Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Upcoming
Hybrid
SUVs
India
2025:
इंडियन
ऑटो
मार्केट
में
Hybrid
Cars
की
मांग
समय
के
साथ
बढ़
रही
है।
यही
कारण
है
कि
कार
निर्माता
कंपनियां
भी
इस
सेगमेंट
पर
फोकस
कर
रही
है।
आने
वाले
दिनों
में
कई
कंपनियां
नई
Hybrid
SUVs
पेश
करने
वाली
हैं।
इनमें
Maruti
Fronx
Hybrid,
Kia
Seltos
Hybrid
और
Maruti
Suzuki
Grand
Vitara
7-सीटर
जैसी
हाइब्रिड
कारों
का
नाम
है।
आइए,
इनके
बारे
में
जानते
हैं।
Maruti
Fronx
Hybrid
मारुति
की
फ्रॉन्क्स
भारत
में
सबसे
ज्यादा
बिकने
वाली
कारों
में
से
एक
है।
इसका
हाइब्रिड
वर्जन
2025
के
अंत
या
2026
की
शुरुआत
में
लॉन्च
होने
की
उम्मीद
है।
ये
कार
मारुति
की
स्वदेशी
हाइब्रिड
तकनीक
से
लैस
होगी,
जिसमें
1.2-लीटर
Z12E
पेट्रोल
इंजन,
1.5-2
kWh
बैटरी
और
एक
इलेक्ट्रिक
मोटर
शामिल
होगी।
यह
सीरीज
हाइब्रिड
सिस्टम
इंजन
को
बैटरी
चार्ज
करने
के
लिए
जनरेटर
के
रूप
में
उपयोग
करेगा,
जिससे
35
किमी/लीटर
से
अधिक
की
माइलेज
मिलने
की
उम्मीद
है।
इसकी
कीमत
लगभग
8.5
लाख
रुपये
से
शुरू
हो
सकती
है।
फ्रॉन्क्स
फेसलिफ्ट
में
लेवल-1
ADAS
(एडवांस्ड
ड्राइवर
असिस्टेंस
सिस्टम)
फीचर्स
भी
शामिल
होंगे।
इसमें
लेन
कीप
असिस्ट
और
फॉरवर्ड
कोलिजन
वॉर्निंग
जैसे
फीचर्स
शामिल
हैं।
साथ
ही
Fronx
Hybrid
को
स्टैंडर्ड
6
एयरबैग,
360
डिग्री
कैमरा
और
सनरूफ
जैसे
फीचर्स
मिलने
वाले
हैं।
Kia
Seltos
Hybrid
किआ
सेल्टोस
2026
में
अपने
अगली
पीढ़ी
के
अपग्रेड
के
साथ
हाइब्रिड
वेरिएंट
में
आएगी।
ये
हाइब्रिड
मॉडल
1.5-लीटर,
4-सिलेंडर
नैचुरली
एस्पिरेटेड
पेट्रोल
इंजन
के
साथ
इलेक्ट्रिक
मोटर
से
लैस
होगा,
जो
लगभग
25-27
किमी/लीटर
की
माइलेज
दे
सकता
है।
इसकी
कीमत
15-18
लाख
रुपये
के
बीच
होने
की
संभावना
है।
सेल्टोस
हाइब्रिड
में
प्रीमियम
फीचर्स
जैसे
ADAS,
वेंटिलेटेड
सीट्स
और
पैनोरमिक
सनरूफ
शामिल
होंगे,
जो
इसे
हुंडई
क्रेटा
और
मारुति
ग्रैंड
विटारा
जैसे
कंपटीटर्स
के
खिलाफ
मजबूत
बनाएंगे।
इसका
डिजाइन
और
फीचर्स
इसे
मिड-रेंज
SUV
सेगमेंट
में
एक
आकर्षक
विकल्प
बनाएंगे।
Maruti
Suzuki
Grand
Vitara
7-Seater
मारुति
सुजुकी
ग्रैंड
विटारा
का
7-सीटर
वर्जन
2025
के
अंत
में
लॉन्च
होने
की
उम्मीद
है।
ये
SUV
ग्लोबल
C-प्लेटफॉर्म
पर
आधारित
होगी,
जिसमें
व्हीलबेस
को
बढ़ाकर
अतिरिक्त
सीटों
के
लिए
जगह
बनाई
जाएगी।
ये
1.5-लीटर
पेट्रोल
इंजन
के
साथ
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
सिस्टम
से
लैस
होगी,
जो
28.65
किमी/लीटर
तक
की
माइलेज
दे
सकती
है।
इसकी
कीमत
20-25
लाख
रुपये
के
बीच
होगी।
इसमें
एडवांस
सेफ्टी
फीचर्स
जैसे-
ADAS
और
विशाल
इंटीरियर्स
होंगे,
जो
इसे
पारिवारिक
उपयोग
के
लिए
उपयुक्त
बनाएंगे।
ये
टोयोटा
अर्बन
क्रूजर
हाइराइडर
7-सीटर
के
साथ
कई
समानताएं
साझा
करेगी,
जो
मारुति
और
टोयोटा
की
साझेदारी
का
परिणाम
है।
English summary
Upcoming hybrid suvs india 2025 maruti fronx kia seltos grand vitara 7 seater details
Story first published: Friday, September 26, 2025, 12:07 [IST]