Four Wheelers
oi-Adarsh Kumar
वियतनामी
इलेक्ट्रिक
व्हीकल
कंपनी
VinFast
ने
भारत
में
दो
इलेक्ट्रिक
SUV,
VF6
और
VF7
को
लॉन्च
कर
दिया
है।
ये
दोनों
मॉडल्स
को
इंडिया
में
ही
लोकल
लेवल
पर
असेंबल
किया
जा
रहा
है।
ये
Electric
SUV
अपने
खास
डिजाइन,
फीचर्स
और
दमदार
रेंज
के
लिए
जानी
जाती
है।
आइए
इनकी
कीमत
और
स्पेसिफिकेशन
जान
लेते
हैं।
VinFast
VF6:
डिजाइन
और
फीचर्स
VinFast
VF6
एक
कॉम्पैक्ट
इलेक्ट्रिक
SUV
है,
जिसे
सिटी
और
युवा
खरीदारों
को
ध्यान
में
रखकर
डिज़ाइन
किया
गया
है।
इसका
एक्सटीरियर
में
क्लोज्ड-ऑफ
ग्रिल
और
वर्टिकली
स्टैक्ड
ट्रायंगुलर
LED
प्रोजेक्टर
हेडलैंप्स
के
साथ
V-शेप्ड
LED
DRLs
दिए
गए
हैं।
फ्लश-माउंटेड
रूफ
रेल्स,
शार्क-फिन
एंटीना,
और
इंटीग्रेटेड
रियर
स्पॉइलर
के
साथ
रैपराउंड
LED
टेललाइट्स
और
17-इंच
डुअल-टोन
अलॉय
व्हील्स
इसे
अट्रैक्टिव
बनाते
हैं।
VinFast
VF6
इलेक्ट्रिक
SUV
के
इंटीरियर
में
डुअल-टोन
थीम,
12.9-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
ड्राइवर-ओरिएंटेड
सेंटर
कंसोल,
और
हेड-अप
डिस्प्ले
(HUD),
पैनोरमिक
सनरूफ,
डुअल-जोन
क्लाइमेट
कंट्रोल,
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
और
कनेक्टेड
कार
टेक्नोलॉजी
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
VF6
में
423
लीटर
का
बूट
स्पेस
है,
जिसे
रियर
सीट्स
फोल्ड
करने
पर
बढ़ाया
जा
सकता
है।
VinFast
VF7:
डिजाइन
और
फीचर्स
VF7
एक
प्रीमियम
मिड-साइज़
इलेक्ट्रिक
SUV
है,
जो
ज्यादा
स्पेस
और
परफॉर्मेंस
ऑफर
करता
है।
इसके
एक्सटीरियर
में
V-शेप्ड
LED
DRLs
और
फुल
LED
हेडलैंप्स
के
साथ
बोल्ड
फ्रंट
फेसिया,
फ्लश
डोर
हैंडल्स,
19-
या
20-इंच
डुअल-टोन
अलॉय
व्हील्स,
और
शार्क-फिन
एंटीना
के
साथ
कनेक्टेड
LED
टेललाइट्स
और
रूफ-माउंटेड
स्पॉइलर
जैसे
डिजाइन
एलिमेंट्स
देखने
को
मिलते
हैं।
इंटीरियर
में
प्रीमियम
लेदर
अपहोल्स्ट्री
के
साथ
12.9-इंच
टचस्क्रीन,
HUD,
और
एम्बिएंट
लाइटिंग
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
VF7
में
537
लीटर
का
बूट
स्पेस
है,
जो
रियर
सीट्स
फोल्ड
करने
पर
और
बढ़
जाता
है।
Vinfast
VF6
&
VF7:
सेफ्टी
फीचर्स
दोनों
SUV
में
कमाल
के
सेफ्टी
फीचर्स
मिलते
हैं।
इसमें
लेवल
2
ADAS
के
तहत
दोनों
इलेक्ट्रिक
SUV
में
अडैप्टिव
क्रूज़
कंट्रोल,
लेन
कीपिंग
असिस्ट,
लेन
सेंटरिंग,
और
ऑटोमैटिक
इमरजेंसी
ब्रेकिंग
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
इसके
अलावा
7
एयरबैग्स,
360-डिग्री
कैमरा,
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
कंट्रोल
(ESC),
और
टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम
(TPMS),
रेन-सेंसिंग
वाइपर्स,
फ्रंट
और
रियर
पार्किंग
सेंसर,
और
ब्लाइंड-स्पॉट
मॉनिटरिंग
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
Vinfast
VF6
&
VF7:
बैटरी
और
रेंज
VinFast
VF6:
इसमें
59.6
kWh
बैटरी
पैक,
जो
Eco
वेरिएंट
में
399
किमी
और
Plus
वेरिएंट
में
381
किमी
की
WLTP
रेंज
देता
है।
यह
SUV
0-100
किमी/घंटा
की
स्पीड
मात्र
8.89
सेकंड
में
पकड़
सकती
है।
VinFast
VF7:
इसमें
70.8
kWh
बैटरी
पैक
है,
जो
Eco
वेरिएंट
में
450
किमी
और
Plus
AWD
वेरिएंट
में
431
किमी
की
WLTP
रेंज
देता
है।
VF7
AWD
मॉडल
0-100
किमी/घंटा
की
स्पीड
5.8
सेकंड
में
पकड़
सकती
है।
है।
दोनों
मॉडल
लेवल
2
AC
और
लेवल
3
DC
फास्ट
चार्जिंग
को
सपोर्ट
करते
हैं।
VF7
में
LFP
(लिथियम
आयरन
फॉस्फेट)
बैटरी
का
उपयोग
किया
गया
है।
Vinfast
VF6
&
VF7:
कितनी
है
कीमत
VinFast
VF6:
इसकी
इंट्रोडक्टरी
एक्स
शोरूम
कीमत
16.49
लाख
रुपये
से
लेकर
18.29
लाख
रुपये
के
बीच
है।
यह
MG
ZS
EV,
Hyundai
Creta
EV,
और
Tata
Curvv
EV
जैसे
मॉडल्स
को
टक्कर
देगा।
VinFast
VF7:
इसकी
इंट्रोडक्टरी
एक्स
शोरूम
कीमत
20.89
लाख
रुपये
से
लेकर
25.49
लाख
रुपये
के
बीच
है।
यह
BYD
Atto
3,
Mahindra
XEV
9e,
और
Hyundai
Ioniq
5
जैसे
प्रीमियम
मॉडल्स
को
टक्कर
देगा।
बुकिंग
और
डिलीवरी
VinFast
ने
VF6
और
VF7
के
लिए
प्री-बुकिंग
शुरू
कर
दी
है,
जिसे
₹21,000
के
रिफंडेबल
टोकन
अमाउंट
के
साथ
ऑनलाइन
या
डीलरशिप
पर
किया
जा
सकता
है।
कंपनी
ने
27
शहरों
में
32
डीलरशिप
खोले
हैं।
इन
SUVs
की
डिलीवरी
भी
जल्द
शुरू
होने
की
उम्मीद
है।
English summary
Vinfast vf6 and vf7 launched in india electric suv price features range battery safety details
Story first published: Saturday, September 6, 2025, 12:53 [IST]