Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
वियतनामी
इलेक्ट्रिक
कार
निर्माता
कंपनी
VinFast
भारतीय
बाजार
में
अपनी
पहली
दो
इलेक्ट्रिक
एसयूवी
VF6
और
VF7
को
6
सितंबर
2025
को
लॉन्च
करने
के
लिए
तैयार
है।
कंपनी
ने
मात्र
21
हजार
रुपये
के
टोकन
अमाउंट
पर
इनकी
बुकिंग
भी
शुरू
कर
दी
है।
आइए,
इन
Upcoming
Electric
SUVs
की
डिजाइन,
इंटीरियर,
बैटरी,
मोटर
और
रेंज
संबंधी
डिटेल
पर
नजर
डालते
हैं।
VinFast
VF6:
डिजाइन
और
इंटीरियर
विनफास्ट
वीएफ
6
एक
कॉम्पैक्ट
इलेक्ट्रिक
SUV
है।
इसकी
लंबाई
4,238
मिमी,
चौड़ाई
1,834
मिमी
और
ऊंचाई
1,580
मिमी
है।
इसका
डिजाइन
मॉडर्न
और
स्पोर्टी
है,
जिसमें
स्लीक
LED
DRLs,
क्लोज्ड-ऑफ
ग्रिल
और
आकर्षक
बम्पर
शामिल
हैं।
साइड
प्रोफाइल
में
18-इंच
डुअल-टोन
अलॉय
व्हील्स,
स्लोपिंग
रूफलाइन
और
एक
इंटीग्रेटेड
रियर
स्पॉइलर
इसे
स्टाइलिश
बनाते
हैं।
रियर
में
कनेक्टेड
LED
टेललाइट्स
और
एक
हाई-माउंटेड
स्टॉप
लैंप
हैं।
ये
SUV
कु
6
कलर
ऑप्शन-
जेट
ब्लैक,
डेसैट
सिल्वर,
इन्फिनिटी
ब्लांक,
क्रिमसन
रेड,
जेनिथ
ग्रे
और
अर्बन
मिंट
में
उपलब्ध
होगी।
VF6
का
इंटीरियर
मिनिमलिस्टिक
और
टेक्नोलॉजी
ओरिएंटेड
होने
वाला
है।
इसमें
12.9-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
हेड-अप
डिस्प्ले
(HUD),
पैनोरमिक
ग्लास
रूफ,
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
डुअल-जोन
क्लाइमेट
कंट्रोल
और
360-डिग्री
कैमरा
शामिल
हैं।
केबिन
में
सॉफ्ट-टच
मैटेरियल
और
सिल्वर
इन्सर्ट्स
के
साथ
ऑल-ब्लैक
या
डुअल-टोन
(मोका
ब्राउन
और
ब्लैक)
थीम
दी
गई
है।
सेफ्टी
के
लिए
इसमें
लेवल-2
ADAS,
7
एयरबैग्स,
ABS
और
TPMS
जैसे
फीचर्स
हैं।
इसका
बूट
स्पेस
423
लीटर
है।
बैटरी,
मोटर
और
रेंज
वीएफ6
में
59.6
kWh
की
बैटरी
और
फ्रंट-एक्सल
माउंटेड
इलेक्ट्रिक
मोटर
है,
जो
204
bhp
की
पावर
और
310
Nm
का
टॉर्क
जनरेट
करती
है।
यह
फ्रंट-व्हील-ड्राइव
सेटअप
के
साथ
आती
है
और
WLTP
के
अनुसार
480
किमी
तक
की
रेंज
प्रदान
करती
है।
यह
दो
वेरिएंट
ऑप्शन-
अर्थ
और
विंड
में
उपलब्ध
होगी।
साथ
ही
ये
लेवल-2
AC
और
लेवल-3
DC
फास्ट
चार्जिंग
को
सपोर्ट
करती
है।
VinFast
VF7:
डिजाइन
और
इंटीरियर
विनफास्ट
वीएफ7
एक
मिड-साइज
प्रीमियम
इलेक्ट्रिक
SUV
है,
जिसकी
लंबाई
4,545
मिमी,
चौड़ाई
1,890
मिमी
और
ऊंचाई
1,636
मिमी
है।
इसका
व्हीलबेस
2,840
मिमी
है,
जो
इसे
विशाल
इंटीरियर
देता
है।
इसका
डिजाइन
बोल्ड
और
फ्यूचरिस्टिक
है,
जिसमें
LED
हेडलैंप्स,
V
शेप्ड
LED
DRLs,
फ्लश
डोर
हैंडल्स,
19-इंच
(इको)
या
20-इंच
(प्लस)
अलॉय
व्हील्स
और
कनेक्टेड
LED
टेललाइट्स
शामिल
हैं।
VF7
को
कुल
6
कलर
ऑप्शन
में
खरीदा
जा
सकेगा।
VF7
का
इंटीरियर
डुअल-टोन
(मोका
ब्राउन
और
ब्लैक)
थीम
के
साथ
आता
है।
इको
वेरिएंट
में
12.9-इंच
और
प्लस
वेरिएंट
में
15-इंच
टचस्क्रीन
दी
गई
है।
अन्य
फीचर्स
में
HUD,
पैनोरमिक
सनरूफ,
360-डिग्री
कैमरा,
8
एयरबैग्स,
लेवल-2
ADAS,
वायरलेस
चार्जिंग
और
वीगन
लेदर
अपहोल्स्ट्री
शामिल
हैं।
इसका
बूट
स्पेस
537
लीटर
है।
बैटरी,
मोटर
और
रेंज
VF7
में
70.8
kWh
की
बैटरी
है,
जो
सिंगल-मोटर
(204
bhp,
310
Nm)
और
डुअल-मोटर
(354
bhp,
500
Nm)
कॉन्फिगरेशन
के
साथ
आती
है।
सिंगल
मोटर
वेरिएंट
फ्रंट-व्हील-ड्राइव
है
और
450
किमी
की
रेंज
देता
है,
जबकि
डुअल
मोटर
AWD
वेरिएंट
431
किमी
की
रेंज
प्रदान
करता
है।
डुअल-मोटर
वेरिएंट
0-100
किमी/घंटा
5.8
सेकंड
में
पहुंचता
है।
ये
11
kW
AC
चार्जर
और
DC
फास्ट
चार्जर
(10-70%
तक
55
मिनट)
को
सपोर्ट
करता
है।
English summary
Vinfast vf6 and vf7 to launch tomorrow check expected design interior features battery motor range
Story first published: Friday, September 5, 2025, 18:28 [IST]