Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Vinfast
VF6
vs
MG
Windsor
EV:
इलेक्ट्रिक
कार
मार्केट
में
Vinfast
और
MG
Motor
दो
नए
प्लेयर
हैं।
विनफास्ट
ने
हाल
ही
में
एंट्री
करते
हुए
इंडियन
मार्केट
में
अपनी
पहली
एंट्री
लेवल
ईवी
Vinfast
VF6
लॉन्च
की
है।
इसका
मुकाबला
MG
Windsor
EV
से
है।
आइए,
दोनों
इलेक्ट्रिक
कारों
की
कीमत,
डिजाइन,
इंटीरियर,
फीचर्स,
बैटरी,
मोटर
और
रेंज
के
बारे
में
जानते
हैं।
कीमत
विनफास्ट
VF6
की
एक्स-शोरूम
कीमत
₹16.49
लाख
से
शुरू
होती
है
और
टॉप
वेरिएंट
के
लिए
₹18.29
लाख
तक
जाती
है।
इसके
वेरिएंट्स
में
अर्थ,
विंड
और
विंड
इन्फिनिटी
शामिल
हैं।
वहीं,
एमजी
विंडसर
EV
की
शुरुआती
कीमत
₹13.99
लाख
से
₹17.49
लाख
तक
है,
जबकि
इसका
प्रो
वर्जन
₹17.24
लाख
से
शुरू
होता
है।
डिजाइन
डिजाइन
के
मामले
में
दोनों
ही
मॉडर्न
और
आकर्षक
हैं,
लेकिन
डायमेंशन
में
अंतर
है।
विनफास्ट
VF6
की
लंबाई
4238-4241
mm,
चौड़ाई
1820-1834
mm,
ऊंचाई
1594-1615
mm,
व्हीलबेस
2730
mm
और
ग्राउंड
क्लीयरेंस
190
mm
है।
इसका
बूट
स्पेस
423
लीटर
है।
एक्सटीरियर
में
LED
DRLs,
LED
टेललाइट्स,
पैनोरमिक
सनरूफ,
फ्लश
डोर
हैंडल्स,
18-इंच
अलॉय
व्हील्स
और
शार्क
फिन
एंटीना
शामिल
हैं।
कलर
ऑप्शन
में
क्रिमसन
रेड,
जेनिथ
ग्रे,
अर्बन
मिंट
जैसे
रंग
शामिल
हैं।
एमजी
विंडसर
EV
बड़ी
है।
इसकी
लंबाई
4295
mm,
चौड़ाई
2126
mm,
ऊंचाई
1677
mm,
व्हीलबेस
2700
mm,
ग्राउंड
क्लीयरेंस
186
mm
और
बूट
स्पेस
579
लीटर
है।
एक्सटीरियर
में
LED
हेडलैंप्स,
LED
फॉग
लैंप्स,
पैनोरमिक
सनरूफ,
इल्यूमिनेटेड
फ्रंट
लोगो,
18-इंच
अलॉय
व्हील्स
और
क्रोम
फिनिश
शामिल
हैं।
रंग
जैसे
पर्ल
व्हाइट,
टर्क्वॉइज
ग्रीन,
ऑरोरा
सिल्वर
आदि
उपलब्ध
हैं।
इंटीरियर
केबिन
की
बात
करें,
तो
VF6
लग्जरी
का
एहसास
देती
है।
इसमें
लेदर
अपहोल्स्ट्री,
लेदर
रैप्ड
स्टीयरिंग,
डिजिटल
क्लस्टर,
एडजस्टेबल
हेडरेस्ट्स,
60:40
स्प्लिट
रियर
सीट्स
और
रियर
सेंटर
आर्मरेस्ट
हैं।
स्पेस
5
लोगों
के
लिए
पर्याप्त
है,
लेकिन
बूट
छोटा
है।
एमजी
विंडसर
EV
का
इंटीरियर
अधिक
प्रीमियम
है।
इसमें
लेदरेट
अपहोल्स्ट्री,
गोल्ड
इंटीरियर
हाइलाइट्स,
8.8-इंच
डिजिटल
क्लस्टर,
256
कलर
एम्बिएंट
लाइटिंग,
मल्टी-लेवल
रिक्लाइनिंग
रियर
सीट्स,
6-वे
पावर
एडजस्टेबल
ड्राइवर
सीट
और
रियर
आर्मरेस्ट
शामिल
हैं।
ये
अधिक
स्पेस
प्रदान
करती
है,
खासकर
रियर
पैसेंजर्स
के
लिए
और
फैमिली
ट्रिप्स
के
लिए
परफेक्ट
है।
फीचर्स
दोनों
में
एडवांस्ड
फीचर्स
हैं।
VF6
में
12.9-इंच
टचस्क्रीन,
ब्लूटूथ,
एंड्रॉइड
ऑटो/एपल
कारप्ले,
8
स्पीकर्स,
वायरलेस
चार्जिंग,
लेवल-2
ADAS
(फॉरवर्ड
कोलिजन
वार्निंग,
लेन
कीप
असिस्ट),
7
एयरबैग्स,
TPMS,
360-डिग्री
कैमरा,
हिल
असिस्ट
और
V2L
कैपेबिलिटी
शामिल
हैं।
विंडसर
ईवी
में
15.6-इंच
टचस्क्रीन,
वायरलेस
चार्जिंग,
जियोसावन
ऐप,
हिंग्लिश
वॉयस
कमांड्स,
4
स्पीकर्स
+
4
ट्वीटर्स
+
सबवूफर,
6
एयरबैग्स,
ADAS,
360-कैमरा,
हिल
डिसेंट
कंट्रोल,
V2L
और
कनेक्टेड
कार
टेक्नोलॉजी
है।
विंडसर
EV
का
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
अधिक
यूजर-फ्रेंडली
है,
जबकि
VF6
में
HUD
और
अधिक
एयरबैग्स
हैं।
बैटरी,
मोटर
और
रेंज
विनफास्ट
VF6
में
59.6
kWh
बैटरी
है,
जो
सिंगल
मोटर
सेटअप
के
साथ
आती
है।
पावर
174-204
hp
और
टॉर्क
250-310
Nm
है।
क्लेम्ड
रेंज
463-480
km
(WLTP/ARAI)
है,
जो
वेरिएंट
पर
निर्भर
करता
है।
0-100
kmph
में
8.89
सेकंड
लगते
हैं।
एमजी
विंडसर
EV
स्टैंडर्ड
में
38
kWh
बैटरी
के
साथ
136
hp
पावर
और
200
Nm
टॉर्क
देती
है,
रेंज
332
km
है।
प्रो
वर्जन
में
52.9
kWh
बैटरी
है।
मोटर
वही
है,
लेकिन
रेंज
449-460
km
तक
है।
VF6
की
बैटरी
बड़ी
है,
लेकिन
विंडसर
EV
प्रो
की
रेंज
समान
है।
चार्जिंग
में
VF6
10-70%
तक
25
मिनट
में,
जबकि
विंडसर
ईवी
0-80%
प्रतिशत
46
मिनट
में
पूरा
करती
है।
English summary
Vinfast vf6 vs mg windsor ev price design interio features battery motor and range details
Story first published: Friday, September 19, 2025, 19:00 [IST]