Two Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
देश
की
जानी-मानी
दोपहिया
और
तिपहिया
वाहन
निर्माता
TVS
Motor
Company
ने
बड़ा
एलान
किया
है।
कंपनी
ने
कहा
है
कि
हाल
ही
में
GST
Council
द्वारा
किए
गए
सुधारों
के
बाद
अब
वह
अपने
सभी
ICE
(Internal
Combustion
Engine)
पोर्टफोलियो
पर
ग्राहकों
को
जीएसटी
दर
में
हुई
कटौती
का
पूरा
लाभ
देगी।
दरअसल,
जीएसटी
काउंसिल
ने
पेट्रोल
और
डीजल
इंजन
वाले
वाहनों
पर
टैक्स
दर
को
28%
से
घटाकर
18%
कर
दिया
है।
इस
फैसले
के
बाद
ग्राहकों
को
TVS
कीमोटरसाइकिल
और
स्कूटर
खरीदने
पर
बड़ी
बचत
होगी।
वहीं,
इलेक्ट्रिक
वाहनों
पर
पहले
की
तरह
ही
5%
जीएसटी
की
रियायती
दर
जारी
रहेगी।
कंपनी
ने
बताया
कि
इन
नई
कीमतों
का
फायदा
ग्राहकों
को
22
सितंबर
2025
से
मिलने
लगेगा।
कंपनी
ने
क्या
कहा?
इस
फैसले
पर
प्रतिक्रिया
देते
हुए
TVS
Motor
Company
के
डायरेक्टर
और
सीईओ
के.एन.
राधाकृष्णन
ने
कहा
कि
जीएसटी
दरों
में
ये
सुधार
साहसिक
और
परिवर्तनकारी
कदम
है,
जो
पूरे
समाज
में
खपत
को
तेज
करेगा।
हम
भारत
सरकार
को
इन
प्रगतिशील
सुधारों
के
लिए
हार्दिक
धन्यवाद
देते
हैं।
सरकार
का
यह
निरंतर
प्रयास
न
केवल
विकास
को
बढ़ावा
देगा,
बल्कि
मिडिल
क्लास
की
क्रय
शक्ति
को
भी
मजबूत
करेगा।
उन्होंने
आगे
कहा
कि
कंपनी
ग्राहकों
तक
इस
कटौती
का
पूरा
लाभ
पहुंचाएगी।
ग्राहकों
तक
लाभ
पहुंचाने
की
तैयारी
TVS
Motor
ने
कहा
कि
वह
व्यापक
स्तर
पर
संचार
अभियान
चलाएगी,
ताकि
अधिक
से
अधिक
ग्राहक
इस
मूल्य
लाभ
से
अवगत
हो
सकें।
कंपनी
ने
यह
भी
दोहराया
कि
वह
ग्राहकों
के
लिए
विश्वसनीय
और
गुणवत्तापूर्ण
मोबिलिटी
समाधान
उपलब्ध
कराने
के
लिए
प्रतिबद्ध
है।
कंपनी
के
बारे
में..
TVS
Motor
Company
ग्लोबल
मार्केट
में
टू-व्हीलर
और
थ्री-व्हीलर
बेचती
है।
कंपनी
की
चार
अत्याधुनिक
मैन्युफैक्चरिंग
फैसिलिटी
भारत
और
इंडोनेशिया
में
स्थित
हैं।
100
साल
की
विरासत
से
जुड़ी
यह
कंपनी
Deming
Prize
जीतने
वाली
एकमात्र
टू-व्हीलर
कंपनी
है।
इसके
अलावा,
Norton
Motorcycles
(UK)
और
TVS
Ebike
Company
(Switzerland)
के
जरिए
कंपनी
अंतरराष्ट्रीय
स्तर
पर
अपनी
पकड़
मजबूत
किए
हुए
है।
सार:
जीएसटी
दरों
में
कटौती
के
बाद
TVS
Motor
के
प्रोडक्ट्स
और
अधिक
किफायती
होंगे।
ये
फैसला
न
केवल
कंपनी
की
बिक्री
को
गति
देगा,
बल्कि
ग्राहकों
की
जेब
पर
भी
सीधा
असर
डालेगा।
सरकार
के
इस
कदम
और
कंपनी
के
सहयोग
से
आने
वाले
समय
में
टू-व्हीलर
मार्केट
में
सकारात्मक
बदलाव
देखने
को
मिल
सकते
हैं।
English summary
Tvs motor gst rate cut benefits 2025
Story first published: Tuesday, September 9, 2025, 10:00 [IST]