TVS Raider : यह Bike भारत की सबसे अधिक अवार्ड से नवाजे जाने वाली बाइक है. जो 125cc पावर इंजन से भरपूर है। नई TVS Raider Bike में कई segment first और Segment Leading Features शामिल है। यह Bike internal starter से भी Furnished है। जिसके वजह से starter coil की जरूरत नहीं पड़ती और बाइक स्टार्ट होने पर आवाज भी नहीं आती।
TVS Raider Price in India
किसी भी बाइक की high speed उसके वजन और वजन के ओवरऑल distribution पर depend करती है। 123 KG वजन के साथ, TVS Raider में गुरुत्वाकर्षण का एक optimized center है। इसकी वजह से इसमें बेहतर पॉवर-टू-वेट रेश्यो का सही अनुपात है। Bike की high speed stability यानी तेज रफ्तार में भी स्थिरता और घुमाव और मोड़ में भी balance बरकरार रहता है। इसके वजह से Raider काफी Comfort महसूस होता है।
इसके अतिरिक्त, इसके फ्रंट telescopic fork और पीछे 5-step adjustable gas-charged mono shock को इस तरह ट्यून किया गया है ताकि यह सड़कों पर धक्कों और उबड़-खाबड़ पैच पर लगने वाले झटकों को आसानी से हैंडल कर सके।इसकी अक्स शोरुम कीमत 95 हज़ार रूपये से शुरू हो जाती है. यह बाइक 4 वेरियंट्स और 7 कलर्स ऑप्शन के साथ में आती है।
TVS Raider Engine
TVS Raider में काफी शानदार इंजीनिरिंग मौजूद है। इसमें इंजन कूलिंग के लिए TVS Motor ने अपनी पेटेंटेड एयर और Oil-cooled technology का इस्तेमाल किया है। बाइक में 2 राइडिंग मोड़ ईको और पावर मोड़ दिया गया है। जो राइडिंग के समय भी एक से दूसरे मोड़ में स्विच किया जा सकता है।
TVS Raider Top Speed
Raider को आरामदाय राइडिंग का अनुभव देने में इसके slick gearbox का भी काफी महत्वपूर्ण योगदान है। जो रेंज acceleration के दौरान लिमिट में टॉर्क की क्षमता का अच्छे से इस्तेमाल करता है। जिसकी वजह से ये बाइक मात्र 5.9 सेकण्ड्स में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ लेती है।
TVS Raider Features
इसका Look and Design काफी शानदार और प्रीमियम है। जिसके चलते ये ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इसमें 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले, टीवीएस स्मार्ट एक्सकनेक्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वॉइस असिस्ट, इंजन किल स्विच, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ईटीएफआई टेक्नोलॉजी, एम्बिएंट सेंसर, और भी कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते है। इस बाइक का मुकबला Honda Shine से हो रहा है।
- यह भी पढ़े : Ola S1 Air: अब मात्र 1 लाख में घर ले जाए Ola का ये स्कूटर, जिसमे मिलेगी 151Km की रेंज
- यह भी पढ़े : Hyundai Venue Offer : मार्च 2024 में दे रही है इतना बड़ा ऑफ़र, जान कर हो जायेंगे हैरान
- यह भी पढ़े : Toyota FJ Cruiser 2024 : मजबूती के शानदार डिज़ाइन के साथ Thar को टक्कर देने जल्द आ रही है Toyota की यह SUV, कीमत मात्र इतनी
- यह भी पढ़े : Maruti Swift: New Generation Swift भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानिए क्या है इसमें खास
- यह भी पढ़े : Maruti Suzuki Baleno : नई बलेनो हाइब्रिड के साथ देगी 35km/l का माइलेज, जानिए क्या क्या है इसमें खास