ्रंट, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम भी इस कार में है। साथ ही ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, एयर कंडीशन, अलॉय व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील इसके प्रमुख फीचर्स है।
Toyota Rumion Fuel and Performance
Toyota Rumion की माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज ARAI 20.11 किमी/लीटर है और पेट्रोल फ्यूल टैंक की क्षमता 45 litres है।
Toyota Rumion Suspension, Steering and Brakes
Toyota Rumion में फ्रंट सस्पेंशन मैकफर्सन स्ट्रट एन्ड कोइल स्प्रिंग का है और रियर सस्पेंशन टॉरिसन बीम एन्ड कोइल स्प्रिंग का है। अब बात करें इसके स्टीयरिंग की तो यह पावर स्टीयरिंग के साथ में आती है। इसका स्टीयरिंग कॉलम टिल्ट है और turning radius 5.2 मीटर है। अब बात करते है इसके ब्रेक की तो इसका फ्रंट ब्रेक डिस्क और रियर ब्रेक ड्रम है। साथ ही इसके अलॉय व्हील का साइज फ्रंट व रियर का 15 inch है।
Interior of Toyota Roomian
Toyota Rumion में टैकोमीटर, ग्लोव कम्पार्टमेंट, लैदर स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल ओडोमीटर के साथ साथ ड्यूल टोन डैशबोर्ड, semi डिजिटल क्लस्टर और अपहोल्स्ट्री fabric के आते है
Toyota Roomian Color
Toyota Rumion कार 5 कलर के साथ में आती जो निम्न है-
एनटाइसिंग सिल्वर
spunky ब्लू
rustic ब्राउन
conic ग्रे
कैफ़े व्हाइट
Variants of Toyota Rumion
Toyota Rumion 6 वेरिएंट्स के साथ में आती है -: S, S CNG, G, S AT, V, V AT है। इनमें सबसे सस्ता वेरिएंट् S है जिसकी कीमत 10.44 लाख है और सबसे महंगा टोयोटा रुमियन V AT है जिसकी कीमत 13.73 लाख के आसपास है।
- यह भी पढ़े : Suzuki Ertiga Cruise Hybrid मॉडल ने मचाया धमाल, कीमत व माइलेज जान कर हो जाएंगे हैरान
- यह भी पढ़े : Mahindra Thar : इन दमदार फीचर्स के साथ आती है Thar, जानिए मॉडल और कीमत के बारे में
- यह भी पढ़े : Mahindra Scorpio N ने किया लाखों लोगों के दिलों में राज, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
- यह भी पढ़े : Mahindra Bolero 2024 नए रूप, नए इंजन और उन्नत सुविधाओं के साथ होगी लॉन्च, जाने कीमत और लॉन्च डेट के बारे में
- यह भी पढ़े : Kia Sonet 2024 अब नए अवतार और एडवांस फीचर्स के साथ करेंगी सबके दिलों पर राज
- यह भी पढ़े : Hyundai Alcazar Facelift: भारत में होगी धमाकेदार एंट्री, लॉन्च से पहले ये जानकारी आई सामने
- यह भी पढ़े : Hyundai Creta: भारत का पसंदीदा SUV, जानिए क्या है इसमें खास