Unsold Cars in September 2025: Kia EV6, EV9, Ciaz, X-Trail, C5 Remain Zero Sales- सितंबर 2025 में नहीं बिकी ये गाड़ियां

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra


Unsold
Cars
in
September
2025:

हाल
ही
में
हुए
GST
Cut
के
बाद
भी
कुछ
ऐसी
गाड़ियां
हैं,
जिन्हें
पिछले
महीने
कोई
बी
ग्राहक
नहीं
मिला।
हाल
ही
में
आई
सेल्स
रिपोर्ट
के
अनुसार
किआ
ईवी6,
किआ
ईवी9,
मारुति
सुजुकी
सियाज,
निसान
एक्स-ट्रेल
और
सिट्रोएन
सी5
एयरक्रॉस
को
किसी
ने
भी
नहीं
खरीदा।
आइए
इन
कारों
पर
नजर
डालते
हैं
और
जानते
हैं
कि
ये
क्यों
अनसोल्ड
स्टॉक
में
बदल
गई
हैं।

Kia
EV6

सबसे
पहले
किआ
ईवी6
की
बात
करेंगे।
कंपनी
ने
इसके
फेसलिफ्ट
वर्जन
को
65.90
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
पर
लॉन्च
किया
था।
यह
एक
प्रीमियम
इलेक्ट्रिक
क्रॉसओवर
एसयूवी
है,
जो
सीबीयू
(कम्पलीटली
बिल्ट
यूनिट)
रूट
से
इम्पोर्ट
की
जाती
है,
जिससे
इस
पर
भारी
टैक्स
लगता
है।
सितंबर
में
भारी
डिस्काउंट्स
के
बावजूद,
इसकी
बिक्री
जीरो
रही।

Unsold Cars in September 2025

ईवी6
में
77.4
किलोवाट-घंटे
की
बैटरी
है,
जो
708
किलोमीटर
तक
की
रेंज
देती
है,
साथ
ही
800
वोल्ट
फास्ट
चार्जिंग
सपोर्ट
के
साथ
इसे
पेश
किया
जाता
है।
भारत
में
चार्जिंग
स्टेशनों
की
कमी
और
हाई
स्टिकर
प्राइस
ने
इसे
ग्राहकों
से
दूर
रखा
है।
किआ
ने
इसकी
कुल
22,700
यूनिट्स
बेची
हैं।
हालांकि,
पिछले
महीने
इसे
कोई
भी
ग्राहक
नहीं
मिला
है।

Kia
EV9

दूसरे
नंबर
पर
किआ
ईवी
9
है।
पिछले
साल
अक्टूबर
2024
में
1.30
करोड़
रुपये
की
कीमत
पर
लॉन्च
हुई
यह
7-सीटर
लग्जरी
ईवी
सितंबर
2025
में
भी
बिना
बिके
रही।
99.8
किलोवाट-घंटे
की
बैटरी
के
साथ
561
किलोमीटर
रेंज
और
384
पीएस
पावर
आउटपुट
इसे
शानदार
बनाता
है।
हालांकि,
मुख्य
समस्या
है
इसकी
पोजिशनिंग।
ये
उन
ग्राहकों
को
टार्गेट
करती
है,
जो
मर्सिडीज
ईक्यूई
या
बीएमडब्ल्यू
आईएक्स
जैसे
मेनस्ट्रीम
लग्जरी
ब्रांड्स
पसंद
करते
हैं।

सीबीयू
इंपोर्ट
होने
से
टैक्स
बोझ
बढ़
जाता
है
और
भारत
में
ईवी
इंफ्रास्ट्रक्चर
अभी
इतना
मजबूत
नहीं
है
कि
इतनी
महंगी
कार
को
अपनाया
जाए।
किआ
ने
इसे
मसाज
सीट्स,
डुअल
सनरूफ
और
एडवांस्ड
एडास
फीचर्स
से
लैस
किया
है,
लेकिन
पिछले
महीने
इसकी
बिक्री
जीरो
रही
है।
ये
ट्रेंड
ईवी9
को
अनसोल्ड
इन्वेंटरी
में
बदल
रहा
है,
जो
किआ
की
ईवी
स्ट्रैटेजी
के
लिए
चिंता
का
विषय
है।

Maruti
Suzuki
CiaZ

मारुति
की
ये
मिड-साइज
सेडान
अप्रैल
2025
में
आधिकारिक
रूप
से
डिस्कंटिन्यू
हो
गई,
लेकिन
मार्च
2025
तक
प्रोडक्शन
चला
है।
सितंबर
में
डीलरशिप
पर
बची
इन्वेंटरी
के
बावजूद
इसकी
एक
भी
यूनिट
नहीं
बिकी।
2014
में
लॉन्च
हुई
सियाज
को
2018
में
फेसलिफ्ट
मिला,
लेकिन
सेडान
मार्केट
का
सिकुड़ने
(एसयूवी
बूम
के
कारण)
और
कम
बिक्री
ने
इसको
एकदम
खत्म
कर
दिया
है।

इसका
1.5-लीटर
स्मार्ट
हाइब्रिड
पेट्रोल
इंजन
105
पीएस
पावर
देता
है,
माइलेज
20.65
किमी/लीटर
है।
स्पेशियस
केबिन,
510
लीटर
बूट
और
कम
मेंटेनेंस
कॉस्ट
इसे
फैमिली
कार
बनाते
थे,
लेकिन
होंडा
सिटी
और
हुंडई
वर्ना
जैसे
कंपटीटर्स
ने
इसे
सेल
के
मामले
में
पीछे
छोड़
दिया
है।

Nissan
X-Trail

निसान
एक्स-ट्रेल
की
बिक्री
भी
सितंबर
में
जीरो
रही
है।
ये
7-सीटर
मिड-साइज
एसयूवी
सीबीयू
रूट
से
आती
है
और
केवल
150
यूनिट्स
ही
इंपोर्ट
की
गई
हैं।
कुछ
दिन
पहले
49.92
लाख
रुपये
की
कीमत
पर
लॉन्च
हुई
ये
कार
स्कोडा
कोडियाक,
जीप
मेरिडियन
और
टोयोटा
फॉर्च्यूनर
जैसे
दिग्गजों
को
टक्कर
देती
है।

इसमें
लगा
1.5-लीटर
माइल्ड-हाइब्रिड
टर्बो
पेट्रोल
इंजन
163
पीएस
पावर
देता
है,
जो
सीवीटी
गियरबॉक्स
से
लैस
है।
हालांकि,
सीमित
नेटवर्क,
फीचर्स
की
कमी
(जैसे
वेंटिलेटेड
सीट्स

होना)
और
ज्यादा
कीमत
की
वजह
से
ये
फेल
रही
है।
कंपनी
ने
इस
पर
लाखों
का
डिस्काउंट
भी
ऑफर
किया,
फिर
भी
इसे
कोई
ग्राहक
नहीं
मिला।

Citroen
C5
Aircross

लिस्ट
में
पांचवे
नंबर
पर
सिट्रोएन
सी5
एयरक्रॉस
है।
इसे
अप्रैल
2021
में
लॉन्च
किया
गया
था।
मार्केट
के
अंदर
37.32
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
की
कीमत
पर
उपलब्ध
इस
प्रीमियम
मिड-साइज
एसयूवी
को
पिछले
महीने
कोई
ग्राहक
नहीं
मिला
है।
इसमें
लगा
2.0-लीटर
टर्बो
डीजल
इंजन
177
पीएस
पावर
और
400
एनएम
टॉर्क
प्रोड्यूस
करता
है।

English summary

Unsold cars in september 2025 kia ev6 kia ev9 maruti suzuki ciaz nissan x trail citroen c5 aircross

Story first published: Monday, October 13, 2025, 20:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment