Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Upcoming
Maruti
Suzuki
Cars
in
India:
मारुति
सुजुकी
भारत
की
सबसे
बड़ी
कार
निर्माता
कंपनी
है।
इस
स्थिति
को
बरकरार
रखने
के
लिए
मारुति
अपने
SUV
पोर्टफोलियो
को
और
मजबूत
करेगी।
दरअसल,
कंपनी
कई
नए
मॉडल
लॉन्च
करने
की
तैयारी
में
है।
ये
नए
मॉडल
विभिन्न
सेगमेंट्स
में
ग्राहकों
की
जरूरतों
को
पूरा
करने
के
लिए
डिजाइन
किए
गए
हैं।
इसमें
पेट्रोल
और
इलेक्ट्रिक
के
साथ
हाइब्रिड
कारें
भी
शामिल
हैं।
आइए,
इनके
बारे
में
जान
लेते
हैं।
Maruti
Suzuki
Victoris
मारुति
सुजुकी
ने
हाल
ही
में
अपनी
नई
मिड-साइज
एसयूवी
Victoris
को
अनवील
किया
है,
जो
इसके
ARENA
डीलरशिप
नेटवर्क
का
फ्लैगशिप
मॉडल
है।
ये
SUV
ब्रेजा
और
ग्रैंड
विटारा
के
बीच
प्लेस
की
जाएगी।
मार्केट
में
इसका
मुकाबला
हुंडई
क्रेटा,
किआ
सेल्टोस
और
टोयोटा
अर्बन
क्रूजर
हाइराइडर
जैसे
कंपटीटर्स
से
होगा।
विक्टोरिस
की
कीमत
लगभग
10
लाख
से
18
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
के
बीच
होने
की
उम्मीद
है।
इसमें
कई
मॉडर्न
फीचर्स
शामिल
हैं,
जैसे-
लेवल
2
ADAS
(एडवांस्ड
ड्राइवर
असिस्टेंस
सिस्टम),
6
एयरबैग,
360-डिग्री
कैमरा
और
25.65
सेमी
स्मार्टप्ले
प्रो
X
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम।
इसके
अलावा
यह
SUV
पेट्रोल,
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
और
CNG
वेरिएंट
में
उपलब्ध
है।
इसका
क्लेम्ड
माइेज
28.65
KMPL
है।
Maruti
Suzuki
e
Vitara
मारुति
सुजुकी
की
पहला
इलेक्ट्रिक
एसयूवी,
e
Vitara
जल्द
ही
भारतीय
बाजार
में
लॉन्च
होने
वाली
है।
ये
नेक्सा
डीलरशिप
के
माध्यम
से
बेची
जाएगी
और
इसका
मुकाबला
हुंडई
क्रेटा
इलेक्ट्रिक
और
MG
ZS
EV
से
होगा।
ई-विटारा
को
हार्टेक्ट
ई
आर्किटेक्चर
पर
बनाया
गया
है
और
ये
दो
बैटरी
विकल्पों-
49
kWh
और
61
kWh
के
साथ
आएगी।
इसकी
रेंज
400
किमी
से
500
किमी
तक
होने
की
उम्मीद
है,
जो
इसे
लंबी
दूरी
की
यात्रा
के
लिए
उपयुक्त
बनाता
है।
इसमें
18-इंच
अलॉय
व्हील,
10-वे
पावर
ड्राइवर
सीट
और
10-स्पीकर
इन्फिनिटी
साउंड
सिस्टम
जैसे
प्रीमियम
फीचर्स
हैं।
इसकी
अनुमानित
कीमत
20
लाख
से
25
लाख
रुपये
है
और
इसे
मार्च
2026
तक
लॉन्च
किया
जा
सकता
है।
Maruti
Grand
Vitara
7
Seater
मारुति
सुजुकी
अपनी
पॉपुलर
मिड-साइज
एसयूवी
Grand
Vitara
का
7-सीटर
वर्जन
लॉन्च
करने
की
योजना
बना
रही
है।
इसे
संभवतः
ग्रैंड
विटारा
XL7
नाम
दिया
जाएगा।
ये
SUV
टाटा
सफारी,
महिंद्रा
XUV700
और
हुंडई
अल्काजर
जैसे
मॉडल्स
को
टक्कर
देगी।
कोडनेम
Y17
के
तहत
डेवलप
हो
रही
कार
ग्लोबल
C
प्लेटफॉर्म
पर
आधारित
होगी
और
इसमें
1.5L
नैचुरली
एस्पिरेटेड
पेट्रोल
व
1.5L
पेट्रोल-हाइब्रिड
पावरट्रेन
विकल्प
होंगे।
Maruti
Suzuki
Fronx
Hybrid
मारुति
सुजुकी
अपनी
क्रॉसओवर
SUV
फ्रॉन्क्स
का
हाइब्रिड
संस्करण
लॉन्च
करने
की
तैयारी
में
है।
ये
मॉडल
पर्यावरण
के
प्रति
जागरूक
ग्राहकों
को
लक्षित
करेगा,
जो
किफायती
और
फ्यूल
एफिशियंट
विकल्प
चाहते
हैं।
फ्रॉन्क्स
हाइब्रिड
में
कंपनी
का
इन
हाउस
डेवलप्ड
पेट्रोल-हाइब्रिड
इंजन
होने
की
संभावना
है,
जो
एक्सपोर्ट-स्पेक
डिजायर
में
उपयोग
किया
जाता
है।
ये
पावरट्रेन
बेहतर
माइलेज
के
साथ
कम
एमीशन
प्रदान
करेगा।
हालांकि,
इसकी
लॉन्च
डेट
और
कीमत
के
बारे
में
अभी
तक
स्पष्ट
जानकारी
उपलब्ध
नहीं
है।
इसे
35
KMPL
क्लेम्ड
माइलेज
के
साथ
6
एयरबैग,
360
डिग्री
कैमरा
और
सनरूफ
जैसे
फीचर्स
मिल
सकते
हैं।
शुरुआती
कीमत
भी
10
लाख
से
कम
ही
रहने
वाली
है।
English summary
Upcoming maruti suzuki cars in india grand vitara 7 seater to fronx hybrid
Story first published: Saturday, September 13, 2025, 10:00 [IST]