भारतीय बाजार में साउथ कोरिया की कंपनी KIA MOTERS धमाल मचा रही है। KIA MOTERS ने हाल ही में किआ कैरेंस को अपडेटेड कर मॉडल को लॉन्च किया है।
यह अब पहले से ज्यादा दमदार फीचर्स और बेहतर डिजाइन के साथ में आती है। बहुत से ग्राहकों का यहां मानना है कि यह CAR मिनी फॉर्च्यूनर जैसी लगती है।
कंपनी ने एमपीवी कैरेंस का नया मॉडल लॉन्च किया है जिसमे डिज़ाइन और फीचर्स को अपडेट कर दिया गया है, जिससे लोगों की पसंदीदा गाड़ी बन गई है।
किया केरेंस का लुक्स काफी यूनीक हैं और इसकी रोड प्रजेंस काफी शानदार है। साथ ही इसकी केबिन में काफी प्रैक्टिकल एलिमेंट्स मौजूद है।
यह कार 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन के साथ में आती है। इसमें टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शंस मिलता है और दोनों इंजन के साथ में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है।
अब बात करें इसके इंटीरियर की तो इसमें टैकोमीटर और लैदर स्टीयरिंग व्हील, लैदर व्रैप गियर-शिफ्ट सलेक्टर, ग्लोव कम्पार्टमेंट और यह डिजिटल क्लस्टर में आती है जिसका साइज 10.25 inch है और इसके अपहोल्स्ट्री लैदरेट में ही आते है।