Toyota Urban Cruiser Hyryder इंडिया की Best Affordable Hybrid SUV को जमकर खरीद रहे ग्राहक, जानें Price और Mileage Details

Four Wheelers

oi-Adarsh Kumar

इंडियन
मार्केट
में

Affordable
Hybrid
SUV

की
डिमांड
बढ़
रही
है।
इसका
अंदाजा
आप
Toyota
Hyryder
की
बिक्री
के
आंकड़ों
से
लगा
सकते
हैं।
इस
SUV
को
बीते
अगस्त
2025
में
9
हजार
से
ज्यादा
ग्राहक
मिले
हैं।
यह
मिड
साइज
SUV
अपनी
हाइब्रिड
टेक्नोलॉजी,
आकर्षक
डिज़ाइन
और
शानदार
माइलेज
के
लिए
जानी
जाती
है।
आइए
इसकी
खासियत
जान
लेते
हैं।

Toyota
Urban
Cruiser
Hyryder
की
कीमत
और
सेल्स
रिपोर्ट

Toyota
Urban
Cruiser
Hyryder
की
कीमत
भारत
में
11.34
लाख
रुपये
से
शुरू
होकर
20.19
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
तक
जाती
है।
इसकी
ऑन-रोड
कीमत,
जो
RTO,
बीमा
और
बाकि
शुल्कों
के
आधार
पर
अलग
हो
सकती
है।
हाइराइडर
के
CNG
वेरिएंट
की
शुरुआती
कीमत
13.81
लाख
रुपये
है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder

Toyota
Urban
Cruiser
Hyryder:
फीचर्स

हाइराइडर
में
9-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
के
साथ
एंड्रॉइड
ऑटो
और
ऐप्पल
कारप्ले
सपोर्ट
मिलते
हैं,
जो
ड्राइविंग
के
दौरान
एंटरटेनमेंट
और
कनेक्टिविटी
को
बेहतर
बनाता
है।
इसके
अलावा
फ्रंट
पैसेंजर्स
के
लिए
वायरलेस
चार्जिंग
पैड
और
USB
पोर्ट
दिए
गए
हैं।
इसके
अलावा
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल,
पैनोरमिक
सनरूफ,
8-वे
इलेक्ट्रिक
ड्राइवर
सीट,
कनेक्टेड
कार
टेक्नोलॉजी
जैसे
फीचर्स
भी
मिलते
हैं।

Toyota
Urban
Cruiser
Hyryder:
सेफ्टी
भी
दमदार

टोयोटा
हाइराइडर
में
छह
एयरबैग्स,
ABS
के
साथ
EBD,
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
कंट्रोल
(ESC),
360-डिग्री
कैमरा,
हिल
होल्ड
और
हिल
डिसेंट
कंट्रोल,
टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम
(TPMS)
और
ISOFIX
चाइल्ड
सीट
माउंट्स
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।

Toyota Urban Cruiser Hyryder

Toyota
Urban
Cruiser
Hyryder;
इंजन
और
परफॉर्मेंस

टोयोटा
हाइराइडर
में
तीन
इंजन
ऑप्शन
मिलते
हैं,
जो
अलग-अलग
जरूरतों
को
पूरा
करती
है।
इनमें
1.5-लीटर
पेट्रोल
माइल्ड-हाइब्रिड
(K-Series),
1.5-लीटर
स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड
(TNGA)
और
1.5-लीटर
CNG
इंजन
मिलते
हैं।


इंजन
प्रकार

ट्रांसमिशन

माइलेज
1.5L
K-Series
इंजन
(माइल्ड
हाइब्रिड)
5-स्पीड
मैनुअल
21.12
kmpl
1.5L
K-Series
इंजन
(माइल्ड
हाइब्रिड)
6-स्पीड
ऑटोमैटिक
20.58
kmpl
1.5L
TNGA
इंजन
(स्ट्रांग
हाइब्रिड)
e-CVT 27.97
kmpl
1.5L
K-Series
इंजन
(CNG)
5-स्पीड
मैनुअल
26.6
km/kg

Toyota
Urban
Cruiser
Hyryder:
सेगमेंट
बेस्ट
माइलेज

टोयोटा
हाइराइडर
की
माइलेज
इस
सेगमेंट
में
सबसे
बेहतरीन
है।
इसका
पेट्रोल
माइल्ड-हाइब्रिड
19.39
से
21.12
किमी/लीटर,
स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड
27.97
किमी/लीटर
और
CNG
वेरिएंट
26.6
किमी/किग्रा
(ARAI)
तक
की
फ्यूल
एफिशिएंसी
ऑफर
करता
है।

Toyota
Urban
Cruiser
Hyryder
को
क्यों
पसंद
कर
रहा
मिडिल
क्लास

टोयोटा
अर्बन
क्रूजर
हाइराइडर
एक
ऐसा
बैलेंस
पैक्ड
SUV
है,
जो
शानदार
माइलेज,
आधुनिक
फीचर्स
और
मजबूत
सेफ्टी
के
साथ
आता
है।
इसके
इंटीरियर
की
क्वालिटी
और
बूट
स्पेस
भी
फैमिली
के
लिए
ठीक-ठाक
है।
इसके
अलावा
टोयोटा
की
बेहतरीन
सर्विस
क्वालिटी,
कम
मेंटेनेंस
कॉस्ट
और
हाइब्रिड
टेक्नॉलजी
इसे
फैमिली
और
सिटी
में
ड्राइविंग
करने
वालों
के
लिए
एक
बेहतरीन
ऑप्शन
बनाती
है।

English summary

Toyota urban cruiser hyryder affordable hybrid suv middle class check price mileage sales report

Story first published: Thursday, September 11, 2025, 16:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment