Upcoming Compact SUVs in India: Maruti Fronx Hybrid, XUV 3XO EV & New Brezza

इंडियन
ऑटो
मार्केट
में
तेजी
से
Compact
SUVs
की
मांग
बढ़
रही
है।
हाल
ही
में
टेस्टिंग
के
दौरान
स्पॉट
हुई
तीन
नई
कॉम्पैक्ट
एसयूवी

Mahindra
XUV
3XO
EV,
New
Maruti
Brezza
और
Maruti
Suzuki
Fronx
Hybrid
मार्केट
में
एंट्री
मारने
के
लिए
तैयार
हैं।
आइए,
इन
Upcoming
Compact
SUVs
के
बारे
में
जानते
हैं…

Maruti
Fronx
Hybrid

लिस्ट
में
पहले
नंबर
पर
मारुति
फ्रॉन्क्स
हाइब्रिड
है।
इसे
भी
टेस्टिंग
के
दौरान
देखा
जा
चुका
है,
जहां
टेलगेट
पर
‘हाइब्रिड’
बैजिंग
और
‘फ्रॉन्क्स’
लोगो
की
नई
पोजिशनिंग
नजर
आई।
डिजाइन
में
कोई
बड़ा
बदलाव
नहीं
है,
लेकिन
फ्रंट
ग्रिल
और
बंपर्स
में
हल्के
अपडेट्स
होंगे।
ये
मारुति
की
इन-हाउस
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
टेक्नोलॉजी
पर
बेस्ड
होगी,
जो
Z12E
1.2-लीटर
3-सिलेंडर
पेट्रोल
इंजन
को
इलेक्ट्रिक
मोटर
और
बैटरी
पैक
के
साथ
जोड़ेगी।
माइलेज
35
kmpl
से
ज्यादा
होने
की
उम्मीद
है।

फीचर
लिस्ट
में
HUD,
360-डिग्री
कैमरा,
वायरलेस
कनेक्टिविटी,
6
एयरबैग्स
और
लेवल-2
ADAS
(LiDAR
सेंसर
के
साथ)
मिलने
की
संभावना
है।
लॉन्च
2026
की
शुरुआत
में
हो
सकता
है।
इसकी
कीमत
8
लाख
रुपये
से
कम
में
शुरू
हो
सकती
है।
मार्केट
में
यह
टोयोटा
टैसर,
किआ
सोनेट
और
टाटा
पंच
को
चुनौती
देने
वाली
है।

Mahindra
XUV
3XO
EV

दूसरे
नंबर
पर
XUV
3XO
EV
है।
ये
सब-4
मीटर
इलेक्ट्रिक
एसयूवी
मौजूदा
XUV
3XO
के
प्लेटफॉर्म
पर
बेस्ड
है
और
XUV400
की
सक्सेसर
होगी।
हाल
ही
में
तमिलनाडु
के
महाबलीपुरम
में
टेस्टिंग
के
दौरान
इसे
स्पॉट
किया
गया,
जहां
इसका
फ्रंट
एंड
पूरी
तरह
कैंमोफ्लॉज्ड
था,
लेकिन
साइड
प्रोफाइल
और
रियर
एंड
मौजूदा
मॉडल
जैसा
ही
दिखा
है।

कनेक्टेड
एलईडी
टेललैंप्स
और
‘XUV
3XO’
ब्रैंडिंग
बरकरार
है,
लेकिन
इलेक्ट्रिक
वर्जन
में
क्लोज्ड-ऑफ
ग्रिल
और
नए
एयरो-ऑप्टिमाइज्ड
अलॉय
व्हील्स
जोड़े
जाएंगे।
पावरट्रेन
की
बात
करें
तो
यह
34.5
kWh
बैटरी
पैक
के
साथ
आएगी,
जो
XUV400
EV
से
ली
गई
है
और
रेंज
लगभग
375-400
किलोमीटर
की
होगी।

फीचर
लिस्ट
में
10.25-इंच
टचस्क्रीन,
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
वेंटिलेटेड
सीट्स
और
लेवल-2
एडवांस्ड
ड्राइवर
असिस्टेंस
सिस्टम
(ADAS)
शामिल
हो
सकता
है।
लॉन्च
के
लिए
फेस्टिव
सीजन
2026
को
लक्ष्य
बनाया
गया
है
और
कीमत
15-18
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
के
बीच
रहने
की
उम्मीद
है।
यह
टाटा
नेक्सॉन
EV
और
एमजी
ZS
EV
के
खिलाफ
मजबूत
कंटेंडर
बनेगी।

New
Maruti
Brezza

अब
नई
मारुति
ब्रेजा
का
रुख
करते
हैं
जो
कॉम्पैक्ट
एसयूवी
सेगमेंट
की
बेस्ट-सेलर
है।
2022
में
लॉन्च
हुई
ब्रेजा
अब
मिड-साइकल
फेसलिफ्ट
के
लिए
तैयार
है।
हाल
ही
में
गुरुग्राम
में
इसे
पूरी
तरह
कैंमोफ्लैज्ड
अवतार
में
टेस्टिंग
करते
स्पॉट
किया
गया।
वीडियो
फुटेज
से
साफ
है
कि
साइड
प्रोफाइल
रिवैंप्ड
है,
फ्रंट
फेसिया
फ्रेश
लग
रहा
है
और
रियर
में
CNG
स्टिकर
के
साथ
अंडरबॉडी
CNG
टैंक
है।

डिजाइन
में
नए
4-स्पोक
अलॉय
व्हील्स,
रिवाइज्ड
बंपर्स,
LED
हेडलैंप्स
और
शार्क
फिन
एंटीना
जोड़े
जाएंगे।
पावरट्रेन
वही
रहेगा,
1.5-लीटर
K15C
नैचुरली
एस्पिरेटेड
पेट्रोल
इंजन
(103
hp,
137
Nm),
5-स्पीड
मैनुअल
या
6-स्पीड
AT
के
साथ
और
इसके
CNG
वर्जन
में
88
hp
आउटपुट
मिलता
है।
माइलेज
20-25
kmpl
तक
रह
सकता
है।

फीचर्स
में
बड़ा
10.1-इंच
इंफोटेनमेंट
स्क्रीन,
डिजिटल
ड्राइवर्स
डिस्प्ले,
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
एम्बिएंट
लाइटिंग
और
लेवल-2
ADAS
(एडाप्टिव
क्रूज
कंट्रोल,
लेन
कीप
असिस्ट)
शामिल
होने
की
संभावना
है।
लॉन्च
2026
में
होगा,
कीमत
8-15
लाख
रुपये
के
बीच
रखी
जा
सकती
है।
ये
हुंडई
वेन्यू,
टाटा
नेक्सॉन
और
किआ
सोनेट
जैसे
कंपटीटर्स
को
कड़ी
टक्कर
देगी।

SHARE :

Leave a Comment