Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Upcoming
SUV
in
India
This
Festive
Season:
इंडियन
ऑटोमोबाइल
मार्केट
में
22
सितंबर
के
बाद
तगड़ा
उछाल
देखने
को
मिलेगा।
एकमात्र
3500
सीसी
क्षमता
से
ऊपर
वाली
मोटरसाइकिलों
के
अलावा
बाकी
सब
कुछ
सस्ता
होने
वाला
है।
इसका
कारण
है
GST
Cut
के
बाद
टैक्स
में
मिलने
वाली
छूट।
अगर
आप
भी
नए
GST
Rates
पर
अपनी
पहली
कार
खरीदने
का
प्लान
कर
रहे
हैं,
तो
आप
सही
पते
पर
आ
गए
हैं।
अपने
इस
लेख
में
हम
आपके
लिए
इंडियन
मार्केट
के
अंदर
लॉन्च
के
लिए
तैयार
3
किफायती
SUV
की
लिस्ट
लेकर
आए
हैं।
नए
खरीदारों
के
इनके
बारे
में
जरूर
सोचना
चाहिए।
आइए,
इन
Upcoming
SUVs
पर
एक
नजर
डालते
हैं…
Maruti
Victoris
मारुति
सुजुकी
विक्टोरिस
ने
3
सितंबर
2025
को
कंपनी
की
नई
Hybrid
SUV
के
रूप
में
एंट्री
मारी।
इसे
Maruti
की
ARENA
डीलरशिप
से
बेचा
जाएगा।
ये
SUV
हुंडई
क्रेटा
और
किआ
सेल्टोस
जैसे
कंपटीटर्स
को
टक्कर
देने
के
लिए
डिजाइन
की
गई
है।
विक्टोरिस
का
एक्सटीरियर
डिजाइन
काफी
बेहतर
है,
जिसमें
LED
हेडलाइट्स,
कनेक्टेड
LED
टेल-लैंप्स,
और
17-इंच
के
ड्यूल-टोन
अलॉय
व्हील्स
शामिल
हैं।
इसका
इंटीरियर
भी
प्रीमियम
है,
जिसमें
10.25-इंच
का
स्मार्टप्ले
प्रो+
टचस्क्रीन,
वायरलेस
एंड्रॉइड
ऑटो,
एपल
कारप्ले
और
64-कलर
एम्बिएंट
लाइटिंग
जैसी
सुविधाएं
हैं।
विक्टोरिस
में
तीन
पावरट्रेन
विकल्प
हैं-
1.5L
K15C
पेट्रोल
(माइल्ड-हाइब्रिड),
1.5L
स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड,
और
CNG
वेरिएंट।
इसका
CNG
मॉडल
सेगमेंट
में
पहली
बार
अंडरबॉडी
टैंक
डिजाइन
के
साथ
आता
है,
जो
बूट
स्पेस
को
बनाए
रखता
है।
क्लेम्ड
माइलेज
भी
28.65
KMPL
है।
इसके
अलावा,
लेवल-2
ADAS,
छह
एयरबैग्स
और
360-डिग्री
कैमरा
इसे
सेफ्टी
के
मामले
में
बेहतरीन
बनाते
हैं।
Maruti
Victoris
को
Bharat
NCAP
से
5-स्टार
सेफ्टी
रेटिंग
मिली
है।
इसकी
कीमत
₹10
लाख
से
शुरू
होने
की
उम्मीद
है
और
बुकिंग
₹11,000
के
टोकन
अमाउंट
के
साथ
शुरू
हो
चुकी
है।
2025
Hyundai
Venue
हुंडई
वेन्यू
का
नया
संस्करण
इस
त्योहारी
सीजन
में
लॉन्च
होने
के
लिए
तैयार
है।
ये
कॉम्पैक्ट
SUV
अपने
मॉडर्न
डिजाइन
और
एडवांस
फीचर्स
के
साथ
युवा
खरीदारों
को
आकर्षित
करने
के
लिए
डिजाइन
की
गई
है।
नई
वेन्यू
में
अपडेटेड
फ्रंट
ग्रिल,
नए
LED
हेडलैंप्स
और
री-डिजाइन्ड
अलॉय
व्हील्स
की
उम्मीद
है।
इसका
इंटीरियर
भी
अपग्रेडेड
होगा,
जिसमें
बड़ा
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
वायरलेस
चार्जिंगऔर
प्रीमियम
अपहोल्स्ट्री
शामिल
है।
हुंडई
वेन्यू
में
मौजूदा
इंजन
विकल्पों
को
बरकरार
रखने
की
संभावना
है।
इसमें
1.2L
पेट्रोल,
1.0L
टर्बो-पेट्रोल
और
1.5L
डीजल
इंजन
शामिल
हैं।
इसके
अलावा,
नए
सेफ्टी
फीचर्स
और
ADAS
तकनीक
इसे
और
आकर्षक
बनाएंगे।
ये
SUV
उन
लोगों
के
लिए
परफेक्ट
है,
जो
स्टाइल,
तकनीक
और
किफायती
कीमत
का
मिश्रण
चाहते
हैं।
इसकी
शुरुआती
कीमत
भी
10
लाख
रुपये
से
कम
होने
वाली
है।
Tata
Punch
Facelift
टाटा
पंच
फेसलिफ्ट
भी
इस
त्योहारी
सीजन
मार्केट
के
अंदर
एंट्री
मारने
वाली
है।
ये
माइक्रो
एसयूवी
अपने
बोल्ड
लुक
और
मजबूत
बिल्ड
क्वालिटी
के
लिए
पहले
से
ही
पॉपुलर
है।
फेसलिफ्ट
वर्जन
में
नई
फ्रंट
ग्रिल,
अपडेटेड
LED
हेडलाइट्स
और
री-डिजाइन
किए
गए
बंपर
शामिल
होने
की
उम्मीद
है।
इंटीरियर
में
बड़ा
टचस्क्रीन
सिस्टम,
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
और
बेहतर
कनेक्टिविटी
फीचर्स
मिल
सकते
हैं।
टाटा
पंच
फेसलिफ्ट
में
1.2L
पेट्रोल
और
CNG
विकल्प
बरकरार
रहेंगे,
जिसमें
बेहतर
माइलेज
और
परफॉर्मेंस
की
उम्मीद
है।
टाटा
की
मजबूत
सेफ्टी
रेटिंग
और
किफायती
कीमत
इसे
बजट
में
शानदार
SUV
चाहने
वालों
के
लिए
बेहतरीन
विकल्प
बनाती
है।
टाटा
पंच
की
शुरुआती
कीमत
भी
10
लाख
से
कम
होने
वाली
है।
English summary
Upcoming suv in india this festive season maruti victoris 2025 hyundai venue and tata punch facelift
Story first published: Friday, September 12, 2025, 9:03 [IST]