Two Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Triumph
Motorcycles
ने
भारतीय
बाजार
में
अपनी
पॉपुलर
400cc
सेगमेंट
की
बाइक्स
Speed
400
और
Speed
T4
की
कीमतों
में
लगभग
17,000
रुपये
की
आकर्षक
कमी
की
घोषणा
की
है,
जो
बाइक
लवर्स
के
लिए
एक
शानदार
ऑफर
है।
इस
कटौती
के
बाद
स्पीड
400
की
एक्स-शोरूम
कीमत
अब
1,84,000
रुपये
और
स्पीड
टी4
की
1,94,000
रुपये
हो
गई
है।
ये
नई
कीमत
तुरंत
प्रभावी
है
और
भारत
के
सभी
डीलरशिप्स
पर
लागू
है,
जिससे
ये
बाइक्स
रॉयल
एनफील्ड
हंटर
350
और
होंडा
CB350
जैसे
कंपटीटर्स
के
मुकाबले
और
आकर्षक
हो
गई
हैं।
इंजन
और
परफॉरमेंस
स्पीड
400
और
स्पीड
टी4
में
एक
ही
398cc,
लिक्विड-कूल्ड,
सिंगल-सिलेंडर,
DOHC
इंजन
है,
जिसे
बजाज
ऑटो
के
साथ
मिलकर
डेवलप
किया
गया
है।
ये
BS6
फेज
2
कंप्लेंट
इंजन
39.5
bhp
और
37.5
Nm
का
टॉर्क
देता
है।
6-स्पीड
गियरबॉक्स
और
स्लिप-एंड-असिस्ट
क्लच
के
साथ
ये
इंजन
शहर
और
हाईवे
दोनों
में
सहज
और
रिफाइंड
प्रदर्शन
देता
है।
दोनों
बाइक्स
0-100
किमी/घंटा
की
रफ्तार
करीब
5.5
सेकंड
में
पकड़
लेती
हैं
और
इनकी
टॉप
स्पीड
150
किमी/घंटा
से
अधिक
है।
स्पीड
400
का
वजन
176
किग्रा
है,
जो
इसे
शहरी
राइडिंग
के
लिए
चुस्त
बनाता
है,
जबकि
स्पीड
टी4
का
वजन
180
किग्रा
है
और
ये
अधिक
आरामदायक,
क्रूजर-स्टाइल
की
सवारी
प्रदान
करता
है।
चेसिस
और
सस्पेंशन
दोनों
बाइक्स
में
स्टील
ट्यूबलर
फ्रेम
और
ट्रेलिस
सबफ्रेम
है।
सस्पेंशन
में
41mm
USD
फ्रंट
फोर्क्स
(120mm
ट्रैवल)
और
रियर
में
प्रीलोड-एडजस्टेबल
मोनोशॉक
(110mm
ट्रैवल)
शामिल
हैं।
ब्रेकिंग
के
लिए
310mm
फ्रंट
डिस्क
और
255mm
रियर
डिस्क
के
साथ
डुअल-चैनल
ABS
है,
जो
ByBre
के
चार-पिस्टन
रेडियल
कैलिपर्स
द्वारा
संचालित
है।
स्पीड
400
में
17-इंच
के
अलॉय
व्हील्स
(110/70-17
फ्रंट
और
150/60-17
रियर
टायर)
हैं,
जबकि
स्पीड
टी4
में
रियर
स्पोक
व्हील
है,
जो
क्लासिक
लुक
देता
है।
MRF
टायर्स
दोनों
में
मजबूत
ग्रिप
सुनिश्चित
करते
हैं।
फीचर्स
ये
बाइक्स
मॉडर्न
तकनीक
से
लैस
हैं।
इनमें
नेगेटिव
LCD
डिस्प्ले
वाला
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
है,
जो
स्पीड,
RPM,
गियर
इंडिकेटर,
फ्यूल
गेज
और
ट्रिप
मीटर
दिखाता
है।
माय
ट्रायम्फ
ऐप
के
जरिए
ब्लूटूथ
कनेक्टिविटी
से
टर्न-बाय-टर्न
नेविगेशन,
कॉल/SMS
अलर्ट
और
राइड
एनालिटिक्स
मिलते
हैं।
LED
लाइटिंग
में
DRL
हेडलैंप
शामिल
है,
बाइक्स
को
आकर्षक
लुक
देता
है।
स्पीड
400
में
13-लीटर
फ्यूल
टैंक
और
790mm
सीट
हाइट
है,
जो
इसे
सभी
राइडर्स
के
लिए
सुलभ
बनाती
है।
इसके
कलर
ऑप्शन
में
कार्निवल
रेड,
फैंटम
ब्लैक
और
सिल्वर
घोस्ट
शामिल
हैं।
स्पीड
टी4
में
रेट्रो
स्टाइलिंग,
राउंड
हेडलैंप
और
किंगफिशर
ब्लू
या
कार्निवल
रेड
(क्रीम
हाइलाइट्स
के
साथ)
कलर
हैं।
माइलेज
दोनों
बाइक्स
का
रियल
माइलेज
25-28
किमी/लीटर
है,
जबकि
ARAI
क्लेम्ड
माइलेज
30
किमी/लीटर
तक
है।
13
लीटर
टैंक
के
साथ
ये
350
किमी
से
अधिक
की
रेंज
देती
हैं,
जो
वीकेंड
ट्रिप्स
के
लिए
उपयुक्त
है।
Triumph
Speed
400
और
Speed
T4
की
कीमत
में
हुई
कटौती
के
बाद
इन्हें
खरीदना
और
आसान
हो
जाएगा।
English summary
Triumph speed 400 speed t4 price drop 2025 after gst cut
Story first published: Monday, October 6, 2025, 14:05 [IST]