TVS Ntorq 125 : Indian market की एक और बेहतर और शानदार स्कूटी जिसका नाम TVS Ntorq है. यह scooty अपनी बेहतर स्टाइल और attractive look की वजह से भारत में बहुत famous हो रही है. और इस scooty में एक sports racing की तरह इंजन दिया जाता है. जो की 125 cc का है. और उसके साथ ही यह स्कूटी 6 वेरिएंट और 14 color option के साथ आती है. जिसमें कंपनी द्वारा बहुत शानदार colors दिए जाते हैं. अगर इस स्कूटी को आप खरीदना चाहते हैं तो हमने इसकी किस्तों की EMI प्लान की जानकारी दी गई है.
TVS Ntorq 125 On Road price
TVS Ntorq 125 के on road price की बात करें तो इसके पहले वेरिएंट की कीमत 99 हजार रुपया हैं. और इसके other variants की कीमत 1 लाख 4 हजार रुपया हैं. और इस स्कूटी के तीसरे वेरिएंट की कीमत 1 लाख 9 हजार रुपया हैं. और इस स्कूटी के सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 1.11 लाख रुपया हैं.
TVS Ntorq 125 EMI Plan
इस मार्च के महीने में अगर आप भी इस TVS Ntorq को लेना चाहते हैं व आपके पास इतने नगद रुपया नहीं है. तो आप इसको कम installments पर भी खरीद सकते हैं. जिसमें की ₹10,000 की down payment दे कर अगले 3 सालों के लिए 9.7 % ब्याज दर के साथ 2,819 हजार रुपए प्रति महीने की किस्त पर अपने घर ले जा सकते हैं.
TVS Ntorq 125 Feature list
TVS अगर इस TVS Ntorq के सुविधा की बात करें तो इसमें आपको बहुत से feature दिए जाते हैं. जैसे की Call Alert, Bluetooth Connectivity, SMS Alert, USB Charging Port, Navigation System, Trip Meter, Speedometer Odometer, Air Filter, Time Clock, Under Seat Storage और इसके अन्य फीचर में LED headlight, LED tail light, turn single lamp bulb जैसे बहुत से फीचर इस स्कूटी में दिए जाते हैं.
TVS Ntorq 125 Engine
अब बार करें इस Ntorq के इंजन की तो इसमें आपको 124.8 cc का Single cylinder, four stock fuel injected, air cooled spark ignition engine दिया जाता है. और इसकी max tork 10.5 Nm के साथ 5500 rpm की टॉर्क पावर पैदा कर देता है. इस इंजन की मैक्स पावर 9.38 PS के साथ 7000 rpm की Max Power Produce करके देता है.
TVS Ntorq 125 Suspension and brake
TVS Ntorq 125 के Suspension and brakes के कार्य को करने के लिए आगे की ओर telescopic hydraulic suspension और पीछे की और toggle link gas filter hydraulic suspension की सुविधा इसमें दी जाती है. और ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए आगे के पहिए पर Disc brakes और पीछे के पहिए पर drum brake की सुविधा दी जाती है.
TVS Ntorq 125 Rivals
TVS Ntorq 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में TVS Jupiter, Activa 6G जैसे और स्कूटी से होता है.
- यह भी पढ़े : Top 10 Bike Sale: फरवरी 2024 में इन Bikes को किया गया सबसे ज्यादा पसंद, जानें कौन-कौन सी Bikes है शामिल
- यह भी पढ़े : Hyundai Creta EV : पहली spy image आई सामने, advanced फीचर्स और शानदार power के साथ होगी लॉन्च
- यह भी पढ़े : Toyota Urban Cruiser Taisor अप्रैल 2024 में होगी लॉन्च, Tata Punch और Hyundai Exter की बढ़ाएगी मुश्किलें
- यह भी पढ़े : Hyundai Alcazar Facelift: भारत में होगी धमाकेदार एंट्री, लॉन्च से पहले ये जानकारी आई सामने
- यह भी पढ़े : Maruti Wagon R : बेहतर माइलेज और शानदार स्पेस के साथ यह कार फिर बनी No.1 सेलिंग कार
- यह भी पढ़े : Tata Nexon Dark Edition : Tata ने लॉन्च किया Nexon का Dark Edition, नए फीचर्स और कीमत जान कर हो जाएंगे हैरान
- यह भी पढ़े : Mahindra Scorpio N ने किया लाखों लोगों के दिलों में राज, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
- यह भी पढ़े : Mahindra Bolero 2024 नए रूप, नए इंजन और उन्नत सुविधाओं के साथ होगी लॉन्च, जाने कीमत और लॉन्च डेट के बारे में
- यह भी पढ़े : Hyundai की यह धांसू मिड-साइज SUV 8 साल से बनी आ रही है बेस्ट सेलिंग कार