TVS Apache RTX 300 ADV लॉन्च: दमदार इंजन और एडवेंचर फीचर्स के साथ आई नई एडवेंचर बाइक, जानें डिटेल्स

Two Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

TVS
Motor
Company
ने
हाल
ही
में
भारतीय
बाजार
के
अंदर
अपनी
पहली
एडवेंचर
टूरिंग
मोटरसाइकिल
TVS
Apache
RTX
300
ADV
को
लॉन्च
किया
है।
अपाचे
सीरीज
की
पॉपुलरिटी
को
देखते
हुए
ये
नई
बाइक
एडवेंचर
सेगमेंट
में
टीवीएस
की
मजबूत
एंट्री
को
दर्शाती
है।
ये
बाइक

केवल
शहर
की
सड़कों
पर,
बल्कि
लंबी
यात्राओं
और
हल्के
ऑफ-रोड
ट्रेल्स
पर
भी
बेहतर
प्रदर्शन
करने
के
लिए
डिजाइन
की
गई
है।
आइए,
इसे
5
अलग-अलग
प्वाइंट्स
में
समझ
लेते
हैं…

1.
लॉन्च
और
प्राइस
डिटेल

टीवीएस
अपाचे
आरटीएक्स
300
ADV
का
लॉन्च
15
अक्टूबर
2025
को
हुआ
है।
ये
टीवीएस
की
पहली
डेडिकेटेड
एडवेंचर
बाइक
है,
जो
2025
भारत
मोबिलिटी
ग्लोबल
एक्सपो
में
पहली
बार
पेश
की
गई
थी।
लॉन्च
के
समय
कंपनी
ने
इसे
तीन
वेरिएंट
ऑप्शन-
बेस,
मिड
और
टॉप
में
पेश
किया
है।
इसके
बेस
वेरिएंट
की
शुरुआती
कीमत
1.99
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम,
बेंगलुरु)
है,
जबकि
टॉप
वेरिएंट
की
कीमत
2.14
लाख
रुपये
तक
जाती
है।

TVS Apache RTX 300 ADV

2.
इंजन
और
परफॉर्मेंस

अपाचे
आरटीएक्स
में
टीवीएस
का
नया
299cc,
लिक्विड-कूल्ड,
सिंगल-सिलेंडर
आरटी-एक्सडी4
इंजन
लगा
है।
ये
पावरट्रेन
डुअल
ओवरहेड
कैम
(डीओएचसी)
और
4
वाल्व
से
लैस
है।
यह
इंजन
35
पीएस
पावर
9,000
आरपीएम
पर
और
28.5
एनएम
टॉर्क
7,000
आरपीएम
पर
जेनरेट
करता
है।
6-स्पीड
गियरबॉक्स
के
साथ
स्लिपर
क्लच
स्टैंडर्ड
है,
जो
शिफ्टिंग
को
स्मूथ
बनाता
है।

इंजन
में
डुअल
ऑयल
पंप,
स्प्लिट
क्रैंककेस
और
डुअल
ब्रिदर
सिस्टम
जैसे
फीचर्स
हैं,
जो
लंबी
राइड्स
में
कूलिंग
और
परफॉर्मेंस
को
स्टेबल
रखते
हैं।
ये
इंजन
ईथेनॉल
ब्लेंडेड
फ्यूल
को
सपोर्ट
करता
है,
जो
ईको-फ्रेंडली
है।
परफॉर्मेंस
की
बात
करें
तो
ये
बाइक
टूरिंग
के
लिए
आइडियल
है,
जहां
0-100
किमी/घंटा
की
स्पीड
आसानी
से
हासिल
हो
जाती
है।

3.
डिजाइन
और
बिल्ड
क्वालिटी

अपाचे
आरटीएक्स
300
एडव
का
डिजाइन
अपाचे
फैमिली
का
स्पोर्टी
टच
बरकरार
रखता
है,
लेकिन
एडवेंचर
कैरेक्टर
जोड़ता
है।
इसमें
मस्कुलर
फ्यूल
टैंक
(12.5
लीटर
कैपेसिटी),
ट्विन
एलईडी
हेडलैंप्स,
टॉल
विंडस्क्रीन
और
फ्रंट
बीक
फेंडर
जैसे
एलिमेंट्स
हैं,
जो
इसे
एग्रेसिव
लुक
देते
हैं।

रियर
में
स्प्लिट-सीट
सेटअप
और
लगेज
रैक
है,
जो
टूरिंग
के
लिए
परफेक्ट
है।
फ्रेम
स्टील
ट्रेलिस
टाइप
का
है,
जिसमें
बोल्ट-ऑन
सबफ्रेम
लगा
है।
सस्पेंशन
में
फ्रंट
पर
USD
फोर्क्स
और
रियर
पर
प्रीलोड-एडजस्टेबल
मोनोशॉक
हैं,
जो
हैंडलिंग
को
बैलेंस्ड
बनाते
हैं।
व्हील
सेटअप
19-इंच
फ्रंट
और
17-इंच
रियर
है,
डुअल-पर्पस
टायर्स
के
साथ
ऑफ-रोड
को
हैंडल
कर
लेते
हैं।
कलर्स
में
वाइपर
ग्रीन,
मेटालिक
ब्लू,
पर्ल
व्हाइट,
लाइटनिंग
ब्लैक
और
टार्न
ब्रॉन्ज
जैसे
पांच
ऑप्शन
हैं।
वजन
180
किग्रा
है,
जो
इसे
मैनेजेबल
बनाता
है।

4.
फीचर्स
और
टेक्नोलॉजी

टीवीएस
ने
इस
बाइक
को
फीचर-पैक्ड
बनाया
है,
जो
इसे
सेगमेंट
में
आगे
रखता
है।
सेंट्रल
फीचर
है
5-इंच
कलर
टीएफटी
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
है,
जो
टीवीएस
स्मार्टएक्सकनेक्ट
टेक्नोलॉजी
से
लैस
है।
इसमें
ब्लूटूथ
कनेक्टिविटी,
टर्न-बाय-टर्न
नेविगेशन
(सेगमेंट-फर्स्ट
मैप
मिररिंग),
कॉल/एसएमएस
अलर्ट्स,
गोप्रो
कंट्रोल
और
राइड
एनालिटिक्स
जैसे
फंक्शन
हैं।

राइडिंग
मोड्स
में
टूर,
रैली,
अर्बन
और
रेन
शामिल
हैं,
जो
इंजन
रिस्पॉन्स,
ट्रैक्शन
कंट्रोल
और
एबीएस
को
कस्टमाइज
करते
हैं।
ब्रेकिंग
में
डुअल-चैनल
स्विचेबल
एबीएस
के
साथ
डिस्क
ब्रेक्स
(फ्रंट
और
रियर)
हैं।
एलईडी
लाइटिंग
पूरी
बाइक
में
है,
जो
विजिबिलिटी
बढ़ाती
है।
आरटी-एलएससी
इलेक्ट्रॉनिक
सूट
टूरिंग
को
सेफ
बनाता
है।
स्मार्टफोन
इंटीग्रेशन
से
राइडर्स
अपनी
बाइक
को
पर्सनलाइज
कर
सकते
हैं।

5.
कंपटीशन
और
मार्केट
पोजिशन

टीवीएस
अपाचे
आरटीएक्स
300
एडव
200-300cc
एडवेंचर
सेगमेंट
में
मजबूत
दावेदार
है,
जहां
ये
हीरो
एक्सपल्स
210,
2025
येज्दी
एडवेंचर,
केटीएम
250
एडवेंचर
और
सुजुकी
वी-स्टॉर्म
एसएक्स
जैसे
कंपटीटर्स
से
टक्कर
लेगी।
इसकी
कीमत
और
फीचर्स
इसे
बजट
सेगमेंट
में
लीडर
बना
सकते
हैं,
क्योंकि
केटीएम
250
एडवेंचर
की
कीमत
इससे
ज्यादा
है।
टीवीएस
के
मजबूत
सर्विस
नेटवर्क
और
अपाचे
ब्रांड
की
विश्वसनीयता
इसे
एज
देती
है।

English summary

Tvs apache rtx 300 adv launch price features specs performance and more details

Story first published: Thursday, October 16, 2025, 15:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment